भूखों मर रहे हैं पहाड़गांव गोशाला में गोवंश, ग्रामीणों ने की शिकायत
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शुमार गोशाला संचालन को लेकर शासन स्तर से चाहे जितने भी कड़े निर्देश जारी किए गए हों, धरातल पर स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। हर रोज ग्रामीण क्षेत्रों से गोशालाओं में बदहाली की शिकायतें मिल रहीं हैं। शुक्रवार को कोंच ब्लॉक की ग्राम पंचायत पहाड़गांव के दर्जन भर ग्रामीणों ने एसडीएम ज्योति सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव में संचालित गोशाला में संरक्षित गोवंशों को दो-दो दिन तक भूखा रखा जा रहा है। उनके भोजन पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है जिससे भूख प्यास से बेहाल होकर गोवंशों की मौत तक हो जा रही है। गोशाला की देखरेख कर रहे लोग गोवंशों को गोशाला से बाहर छोड़ दे रहे हैं जिससे खेतों में फसलें नष्ट हो रहीं हैं। जब किसान इन अन्ना गोवंशों को वापस गोशाला में छोड़ने ले जाते हैं तो जिम्मेदारों द्वारा गोवंशों को अंदर नहीं लिया जाता है। शिकायतकर्ता भगवान सिंह, राहुल, बलवान सिंह, हरिकृष्ण, रविकांत, ध्रुव नारायण, अरविंद आदि ने एसडीएम से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें