टीचर बनकर क्लास के बच्चों से सवाल पूछे एसडीएम ने


रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* ग्राम सलैया बुजुर्ग कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

* टीका न लगवाने वाले बच्चों को समझाबुझा कर लगवाए टीके
कोंच। ग्राम सलैया बुजुर्ग के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को पहुंचीं एसडीएम ने टीचर बनकर बच्चों की क्लास में उनसे सवाल पूछे और उन्हें शिक्षक की तरह समझाया। विद्यालयों में जारी टीका अभियान के तहत वैक्सीन नहीं लगवाने वाले बच्चों को एसडीएम ने समझाबुझा कर टीके लगवाए और उन्हें प्रमाण पत्र दिए।
दरअसल, सलैया बुजुर्ग के उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय से इस तरह की शिकायतें आईं थीं कि स्कूलों में चल रहे टीकाकरण अभियान में तमाम बच्चे टीके लगवाने से इंकार कर रहे हैं। शुक्रवार को एसडीएम ज्योति सिंह ने सलैया बुजुर्ग जाकर बच्चों को समझाया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर सेहत के लिए जरूरी टीके लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में बच्चों को जेई वैक्सीन दी जा रही है। दरअसल, धान के खेतों में भरे पानी में विशेष प्रकार के मच्छर पनपते हैं। ये मच्छर अगर बच्चों को काट लें तो वह बच्चे दिमागी बुखार के शिकार हो सकते हैं। इस बुखार में तीस फीसदी मौत की आशंका रहती है। ऐसी बीमारियों से बचने के लिए टीके जरूरी हैं। एसडीएम के समझाने पर बच्चों ने खुशी खुशी वैक्सीन ली।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया