गाय को भगाया तो डंडे से धुनक दिया किशोर को
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। घर के दरवाजे पर आकर खड़ी हो गई गाय को भगाने पर एक व्यक्ति ने किशोर को डंडे से धुनक कर घायल कर दिया। इस तरह का आरोप लगाए हुए किशोर ने पुलिस से शिकायत की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा निवासी किशोर पुत्र जितेंद्र ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शुक्रवार को उसके घर के दरवाजे पर एक गाय आकर खड़ी हो गई। उसने गाय को दरवाजे से भगा दिया तभी गांव के ही एक व्यक्ति ने मौके पर आकर डंडे से उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में उसके पैर की जांघ पर गंभीर चोट आई है। मामले को लेकर किशोर ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें