नगर निवासी युवक मृत अवस्था में ईदगाह के समीप मिला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी(जालौन)। गुरूवार शाम नगर निवासी युवक मृत अवस्था में ईदगाह के पास मिला है। पुलिस ने उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। देर शाम कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर सीमा से सटे कर्बला मैदान में स्थित ईदगाह के पास खडे नीम के पेड के नीचे एक युवक मृत अवस्था में पडा है। सूचना को संज्ञान में लेकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तो उसकी पहचान नगर के मुहल्लां हरीगँज निवासी प्रताप पुत्र चरन सिंह के रूप में हुई है। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों के साथ अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस सूत्रो की माने तो युवक काफी दिनों से बीमार चल रहा था लेकिन उसकी मौत कैसे हुई इसके लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी तो मुहल्लें के लोगों ने भी युवक के बीमार होने की पुष्टि की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें