सेल्समैंन से छीने 13 हजार जान से मारने की धमकी देकर भागे, रिपोर्ट दर्ज
माधौगढ़ (जालौन)। कैलिया थानांतर्गत सैल्समैंन के साथ दो युवकों ने धमकाते हुए 13 हजार रुपये छीनकर व मोटरसाइकिल की चाबी लेकर उसे जान से मारने की धमकी की बारदात को अंजाम दिया है उपरोक्त घटना को लेकर सेल्समैंन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जसमंत सिंह पुत्र रामकिशुन निवासी ग्राम सलैया बुजुर्ग ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहाकि पीपरी कल तिराहे पर अंग्रेजी दुकान पर सेल्समेन का काम करता है रात्रि करीब 9 :15 बजे दुकान बंद कर घर जाने के लिए मोटरसाईकिल उठा रहा था तभी तेजी से ब्रजा कार up 93 BV 9465 पास आकर रुकी जिसमें सवार आशीष गुर्जर पुत्र लाल बहादुर निवासी समथर एवं किन्नू पुत्र कल्लू गुर्जर लुहारी बाद विवाद गाली गलौज व मारपीट करने लगे एवं उक्त लोगों ने जेव से 13000 रुपये व मोबाइल व मोटरसाईकिल की चाबी छीन ली विरोध करने व शोर मचाने पर उक्त जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये। उक्त के साथ हुई बारदात की घटना को लेकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें