'मुर्शिद' वेब सीरीज में खबरी के रोल में धमाल मचा रहे हैं जिले के 'करामाती
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। जनपद जालौन के रहने वाले छोटे बड़े पर्दे के जाने-माने कलाकार मानसिंह करामाती अब एक नए किरदार में नजर आएंगे। वे मुर्शिद बेव सीरीज में मुखबिर का किरदार निभा रहे हैं। इस सीरीज में मुख्य भूमिका में केके मेनन हैं, ये सीरीज जी5 ओटीटी पर कल रिलीज हुई है। जब जनपद वासियों ने उन्हें देखा तो वे खुश हो गए। सिनेमा जगत में मानसिंह लंबे समय से जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। करामाती ने इस सीरीज के अलावा फिल्म मोनिका ओह माय डार्लिंग, ब्रह्मास्त्र और द फेस ऑफ द फेसलेस मी किरदार निभाए हैं। यही फिल्म ऑस्कर में नॉमिनेट हुई थी। मानसिंह उरई के रहने वाले हैं और अब तक उन्होंने कई वेब सीरीज जैसे कि अभय3, द इन्वेस्टिगेशन सेशन 2, रुद्रकाल, मंजुलिका, द स्ट्रील दल्ला दुपहिये जैसी सीरीजों में काम किया है। साथ ही उन्होने दर्जनों चर्चित सीरियलों में भी काम किया है। उनकी आने वाली सीरीज 'बॉन' है जो राम माधवानी के प्रोडक्शन की सीरीज है। सिक्सर सेशन2 भी इसी साल अमेजन मिनी पर आएगा। मानसिंह हमेशा अपनी उन्नति का श्रेय परिवार, मित्र और शहर वासियों को देते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें