अपात्र सावधान हो जाये शासन की खाद्यान्न योजना का लाभ ले रहे विभाग ई सत्यापन के जरिये कार्ड धारकों की पहचान कर रहा


फोटो-एआरओ मनोज कुमार

हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी

कालपी(जालौन)। अपात्र है और शासन की  खाद्यान्न वितरण योजना का लाभ ले रहे हो तो सावधान हो जाए। विभाग ई सत्यापन के जरिए ऐसे राशन कार्ड धारको की पहचान कर रहा है। पूर्ति विभाग के एआरओ मनोज कुमार के अनुसार कालपी तहसील क्षेत्र में इस समय लगभग 5 लाख लोग शासन की मुप्त खाद्यान्न वितरण व्यवस्था का लाभ ले रहे हैं जिसमें बडी संख्या में ऐसे लोग भी शामिल हैं जो पात्रता की शर्तें पूरी नही करते हैं इसलिए विभाग ने सभी उपभोक्ताओं का ई सत्यापन शुरू किया है। उनके मुताबिक अभी तक सत्यापन का 50 प्रतिशत काम पूरा हो गया है हालाकि अपात्र कितने है या फिर मृतक भी इस योजना में शामिल हैं तो इनकी सही जानकारी तो अभियान की समय सीमा पूरी होने के बाद ही होगी ।पूर्ति लिपिक शुभेन्द्र तिवारी के अनुसार पहली सूची में आयकर दाताओं को चिन्हित किया गया है जिसकी सूची प्रदेश स्तर से उचित दर विक्रेताओ के पास पहुंच गई है  जिसमे इस तहसील क्षेत्र के भी काफी उपभोक्ता है ।अब विभाग ने कोटेदारो से उक्त उपभोक्ताओ का सम्पूर्ण ब्यौरा माँगा है। इसके साथ ही उन्होने बताया कि जिन उपभोक्ताओ के पास एक से अधिक शस्त्र लाईसेंस है उनका भी इस योजना से पत्ता साफ होगा साथ ही चार पहिया वाहन और हार्वेस्टर, ट्रेक्टर, ए सी, तथा चार हेक्टेयर कृषि भूमि वाले परिवार भी इस योजना के दायरे से बाहर होगे। उन्होने अपात्रता की श्रेणी में आने वाले उपभोक्ताओ से अपील कर कहा है कि अगर वह अपात्र है तो स्वयं इस योजना का लाभ लेना बन्द कर दे। अन्यथा की स्थिति में विभाग ऐसे उपभोक्ताओ से वसूली भी कर सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया