हथना खुर्द के पास मलंगा नाला के रपटा के ऊपर बह रहे पानी का उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,की पुलिस की तैनाती
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी
जालौन। तहसील क्षेत्र के ग्राम हथना खुर्द के पास मलंगा नाले पर बने रपटा के ऊपर से पानी बहने की सूचना पर उपजिलाधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुये सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस की ड्यूटी लगा दी जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना न घट सके।
सिरसाकलार थाने के ग्राम हथना खुर्द के पास मलंगा नाला बहता है। बारिश के चलते मलंगा नाले का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते जल स्तर के कारण मलंगा का पानी रपटा के ऊपर से बहने लगा है। रपटा पर लगभग 1 फीट से ऊपर पानी बहने के कारण लगभग 600 की आबादी प्रभावित है। आसपास के गांवों के लोगों से मिली जानकारी के बाद उपजिलाधिकारी अतुल कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। उपजिलाधिकारी ने सिरसाकलार थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि जब तक मलंगा का पानी रपटा से नीचे न चला जाये तब तक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यहां पुलिस मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने निरीक्षण के बाद बताया कि जल स्तर घट रहा है चिंता की कोई बात नहीं है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें