संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

23 क्वार्टर के साथ एक युवक गिरफ्तार

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। 23 क्वार्टर अवैध शराब के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा है। जिसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय रविवार की रात बुंदेखंड एक्सप्रेस वे के नजदीक गश्त कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति उन्हें आता दिखा। उसे रोककर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो पुलिस ने उसके पास से 23 क्वार्टर अवैध शराब के बरामद किए। पुलिस की पूछतांछ में आरोपी हरपाल निवासी ग्राम लहचूरा ने बताया कि वह शराब बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जवारे की मिट्टी लेने गई महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। जवारे के लिए मिट्टी लेने आई महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला घायल हो गई। राहगीरों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तुलसीनगर निवासी रीमा गुप्ता पत्नी राजेश कुमार अकोढ़ी दुबे के पास से जवारे के लिए मिट्टी लेने के लिए आई थीं। मिट्टी लेकर वह अकोढ़ी दुबे श्रमदान के पास खड़े होकर किसी वाहन का इंतजार कर रही थीं। तभी अचानक से जालौन की ओर से तेज रफ्तार बाइक लेकर आ रहे चालक ने अनियंत्रित होकर रीमा को टक्कर मार दी। जिसमें रीना घायल हो गई। मौके से निकल रहे राहगीरों ने महिला को सीएचसी पहुंचाया।

ब्लाक में सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र तथा किटे देकर किया गया सम्मानित

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सफाई स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता को लेकर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी मेहनत से अपने काम को अंजाम देते हैं। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। उनके इस कार्य में जोखिम भी रहता है। ऐसे में कार्य के दौरान उनकी सुरक्षा पर भी ध्यान देना जरूरी है। कहा कि वह सुरक्षा किट को पहनकर अपने कार्य को जिम्मेदारी से अंजाम दें। कार्य के दौरान सुरक्षा किट का उपयोग भी करें। कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों सुरक्षा किट में वर्दी, जूता, ग्लब्स, मास्क व हैलमेट वितरित किए गए। सहायक विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कहीं भी नाली-नालों, सड़कों पर जल का ठहराव ना होने दें। नियमित अपने कार्यक्षेत्र में पहुंचकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। साथ ही उन्होंने ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामीणों से कूड़ा कचरा सड़क पर इधर, उधर न फेंकने और निर्धारित स्थान पर ही कचरे को डालने की अपील की। इस दौरान डॉ. रणधीर निरंजन व डॉ. रेनू पांडेय की टीम ने...

सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय गूढा में स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित

चित्र
  फोटो---भाषण प्रतियोगिता  जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट 0-आत्म निर्भर भारत बिषय पर  भाषण प्रतियोगिता  जालौन। सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय, गूढा न्यामतपुर में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत सिर्फ एक स्लोगन नहीं है। बल्कि आत्मनिर्भर बनकर आप अपने जीवन को भी संवार सकते हैं। आत्मनिर्भर बनकर जीवन की कठिनाइयों से भी बचा जा सकता है। छात्रा अपर्णा तिवारी ने कहा कि आत्मनिर्भरता जीवन की बहुमूल्य पूंजी है। जिसके बारे में हम अपनी व अपने देश की अर्थव्यवस्था में सुधार ला सकते हैं। डॉ. सचिन अवस्थी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का उद्देश्य देश व उसके नागरिकों को हर तरह से स्वावलंबी बनाना है। उन्होंनें आत्मनिर्भर भारत के पांच स्तंभ अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा, प्रणाली, जीवंत जनसांख्यिकी और मांग के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा कविता दीक्षित, प्रिंस, सोना, कृष्णपाल सिंह ने भी उपस्थितजनों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरि...

नेशनल हाइवे पर तेज गति से आ रहे टैंकर ने बाइक में मारी टक्कर, युवक घायल

चित्र
फोटो- दुर्घटना में घायल  हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। बीती रात जोल्हूपुर से कालपी की ओर जा रहे बाइक सवार क़ो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू टैंकर चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक में सवार एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को सीएचसी कालपी में भर्ती कराया गया। जहां से मेडिकल कालेज उरई के लिए रिफर कर दिया जानकारी के मुताबिक रविवार शाम 7 बजे राजेश उर्फ रज्जू प्रजापति (45वर्ष) पुत्र भूरे निवासी ग्राम मगरौल अपने दो साथियों के साथ जोल्हूपुर मोड़ ढाबे में खाना खाने जा रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग में चौरासी गुम्बद के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर नम्बर  यू पी 78 एच टी 2249 के ड्राइवर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक में सवार रज्जू उछल कर दूर जा गिरा। तभी ज्ञानभारती चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई  और ट्रक चालक को पकड़ कर कोतवाली कालपी पुलिस के हवाले किया गया। एन एच ए आई की एम्बूलैंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी लाया गया, जहां पर ड्यूटी में उपस्थित डा. शेख शहरयार ने प्रथम उपचार किया। घायल की हालत खराब होते देख मेडिक...

दो वर्षीय मासूम बच्चे की गढ्डे में भरे पानी में डूबने से हुई मौत

चित्र
फोटो-मासूम बच्चा हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। तहसील कालपी के एक ग्राम में घर के पास गढ्डे में भरे पानी में मासूम बच्चे के डूवने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा है वही घर मे परिजनों का रो,रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार ग्राम जोल्हूपुर निवासी रामनरेश का दो वर्षीय मासूम बच्चा गुपाल जी सोमवार को सुवह खेलते,खेलते घर के बाहर बने गढ्डे में भरे पानी में चला गया तथा डूब गया। घर के लोग उसको ढूंढ रहे थे उसी दौरान गढ्डे में भरे पानी में उसका हाथ दिखाई दिया उसे बाहर निकाला तथा सामुदायिक स्वास्थ्य कालपी लाये डाक्टरों ने उसे चैक कर मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर अस्पताल आयी तथा बच्चे का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे उरई भेजा है वही परिवार बालों का रो, रो कर बुरा हाल है। 

आत्मनिर्भर भारत' विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिता

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। सेठ बद्री प्रसाद स्मृति महाविद्यालय में सोमवार को आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रतिभागी  छात्र छात्राओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत कर अपनी मेधा का शानदार प्रदर्शन किया।  छात्रा राखी अग्रवाल, शिवानी राठौर ने कहा कि देश के प्रत्येक युवा को स्वरोजगार से जुड़ना चाहिए ताकि युवा अपने पैरों पर खड़ा हो सके और परिवार की मदद कर सके। इसके लिए सभी को अपने आसपास रहने वाले लोगों को प्रेरित करना होगा तभी आत्मनिर्भर भारत का पीएम का सपना साकार हो सकेगा। इस मौके पर महाविद्यालय के कॉर्डिनेटर कन्हैया नीखर और प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि पढाई के साथ साथ स्वरोजगार अवश्य करना चाहिए जिससे विकास में निरंतरता का अभाव न आ सके। संचालन प्रदीप सिंह ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

दो माह से बंद पड़ा सलैया-दबोह मार्ग शुरू कराने की मांग एसडीएम से

चित्र
फोटो परिचय-एसडीएम को ज्ञापन देने जाते ग्रामीण  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले सलैया बुजुर्ग से दबोह मार्ग पर बने पुल के नजदीक पिछले करीब दो माह से सड़क कटी पड़ी है जिससे यूपी-एमपी के बीच आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। सड़क कटने के कुछ दिनों बाद हजारों क्षेत्रीय ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए तमाम जनप्रतिनिधियों से लेकर आला अधिकारियों ने मौका मुआयना कर जल्द ही सड़क दुरुस्त कराकर आवागमन चालू कराए जाने की बातें तो कहीं लेकिन अभी तक धरातल पर कुछ नहीं हो सका है जिससे अब ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। सोमवार को ग्राम सलैया बुजुर्ग के तमाम ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम ज्योति सिंह को शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहा कि कटी पड़ी सड़क का निर्माण कार्य न होने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। बीमार होने पर अस्पताल और कृषि कार्य हेतु खेतों से लेकर गृहस्थी का सामान खरीदने के लिए बाजार नहीं आ जा पा रहे हैं। उक्त ग्रामीणों ने कटी सड़क का निर्माण कार्यरत शीघ्र ही कराए जाने की मांग एसडीएम से की है। इस दौरा...

13 लाख वसूले बिजली विभाग ने, दो सैकड़ा कनेक्शन काटे

चित्र
  फोटो परिचय-वसूली अभियान चलाते बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। कम राजस्व प्राप्त होने से चिंतित बिजली विभाग ने वसूली अभियान चला कर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। बिलों का भुगतान नहीं करने वाले बकाएदारों के कनेक्शन भी धड़ाधड़ काटे जा रहे हैं। विभाग की इस कार्यवाही से बकाएदारों में हड़कंप की स्थिति है। सोमवार को वसूली अभियान में करीब 13 लाख रुपये राजस्व वसूला गया जबकि दो सैकड़ा से अधिक कनेक्शन काटे गए।  एसई ओमप्रकाश और एक्सईएन जितेंद्रनाथ के निर्देशन में सोमवार को एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य के नेतृत्व में अवर अभियंता द्वय अंकित साहनी, अमन पांडे ने विभागीय कर्मियों के साथ मिलकर कोंच नगर के अलावा नदीगांव और कैलिया क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में दस्तक दी और वसूली अभियान चलाया। एसडीओ ने बकाएदार उपभोक्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने बिलों का भुगतान प्रत्येक माह करें और जिनका भुगतान शेष है वह शीघ्र ही जमा करा दें अन्यथा उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इस दौरान आतिफ, वीरेंद्र, सूरज सहित रिंकू, धीरज, गब्बर, प्रदीप, अरविंद, राज...

चोरी के माल सहित चार को दबोचा पुलिस ने

चित्र
फोटो परिचय-चोरी की गई मसूर के साथ पकड़े गए चोर कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। 25 सितंबर की रात गल्ला मंडी में व्यापार कार्य करने वाले एक व्यापारी के गोदाम के ताले चटका कर 6 बोरी मसूर चोरी कर लिए जाने की घटना का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने माल सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी की इस घटना को लेकर गल्ला व्यापारी पुनीत पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी प्रताप नगर ने कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिलाष मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नितीश कुमार व भीष्मपाल सिंह सहित कांस्टेबल भूपेंद्र पाल, आनंद तिवारी, रामू गुर्जर ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की शाम पंचानन चौराहा कोंच से रवींद्र राठौर निवासी जवाहर नगर, आशीष राठौर निवासी सलैया थाना दबोह, रामकुमार कुशवाहा निवासी तिलक नगर और देवेंद्र गुप्ता निवासी दबोह को गिरफ्तार कर लिया। उक्त लोगों के पास से पुलिस ने चोरी की गई मसूर भी बरामद कर ली है। पुलिस ने बताया कि यहां से चोरी कर उक्त लोग माल को सीमावर्ती मध्यप्रदेश में बेचने के लिए ले जा रहे

कोंच तहसील में 78 स्थानों पर विराजेंगी दुर्गा प्रतिमाएं, सजने लगे पंडाल

चित्र
फोटो परिचय-दुर्गा प्रतिमाओं को संवारने में लगा मूर्तिकार का परिवार  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * दुर्गा प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं मूर्तिकार * रामकृष्ण के घर में तीन पीढ़ियों से बनाई जा रहीं हैं देवी प्रतिमाएं * कोतवाली क्षेत्र में 54 नदीगांव थाना क्षेत्र में 10 व कैलिया थाना क्षेत्र में 14 स्थानों पर विराजेंगी प्रतिमाएं कोंच। दो दिन बाद 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र महोत्सव को लेकर विभिन्न स्तरों पर तैयारियां चल रही हैं। तहसील क्षेत्र में 78 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाएं विराजमान कराईं जाएंगी। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिलाष मिश्रा ने बताया कि कोंच नगर सहित कोतवाली क्षेत्र से जुड़े गांवों में 54 स्थानों पर देवी प्रतिमाओं को पंडालों में विराजमान किए जाने की अभी तक सूचना उन्हें प्राप्त हुई है। थानाध्यक्ष नदीगांव दिव्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि कस्बा सहित थाना क्षेत्र के गांवों में कुल मिलाकर 10 स्थानों पर देवी प्रतिमाएं रखी जाएंगी, वहीं कैलिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार के मुताबिक थाना क्षेत्र में कुल 14 स्थानों पर प्रतिमाएं रखने की सूचना प्राप्त ह...

प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा, महिलाओं ने सजाया बाजार

चित्र
फोटो परिचय-अग्रसेन जयंती महोत्सव में प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने सजाया बाजार कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। महाराजा अग्रसेन की जयंती के अवसर पर आयोजित अग्रसेन महोत्सव के अंतर्गत पहले दिन देर शाम तक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महिलाओं ने अग्रसेन बाजार में अपने अपने स्टॉल लगाकर दुकानदारी की। जयप्रकाश नगर स्थित अग्रवाल भवन में अग्रसेन महोत्सव का शुभारंभ बीसा अग्रवाल समिति के अध्यक्ष मनीष भदौरिया एवं मंत्री अवधेश इकड़या ने फीता काटकर किया। अग्रसेन बाजार में महिलाओं द्वारा सजाई गई विभिन्न सामानों की दुकानों से स्वजातीय लोगों ने खरीदारी की। अग्रसेन बाजार में मनीषा अग्रवाल, राखी अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, दीक्षा अग्रवाल एवं रचना अग्रवाल आदि ने अपने अपने स्टॉल सजाए। कलर पानी कलेक्शन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने मुंह में गिलास दबाकर हाथ लगाए बिना एक टब से दूसरे टब में पानी डालकर अपनी प्रतिभा दिखाई जिसमें सात से दस आयु वर्ग के समूह में रिया, परी, अभि, एंजल, रुद्रांश, सृष्टि, मिष्टी आदि ने प्रतिभाग किया। ग्यार...

डीएम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जीआईसी में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र -छात्राओं द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों का किया गया उत्साहवर्ध

चित्र
उरई(जालौन)। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज उरई में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र/छात्राओं द्वारा थ्री आर मॉडल आधारित रिड्यूज-रियूज-रिसाईकिल (वेस्ट-टू-आर्ट) बेकार पड़ी सामग्रियों और वस्तुओं को कलात्मक रचनाओं के माध्यम से उन्हें पुनः उपयोग किया जिसकी प्रदर्शिनी का जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बच्चों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शिनी का अवलोकन कर छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा के अन्तर्गत बच्चों ने वेस्ट-टू-आर्ट के अन्तर्गत वेस्टेज प्लास्टिक सहित अन्य अजैविक अपशिष्टों से विभिन्न प्रकार की छात्र/छात्राओं ने मॉडल तैयार किया गया है बहुत ही सराहनी है। उन्होंने कहा कि अपने जनपद के होनहार छात्र/छात्रायें ऐसे ही मॉडल तैयार करें, जिससे आने वाले समय में किये गये आविष्कारों से समाज को लाभान्वित कराया जा सके तथा इनका बेहतर प्रयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि वेस्ट-टू-आर्ट की अवधारणा में पर्यावरण जागरूकता और रचनात्मकता दोनों को बढावा देते हुए छात्र/छात्राओं ने बेकार पड़ी सामग्रि...

आयुक्त एवं डीएम के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा नवीन गल्ला मण्डी में चाइनीज लहसुन की बिक्री पर रोक लगाने हेतु पांच सैम्फिल भर कर जांच हेतु भेजे गए प्रयोगशाला

चित्र
उरई (जालौन)। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उ०प्र० व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार चाइनीज लहसुन के बिक्री की रोकथाम हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद विभाग द्वारा आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ की उपलब्धता हेतु नवीन मण्डी कालपी रोड़ उरई / जालौन मण्डी में अभियान चलाकर खाद्य कारोबारकर्ताओं एवं आढ़तियों के प्रतिष्ठानों के संघन निरीक्षण करते हुये खाद्य कारोबारकर्ता श्री मो० आरिफ, मो० ख्वाजा, पवन सिंह, मो० राशिद, कल्लू रहीस के प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थ लहसुन के कुल 5 नमूनें संग्रहित कर जॉच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। जाँच परिणाम प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। निरीक्षण दौरान किसी भी प्रतिष्ठान पर चाइनीज लहसुन  बिक्री हेतु नहीं पाया गया। खाद्य कारोबारकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वह चाइनीज लहसुन का भण्डारण / बिक्री न करें। टीम में डॉ० जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेम कुमार त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार संखवार, सुन...

डीएम-एसपी द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना एवं वार्षिक कार्ययोजना के संचालन हेतु जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं समन्वयन समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ने सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना/वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2025-26 के निर्माण एवं गतिविधियों के संचालन हेतु जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं समन्वयन समिति की बैठक कलेक्ट्रैट  सभागर में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास योजना वार्षिक  कार्ययोजना वर्ष 2025-26 के निर्माण एव ंगतिविधियों के संचालन एवं 9 थीम व 29 विषय से सम्बन्धित विभाग बैठक कर ग्राम पंचायत विकास योजना पर बल दिया जाए। उन्होने कहा कि समस्त ग्राम पंचायतों में अपना प्रजातंत्र हो, उनके पास पूरी सत्ता और ताकत हो यह तभी सम्भव होगा जब हर गांव अपने पैरो पर खडा हो, अपनी जरूरतों/आवश्यकताओं का आकलंन स्वयं करे। यह एक ऐसे समाज की संकल्पना है जो पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर हो तभी देश में सच्चे अर्थो में ग्राम स्वराज की परिकल्पना सार्थक होगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी गांव के विकास और बुनियादी ढाचें के निर्माण की एक वार्षिक योजना है, जिसे पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्रामवासी तथा ग्राम स्तरीय कर्...

परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 6 परिवारों में हुआ आपसी सहमति पर समझौता

चित्र
उरई(जालौन)। महिला परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा द्वारा वैचारिक मतभेद की वजह से टूटने वाले परिवार के विवादों को निरन्तर सुना जा रहा है इन विवादों में महिला पुलिस अधिकारी व अन्य नामित सदस्यों द्वारा पति/पत्नी एवं अन्य परिजनो के मध्य उपजे विवाद में उनकी काउंसलिगं की गयी। जिसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई-झगड़ा न करने तथा परिवारिक कर्तव्यों का पालन करते हुए खुशी-खुशी साथ रहने की बात कही गयी। आपसी सुलह होने पर दम्पत्ति जोड़ों को एक दूसरे के साथ आपस में सामंजस्य स्थापित कर परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी।

स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में जुटे सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित

चित्र
माधौगढ़ जालौन । स्वच्छता अभियान में अभूतपूर्व योगदान करने के लिए ब्लॉक प्रमुख रामपुरा एवं खंड विकास अधिकारी ने सफाई कर्मियों एवं केयरटेकर महिलाओं का माल्यार्पण व अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। विकासखंड रामपुरा परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता ही सेवा 2024  कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर, खंड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार यादव एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) भारत सिंह ने विकासखंड रामपुरा के समस्त सफाई कर्मियों एवं केयरटेकर महिलाओं को उनके द्वारा की जा रही उत्कृष्ट सेवा के लिए सराहा एवं यह सेवा और अच्छे ढंग से करने का आह्वन किया इस अवसर पर समस्त सफाई कर्मियों एवं केयरटेकर महिलाओं का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया एवं अंगवस्त्र प्रदान किये। सम्मान समारोह मे अपने सम्बोधन में ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी स्वच्छता अभियान को देश के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम मानकर कार्य कर रहे हैं । जिलाधिकारी जालौन स्वयं इस कार्यक्रम की मॉनीटरिंग कर रहे हैं क्योंकि स्वच्छता हमें विभिन्न बीमारियों से बचाती है इसलिए हम हमार...

दहेज के लिए उत्पीड़न हत्या के अभियोग में पति सास ससुर गिरफ्तार

चित्र
माधौगढ़ जालौन। नव विवाहिता द्वारा आत्महत्या के मामले में मृतका के पिता से प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने दहेज के लिए हत्या किए जाने का मुकदमा पंजीकृत कर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है । रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम मिर्जापुर जागीर में गत शनिवार को नव विवाहित काजल उम्र 19 वर्ष पत्नी मोहित ने फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली थी । घटना के समय मृतका का पति मोहित गुजरात में मजदूरी पर होना बताया जाता है । उक्त घटना के बाद मृतका काजल के मायके पक्ष के लोगों ने मिर्जापुर जागीर जाकर हंगामा किया एवं दहेज के लिए मारपीट उत्पीड़न व हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए थाना रामपुरा में काजल के पति मोहित पुत्र अनंतराम ,अनंतराम पुत्र काशीराम (ससुर) एवं रजनी देवी पत्नी अनंतराम के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया । मृतका के पिता मगनलाल पुत्र मुरलीधर निवासी भदेख थाना कुठौंद से प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर रामपुरा थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2), 85, 80एवं  3/4 डीपी के तहत अभियुक्त पंजीकृत कर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार कटियार, वरिष्ठ उप निरीक्ष...

पीड़ित ने लगाए लेखपाल पर गंभीर आरोप, विपक्ष की शह पर तोड़ा गया अर्धनिर्मित मकान

चित्र
अधिकारियों ने बताए मनगढ़ंत और झूठे आरोप अवरुद्ध किए गए रास्ते को किया गया साफ़ वीरेंद्र सिंह सेंगर  सेंगनपुर औरैया। औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनऊपुर निवासी आरती देवी और उनके पुत्र दीपेंद्र सिंह ने लेखपाल नीतू राजपूत पर गंभीर आरोप लगाया है। बताते चलें कि जनपद की तहसील अजीतमल क्षेत्र के सेंगनपुर के पास ग्राम धनऊपुर निवासी आरती देवी और उनके पुत्र ने लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लेखपाल ने जबरन बिना किसी मजिस्ट्रेट अधिकारी के हमारे अर्ध निर्मित मकान को गिरवा दिया है। मकान गिराने वाले मेरे गांव के विपक्षी लोग हैं जबकि उन लोगों का इस जगह से कोई लेना-देना नहीं है। आरती देवी ने बताया कि हमारे मकान पर लेखपाल आई और उन्होंने कहा कि आपका घर के व्यक्ति कहां हैं, लेखपाल ने महिला के साथ अभद्र भाषा का व्यवहार भी किया। पीड़ित ने पूछा कि कल शनिवार को दीवाल किसके आदेश पर गिराई जा रही है पीड़ित ने अपने दस्तावेज देखने को कहा लेकिन लेखपाल ने दस्तावेज नहीं देखे और मकान की दीवारों को गिरवा दिया। इस संबंध में तहसीलदार अजीतमल जितेश वर्मा से बात हुई उन्होंने बताया कि यह प्रकरण...

शिक्षक सह साहित्यकार श्री भगवान् दास शर्मा 'प्रशांत' को भव्या फाउंडेशन जयपुर ने इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड - 2024 से किया सम्मानित

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद की प्रतिष्ठित संस्था जन सहयोगी इंटर कालेज इटावा के शिक्षक एवं साहित्यकार एवम् उ.प्र.साहित्य सभा इटावा इकाई के कोषाध्यक्ष श्री भगवान् दास शर्मा 'प्रशांत' को गुलाबी नगरी जयपुर में भव्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड - 2024 से सम्मानित किया गया। बताते चलें कि जयपुर राजस्थान में भव्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस समारोह में साहित्य, समाज सेवा, शिक्षा कला, ज्योतिष, उद्यमी, कृषि फैशन, फिल्म, खेल आदि से जुड़ी हुई कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस सम्मेलन में देश के कई हिस्सों से प्रतिभाशाली हस्तियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम मे निशक्तजन, कैंसर पीड़ित  ऑटिज्म वॉरियर, बाल बसेरा गृह के बच्चों ने नृत्य, गायन, वादन, योग, नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुत की गई । बाल बसेरा वात्सल्य गृह दिल्ली के बच्चों की नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति को सबने खूब सराहा। सभी बच्चों को स्कूल बैग, टिफिन बॉक्स सहित किट देकर सम्मानित किया गया। भव्या फाउंडेशन की निदेशक डॉ. निशा माथुर ने देश के कोन...

भाकियू महासचिव के खेत से मोनोब्लॉक चोरी

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। भाकियू तहसील महासचिव के पचीपुरा स्थित खेत में बनी कोठी की दीवार फोड़कर चोर करीब 60 हजार रुपये कीमत का मोनोब्लॉक चोरी कर ले गए। शिकायत पर पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल की।  जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचीपुरा निवासी भाकियू के तहसील महासचिव डॉ. पीडी निरंजन के पर खेत पर निजी नलकूप में बिजली कनेक्शन है। खेत में ही एक किनारे कोठी बनी हुई है जिसके अंदर साढ़े 7 एचपी की मोटर और पंखा लगे हुए थे। 29/30 सितंबर की रात चोर पानी भरे खेत में घुसकर कोठी तक पहुंचे और दीवार फोड़ दी एवं गेट का लॉक तोड़कर मोटर, पंखा, केबिल आदि सामान चोरी कर ले गए। सुबह पीडी निरंजन ने मौके पर जाकर देखा तब उन्हें घटना का पता चला। उन्होंने भेंड़ चौकी पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। बताया जा रहा है कि चोरी गए सामान का वजन करीब 70 किलोग्राम होगा जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों की संख्या एक से अधिक हो सकती है।

मठ मंदिरों पर जाकर भगवान भूतनाथ की अर्चना की राम और लक्ष्मण ने

चित्र
फोटो परिचय-गश्त नगर भ्रमण पर निकले भगवान राम और लक्ष्मण  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। कोंच रामलीला में रविवार को भगवान राम अपने अनुज लक्ष्मण के साथ गश्त (नगर भ्रमण) पर निकले जिसमें रामकुंड सहित अन्य मठ मंदिरों पर जाकर उन्होंने महादेव भगवान आशुतोष की पूजा अर्चना की। वहीं, नगर वासियों ने भगवान राम और लक्ष्मण के सजीव श्रीविग्रहों का दर्शन लाभ प्राप्त कर उनकी आरती उतारी। सत्रह दशक पुरानी कोंच रामलीला का एक प्रमुख आयाम भगवान का गश्त पर निकलना भी है। गश्त में भगवान के सजीव श्रीविग्रह रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर जाते हैं जहां द्वार द्वार उनका अभिनंदन व आरती पूजा होती है। गश्त के पीछे अवधारणा यह है कि कोंच की इस सांस्कृतिक विरासत के साथ पूरे नगर का आत्मिक जुड़ाव हो और समस्त नगरवासी इसे अपनी साझा विरासत के तौर पर अंगीकार कर सकें। इसी क्रम में रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन रामकुंड इलाके में गश्त रहा जहां राम और लक्ष्मण ने प्राचीन शिवालय पर भगवान शंकर की पूजा अर्चना की। इसके बाद संतलाल अग्रवाल की बगिया, गल्ला मंडी स्थित शंकर जी के मंदिर पर, मारकंडेयश्वर मंदिर, महाकाले...

बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान में 81 कनैक्सन काटे

चित्र
फोटो--चेकिंग अभियान  जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। बिजली विभाग द्वारा डोर-टू-डोर बकाया वसूली अभियान चलाया गया।जिसमें 81 कनैक्शन काटे गये। शनिवार को शाम के समय चलाया चेकिंग अभियान। अधीक्षण अभियंता ओम प्रकाश द्वारा जालौन नगर मे डोर टू डोर बकाया वाणिज्य संयोजन पर वसूली अभियान शुरु किया गया।जिसमे नगर में लगभग 87 वाणिज्य बकायादारों के संयोजन बिछेदित किए गए जिनके बकाया लगभग 31 लाख थे । अधिशाषी अभियंता महेंद्र नाथ भारती द्वारा बताया गया कि बिना भुगतान किए संयोजन पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा । बिछेदन करने उपरांत 14 लाख रुपए राजस्व वसूली की गई ।इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रामसुधार , अवर अभियंता नवीन कंजोलिया लाइनमैन रमाकांत,सावन सोनी आदि मौजूद रहे ।

चंदुर्रा के पास बीचोंबीच धंसी सड़क, राहगीरों को खतरा

चित्र
फोटो परिचय-ग्राम चंदुर्रा के पास बीचोंबीच धंसी सड़क  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * मंडल मुख्यालय से जोड़ने वाली कोंच-पिंडारी सड़क का है मामला कोंच। लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही आम जनजीवन पर भारी पड़ सकती है। कोंच-पिंडारी सड़क ग्राम चंदुर्रा के पास बीचोंबीच धंसक गई है जिससे राहगीरों को खतरा बन गया है। खासतौर पर रात में सफर करने वालों के लिए यह सड़क हादसों का सबब बन सकती है। तहसील मुख्यालय कोंच को मंडल मुख्यालय झांसी से जोड़ने वाली कोंच-पिंडारी रोड ओवरलोड वाहनों की आवाजाही के चलते पहले ही बुरी तरह ध्वस्त पड़ी है। इस रोड पर ग्राम चंदुर्रा के दो सौ कदम पिंडारी की ओर सड़क बीचोंबीच धंसने से गहरा गड्ढा हो गया जो राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है। इस रोड पर आवाजाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोंच क्षेत्र के लोगों को जब भी झांसी की ओर जाना पड़ता है तो वे इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं। सड़क पर हुआ गड्ढा रात में तो हादसों को दावत दे रहा है। लोकनिर्माण विभाग को चाहिए कि इसे तत्काल दुरुस्त कराएं।

जन चेतना को दिशा दिखाने वाला है पीएम का 'मन की बात कार्यक्रम'-भानु

चित्र
फोटो परिचय-प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम सुनते पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * भाजपाइयों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री ने  कोंच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 114वें संस्करण को पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री ने भाजपाइयों के साथ बैठकर लाइव सुना। रविवार को मालवीय नगर शक्ति केंद्र के बूथ संख्या 495 पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग बैठकर लाइव सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि मन की बात सिर्फ एक लाइव प्रसारण कार्यक्रम नहीं है बल्कि जन चेतना को दिशा दिखाने वाला कार्यक्रम है जो हम सभी को राष्ट्र निर्माण में स्वयं की भागीदारी के लिए प्रेरित करता है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, कैलाश मिश्रा, केबी निरंजन, बाबूराम पाल, राघवेंद्र सिंह, प्रदीप वर्मा, प्रेमनारायण, दीपक मिश्रा, वसीम, रवींद्र रायकवार आदि रहे

सरकारी अस्पताल के गेट नं दो पर गंदगी का अंबार

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। सरकारी अस्पताल के गेट नं 2 कभी नहीं खुलता है इस गेट पर गंदगी आदि रहने से बदबू और संक्रामक रोग पनपने से दुकानदार भयभीत हे उक्त रोड का निरीक्षण कर कर उचित कार्रवाई किये जाने की मांग समाजसेवी ने उपजिलाधिकारी से की। समाजसेवी डांस सोमेंद्र श्रीवास्तव ने उपजिलाधिकारी को एक पत्र देते हुये बताया कि नगर जालौन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवनगर चौराहे पर बना हुआ है उसके दो गेट हैं। नम्बर एक गेट जो मैन रोड देव नगर चौराहे से बाज़ार जाने वाली रोड पर बना हुआ है दूसरा गेट चुर्खी रोड पर बना हुआ है लेकिन अभी तक सिर्फ़ एक नंबर गेट्स को ही तबज्जो दी गई है वहाँ पर रोड की अच्छी व्यवस्था है क्योंकि वहाँ से सभी अधिकारियों को आना जाना होता है लेकिन इसके विपरीत गेट नंबर दो जो की जो चुर्खी रोड पर स्थित है वहाँ की स्थिति बहुत ही दयनीय है वहाँ पर आम तौर पर कोई भी अधिकारी आज तक नहीं गया है वहाँ पर पानी भरा हुआ है रोड नहीं है जिससे मच्छर और संक्रामक रोग फैलने की आशंका रहती है क्योंकि उसी रोड के पास मरीज़ों का वार्ड  बिलकुल ही लगा हुआ जिससे मरीज़ ...

रामलीला के प्रथम दिन नारद मोह, रावण अत्याचार की लीला का मंचन

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन।  नगर की ऐतिहासिक तथा प्राचीन रामलीला महोत्सव के प्रथम दिन नारद मोह तथा रावण अत्याचार की लीला का मंचन बुंदेलखंड के महान कलाकारों द्वारा गोविंदेश्वर रामलीला भवन पर किया गया। लीला का संचालन राजकुमार मिहोना द्वारा किया गया। नगर की प्राचीन तथा ऐतिहासिक रामलीला के प्रथम दिन नारद मोह तथा रावण अत्याचार की लीला का मंचन किया गया, रामलीला के मंचन का प्रथम दृश्य नारद जी की तपस्या से शुरू किया गया नारद जी की तपस्या से इंद्र का सिंहासन डोलने लगा और इंद्र ने नारद जी की तपस्या भंग करने के लिए तमाम उपाय किए ,अंत में कामदेव ने भी नारद की तपस्या से हार मान ली।  नारद को जब पता चला की उसने कामदेव पर विजय प्राप्त कर ली है तो वह इस बात से खुशी होकर अभिमान करने लगे , विष्णु भगवान ने नारद जी को अभिमन  से मुक्त करने के लिए एक लीला रची, जिसमें नारद जी ने क्रोध में जाकर भगवान विष्णु को श्राप दिया। इसके बाद रावण द्वारा साधु संतों पर अत्याचार किया गया उनके रक्त को लेकर एक घड़े में बंद कर जमीन में खोद कर रखा गया । उक्त मंचन में विष्णु की भू...

'प्रतियोगिता का मकसद क्षेत्र के विकास और नवाचार को बढ़ावा देना'

चित्र
फोटो परिचय-सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते अतिथि  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में धंजा के आदित्य अव्वल कोंच। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत नदीगांव विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन एमएसडी मेमोरियल महाविद्यालय तीतरा खलीलपुर में किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी काबिलियत दिखाकर पुरस्कार प्राप्त किए। महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबंधक शिवप्रसाद निरंजन और विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र त्रिपाठी, डॉ. टीआर निरंजन, खंड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह, एसआरजी लोकेश पाल मंचस्थ रहे। प्रतियोगिता में ब्लॉक क्षेत्र के 30 विद्यालयों के करीब एक सैकड़ा बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम चरण में आयोजित की गई लिखित परीक्षा में कुल 25 बालक बालिकाओं का चयन किया गया। जिसके बाद द्वितीय चरण में शामिल इन बच्चों में से टॉप फाइव बच्चों में आदित्य, कमलजीत, दिव्या, निशा और बब्बू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्रमश: स्थान प्राप्त किए जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह प्रतियोगिता क्षेत्र के व...

अयोध्या में राजा दशरथ और कौशल्या के यहां राम रूप अवतरित हुए विष्णु

चित्र
फोटो परिचय-भगवान श्रीहरि को प्रसन्न करने के लिए तप करते मनु और शतरूपा  फोटो परिचय-भगवान ब्रह्मा से वरदान प्राप्त करने के लिए उनकी आराधना करते रावण कुंभकर्ण और विभीषण  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * कोंच की ऐतिहासिक रामलीला में रामजन्म लीला का मनोहारी मंचन किया गया   कोंच। रामलीला रंगमंच पर चल रहे कोंच रामलीला के 172वें महोत्सव में शनिवार रात रामजन्म लीला का मनोहारी मंचन किया गया जिसमें मनु एवं शतरूपा के तप और भगवान विष्णु द्वारा उनको वरदान देने के साथ ही रावण, कुंभकर्ण और विभीषण द्वारा तपस्या से ब्रह्मा को प्रसन्न कर उनसे वरदान प्राप्त करने के प्रसंग दर्शाए गए। मनु और शतरूपा को भगवान विष्णु वरदान देते हैं कि त्रेता में जब वह दशरथ और कौशल्या के रूप में जन्म लेंगे तब वह (विष्णु) उनके पुत्र रूप में अवतरित होंगे। उधर, रावण भगवान ब्रह्मा से अपराजेयता और विभीषण भगवान की भक्ति का वरदान प्राप्त कर लेते हैं जबकि वाग्देवी सरस्वती ने कुंभकर्ण की मति भ्रमित कर उसके मुख से इंद्रासन की बजाए निंद्रासन कहलवा दिया फलस्वरूप मांगे गए वरदान देकर ब्रह्मा जी अंतर्ध्यान हो जा...

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पांच लोगों पर हुई कार्यवाही

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  बेला औरैया। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पांच लोगों पर हुई विधित कार्यवाही।बेला थाना प्रभारी ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया की थाना क्षेत्र के पूर्वा दूजे के जंगल मे कुछ लोग गायों को वाहन में लादने का प्रयास कर रहे थे,तभी वहां अपने पशुओं को चरा रहे चरवाहों ने देखा कि कुछ लोग जबरजस्ती मारते पीटते हुए गायों को वाहन में लादने का प्रयास कर रहे है।तभी इसकी सूचना उन्हों ने पुलिस को दी,पुलिस को इस बात की खबर मिलते ही ,थाना प्रभारी पंकज मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच गए और गायों को लाद रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर व प्रयुक्त वाहन को थाने में लाकर पशु क्रूरता अधिनियम व शांति भंग में चालान काट कर विधित कार्यवाही की। थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया  वाहन में किसी प्रकार की कोई पशु नही था। संदिग्ध स्थिति में खड़ा वाहन गाय समेत थाने लाया गया।

संपूर्ण प्रदेश में हो रही बारिश से किसानों को घटा अधिक मुनाफा कम

चित्र
अपनी फसलों को लेकर किसान चिंतित, दोनों फसलों को हो सकता है नुकसान  वीरेंद्र सिंह सेंगर  पंचनद धाम औरैया। संपूर्ण प्रदेश में एक बार बारिश ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है लगातार 2 दिन से हो रही बारिश से जहां किसानों को मुनाफा कम घाटा अधिक होगा क्योंकि किसानों कीं बाजरे की फ़ैसल खेतों में पकी खड़ी हुई है बारिश के कारण उसमें तरह-तरह के रोग लग सकते हैं जिस कारण फासलें नष्ट हो सकतीं हैं वहीं आगामी तिलहन की फसलों के लिए खेत जो इस समय तैयार पड़े हैं लेकिन श्राद्ध पक्ष तक तिलहन की बाउनी हो जानी चाहिए लेकिन समय को निकलते देख जहां तिलहन की फसलों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है इसलिए हर जगह किसान अपनी फसलों को लेकर बहुत ही चिंतित और परेशान है यदि यही स्थिति रही तो किसान बर्बाद भी हो सकता है। ज्ञात हो कि प्रदेश के ही नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के अति महत्वपूर्ण, धार्मिक, ऐतिहासिक और पौराणिक पांच नदियों के पवित्र महासंगम पंचनद धाम क्षेत्र में प्रतिवर्ष किसानों को बारिश और बाढ़ से हमेशा नुकसान उठाना पड़ रहा है जिससे क्षेत्र के किसान विशेष रूप से आम जनता पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, वह...

तीन गांव के लोगों का जीवन रक्षक बन सकता है विलौंहा महटौली संपर्क मार्ग

चित्र
माधौगढ़, जालौन। प्रतिवर्ष नदियों में आने वाली बाढ़ के पानी से घिरकर आपदा में आ जाने वाले तीन गांव के लिए महटौली बिलौहां संपर्क मार्ग जीवन रक्षा में सहायक हो सकता है। माधौगढ़ तहसील अंतर्गत विकासखंड रामपुरा के पंचनद क्षेत्र में बर्षा काल में पांच नदियों का जल स्तर बढ़ने पर अनेक गांव चारों ओर पानी से घिर जाने के कारण संकटग्रस्त हो जाते हैं जिसमें ग्राम पुरा,महटौली एवं बेरा यह तीन गांव यमुना तट पर होने के कारण चारों ओर पानी से घिर जाते हैं । वर्ष 2019 से 2024 तक चार बार आई बाढ़ में उक्त तीन गांव के लोगों को अपने सिर पर जल प्रलय का संकट मंडराता दिखते ही अपने पालतू पशुओं के गले की रस्सी खोल उन्हे अन्ना छोड़कर अपने घर में जमा पूंजी रुपया जेवर इत्यादि साथ में लेकर बेतहाशा भागने को मजबूर होना पड़ा है , लेकिन विडम्बना यह कि चारों ओर पानी ही पानी भरा होने पर किधर से जाएं कहां जाएं की अनिश्चित एवं अनियंत्रित स्थिति में जंगल के रास्ते ऊंचे टीलों के सहारे यह ग्रामीण सात किमी दूर बिलौहां गांव तक पहुंचने का प्रयास करते हैं लेकिन यह रास्ता भी इतना सहज नही होता है क्योंकि वर्षा ऋतु में चिकनी मिट्टी के ट...

मजदूरी का पैसा मांगने पर की मारपीट

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। मजदूरी के रुपये मांगने पर गाली-गलौज तथा मारपीट किये जाने की शिकायत पीड़ित मजदूर ने कोतवाली में की पुलिस पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया।क्योलारी निवासी रमेश पुत्र परमू बसोर ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने करहिया पुर निवासी वरुण गुर्जर व रोहित गुर्जर के यहाँ मज़दूरी की थी।उन्होंने यह कहा था कि एक दो दिन बाद हम मजदूरी दे देंगे लेकिन उन्होंने मेरी मजदूरी नहीं दी तो हम उनसे अपनी मजदूरी मांगने के लिये जालौन आये वह जालोन में रहते हे इस बात से नाराज होकर वरुण और रोहित नाराज होकर गाली गलौज करने लगे गाली देने से जब हमने उन्हें मना किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट करते हुये जातिसूचक शब्दों के साथ लात जूतों से मारा और धमकी दी कि आइंदा पैसा माँग तो जान से मार देगे। पुलिस पीड़ित की तहरीर लेकर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी

इटहिया में मकान के छज्जे पर गिरी आकाशीय बिजली, विद्युत उपकरण फुंके

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष दिवेदी की रिपोर्ट जालौन। इटहिया गांव में शुक्रवार की रात शनिवार की सुबह अचानक बिजली गिरने से एक मकान का छज्जा गिरा तथा उसमें लगे बिजली के उपकरण फुंके। किसी की भी जनहानि की सूचना प्रकाश में नहीं आई। इटहिया गांव में एक के बाद एक घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं। शुक्रवार की रात शनिवार की सुबह तकरीबन 4:00 बजे जितेंद्र दोहरे पुत्र रमजू के मकान के ऊपर छज्जे पर आकाशीय बिजली गिरी, गनीमत यह रही की कोई भी उसे छज्जे के आसपास नहीं था जिससे कोई भी जनहानि की सूचना प्रकाश में नहीं आई। लेकिन छज्जा बिजली के गिरने से टूट गया घर की दीवारों में दरार आ गई तथा घर में लगे बिजली के उपकरण कूलर पंखा प्रेस आदि फुंक जाने से तकरीबन 25 हजार रुपये की हानि का अनुमान है। पीड़ित जितेंद्र ने देवी आपदा के तहत आर्थिक मदद दिलाई जाने की मांग की।

इटहिया गांव में धरती फटी, जमीन में हुआ 10-15फीट गहरा गड्ढा

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। शनिवार की रात में अचानक ग्राम पंचायत विरहरा के इटहिया गांव में जमीन में 10 से 15 फीट गहरा गड्ढा हुआ लेकिन किसी के भी जनहानि की सूचना नहीं है, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस तथा प्रशासन को दी‌। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची ग्राम पंचायत सचिव ने उक्त स्थान पर जाली लगवा कर सुरक्षित किया जिससे उक्त गड्डे में कोई गिर कर हताहत ना हो जाए। ग्राम पंचायत बिरहरा के गांव इटहिया में शनिवार की रात में अचानक धरती में गहरा गड्ढा होने से लोग अचंभित हैं। ग्राम पंचायत बिरहरा इटहिया के प्रधान नारायण दास ने सूचना देते हुए बताया कि यह घटना मलखान पाल के दरवाजे के सामने शनिवार की रात में अचानक हुई है जो 10 से 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। वहीं ग्रामीण मलखान पाल ने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को शाम से बारिश शुरू हो गई थी वह सब काम निपटाकर जानवर आदि को बांधकर अपने घर के अंदर लेट गया लेकिन जब सुबह जागा तो देखा उसके दरवाजे के सामने गहरा गड्ढा है जिसकी सूचना मिलते ही पूरा गांव इस दृश्य को देखने के लिए उमड़ पड़ा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलि...

डीएम-एसपी द्वारा रेलवे स्टेशन उरई सभागार में रेलवे लाइन की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने हेतु जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने रेलवे स्टेशन उरई सभागार में रेलवे लाइन की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जीआरपी एवं आरपीएफ के अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश। रेल दुर्घटनाओं में बढ़ती साजिशों को देखते हुए स्टेशन रेलवे लाइन की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जीआरपी एवं आरपीएफ के अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक की गई। रेलवे ट्रैक अवरुद्ध करने संबंधित घटनाओं को रोकने हेतु आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय पुलिस द्वारा समन्वय स्थापित कर नियमित संयुक्त पेट्रोलिंग कराने के निर्देश दिये। जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस को संयुक्त रुप से समय समय पर रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग करने एवं ट्रैक के आसपास के अराजकतत्वों को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि रेलवे ट्रैक व अन्य किसी रेलवे सम्बन्धी घटना के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है तो उसको आपस मे साझा करेंगे तथा वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत करायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लि...

सेल्समैंन से छीने 13 हजार जान से मारने की धमकी देकर भागे, रिपोर्ट दर्ज

चित्र
माधौगढ़ (जालौन)। कैलिया थानांतर्गत सैल्समैंन के साथ दो युवकों ने धमकाते हुए 13 हजार रुपये छीनकर व मोटरसाइकिल की चाबी लेकर उसे जान से मारने की धमकी की बारदात को अंजाम दिया है उपरोक्त घटना को लेकर सेल्समैंन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जसमंत सिंह पुत्र रामकिशुन निवासी ग्राम सलैया बुजुर्ग ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहाकि पीपरी कल तिराहे पर अंग्रेजी दुकान पर सेल्समेन का काम करता है रात्रि करीब 9 :15 बजे दुकान बंद कर घर जाने के लिए मोटरसाईकिल उठा रहा था तभी तेजी से ब्रजा कार up 93 BV 9465  पास आकर रुकी जिसमें सवार आशीष गुर्जर पुत्र लाल बहादुर निवासी समथर एवं किन्नू पुत्र कल्लू गुर्जर लुहारी बाद विवाद गाली गलौज व मारपीट करने लगे एवं उक्त लोगों ने जेव से 13000 रुपये व मोबाइल व मोटरसाईकिल की चाबी छीन ली विरोध करने व शोर मचाने पर उक्त जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये। उक्त के साथ हुई बारदात की घटना को लेकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

अग्रसेन जयंती आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं

चित्र
फोटो परिचय-बैठक करतीं बीसा अग्रवाल महिला मंडल की महिलाएं  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में 29 सितंबर से बीसा अग्रवाल समिति के तत्वाधान में अग्रसेन महोत्सव की शुरुआत होगी जिसमें अग्रसेन बाजार सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। महोत्सव की जानकारी देते हुए प्रतियोगिता प्रभारी आशुतोष अग्रवाल एवं सह प्रभारी पारसमणि अग्रवाल व प्रिया अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि 29 सितंबर को व्यंजन प्रतियोगिता, रस्सी खींच बॉल प्रतियोगिता, कलर पानी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें अलग अलग आयु वर्ग के प्रतिभागी सहभागिता करेंगे। 30 सितंबर को अग्रसेन बाजार फल खिलाओ प्रतियोगिता और गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 1 अक्टूबर को कलश सजाओ प्रतियोगिता, छप्पन भोग प्रतियोगिता, हैंडीक्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एवं 3 अक्टूबर को हवन पूजन, शोभायात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी दिन कलश उठाओ प्रतियोगिता भी होगी। वहीं प्रतियोगिताओं की तैयारियों को लेकर बीसा अग्रवाल समिति की उपशाखा बीसा अग...

एएसपी ने सुनीं समस्याएं, निस्तारण के निर्देश दिए

चित्र
फोटो परिचय-थाना समाधान दिवस के दौरान कोतवाली में समस्याएं सुनते एएसपी कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * सर्किल के तीन थानों में आईं कुल दस शिकायतों में एक का मौके पर निस्तारण  कोंच। सर्किल के कोतवाली कोंच, थाना कैलिया और नदीगांव में आयोजित समाधान दिवस में कुल 10 शिकायतें आईं जिनमें का मौके पर समाधान किया गया। कोतवाली में एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा ने शिकायतें सुनते हुए निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण कार्य में अनावश्यक रूप से देरी न करें और पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें। यहां पर कुल 4 शिकायतें आईं। इस दौरान एसडीएम ज्योति सिंह, सीओ अर्चना सिंह, तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, कोतवाल अरुण कुमार राय, अतिरिक्त निरीक्षक लल्लूराम, एसएसआई अभिलाष मिश्रा उपस्थित रहे। वहीं थाना कैलिया में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने शिकायतें सुनीं। यहां पर 5 शिकायतें आईं जिनमें से एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। थाना नदीगांव में थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश तिवारी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतें सुनीं। यहां पर सिर्फ एक शिकायत ही दर्ज करायी गई।

सफाई कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, संचारी रोगों को लेकर जागरूक किया

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। ब्लॉक कार्यालय में आयोजित शिविर में सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें सफाई सुरक्षा किट बांटी गई, साथ ही स्वच्छता के प्रति सजग रहने की शपथ भी दिलाई गई। वहीं संचारी रोग अभियान को लेकर भी उन्हें जागरूक किया गया।  ब्लॉक कार्यालय में 'स्वच्छता ही सेवा 2024' के तहत आयोजित सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई मित्रों का पीएचसी पिंडारी के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 120 सफाई मित्रों को सफाई सुरक्षा किट बांटी गई। बीडीओ मानूलाल यादव ने सफाई मित्रों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने की शपथ दिलाते हुए कहा कि 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। सभी सफ़ाई मित्र अपने अपने तैनाती गांवों में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करें। 1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग अभियान को लेकर डॉ. नेहा, डॉ. रानी, डॉ. आराधना आदि ने संचारी रोगों के लक्षण और बचाव के बारे में बताते हुए सफाई मित्रों...

अतुल द्विवेदी बने नमो नमो सनातन हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। नमो नमो सनातन हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद मिश्रा द्वारा विचारशील सक्रिय सनातन धर्म की रक्षा के लिए समर्पित उत्साही कार्यकर्ता अतुल द्विवेदी को राष्ट्रीय मंत्री मनोनीत किया गया। अतुल द्विवेदी को राष्ट्रीय मंत्री बनाये जाने पर प्रदेश अध्यक्ष सौरभ द्विवेदी एडवोकेट वाचस्पति मिश्रा त्रिलोकी नाथ गुप्ता अवधकिशोर त्रिवेदी संतोष द्विवेदी मिथलेश मिश्रा इंद्रजीत सिंह गुर्जर निक्कू सत्यनारायण मिश्रा आदि ने बधाई दी है।