शिवलिंग व शनिदेव के स्थान पर तोड़फोड़ करने बाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज


जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी

जालौन। गांव के बाहर बने शिवलिंग व शनिदेव के स्थान पर अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था। प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, प्रधान प्रतिनिधि ने देवस्थान की मरम्मत करा दी है। 
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हथेरी में गांव के बाहर सरकारी विद्यालय के पास एक चबूतरे पर शिवलिंग की स्थापना की गई। साथ ही में शनिदेव की भी प्रतिमा स्थापित है। गुरूवार की सुबह इस जगह पर जब ग्रामीण पहुंचे तो किसी अराजक तत्व ने शनिदेव की प्रतिमा व शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया था। वहां पत्थर पड़े हुए थे। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र पटेल ने गांव में जाकर मामले की जानकारी ली थी। बाद में प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, प्रधान प्रतिनिधि ने देवस्थान की मरम्मत कराई है। जिसके बाद से गांव में शांति का माहौल है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया