विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने गोवंशो के अंतिम संस्कार के लिये जगह व मनचलों पर शिकंजा कसे जाने की उठाई मांग


जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी

जालौन। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त कार्यकर्ताओं ने गोवंश के अंतिम संस्कार के लिए जगह की मांग तथा मनचलों पर रोक लगाने एवं विद्यालय के समय में रेस्टोरेंट आदि में छात्र, छात्राओं को प्रवेश न दिए जाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है। 
बजरंग दल नगर संयोजक मानवेंद्र परिहार, विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष अनुराग तिवारी समेत अनूप कुशवाहा, गोलू, निशांत आदि ने एसडीएम अतुल कुमार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नगर में मृत गोवंश के अंतिम संस्कार के लिए नगर पालिका द्वारा छहपुला के पास स्थान निर्धारित किया गया था। मृत गोवंश को दफनाने से वह जगह भर चुकी है। अब वहां और अधिक पशु नहीं दफनाए जा सकते हैं। ऐसे में नगर पालिका को गोवंशीय मृत पशुओं के अंतिम संस्कार के लिए किसी अन्य स्थान पर जगह देने के लिए निर्देशित किया जाए साथ ही उक्त स्थान की तार फेसिंग कराने के साथ ही गेट भी लगवाया जाए ताकि आवारा कुत्ते आदि अंद न जा सकें। इसके अलावा नगर क्षेत्र में खुले इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज में छात्राएं पढ़ने के लिए जाती हैं। ऐसे में विद्यालयों के आसपास मनचले टहलते हुए नजर आते हैं। जहां वहां से निकलने वाली युवतियों और छात्राओं को देखकर अश्लील फब्तियां करते हैं। इससे छात्राओं को परेशानी होती है। इन मनचलों पर लगाम लगाने के लिए कोतवाली में एंटी रोमियो टीम को सक्रिय किया जाए साथ ही सादा वर्दी में महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। यदि कोई शोहदा छात्राओं के साथ छेड़खानी करता है तो उसके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही नगर में संचालित होटल व रेस्टोरेंट के संचालकों को निर्देशित किया जाए कि विद्यालय समय में एवं स्कूलों की ड्रेस पहने हुए छात्र, छात्राओं को इन होटल व रेस्टोरेंट में विद्यालय समय में प्रवेश न दिया जाए। यदि जांच के दौरान किसी होटल या रेस्टोरेंट में स्कूली छात्र, छात्राएं मिलते हैं तो तत्काल उस होटल या रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग एसडीएम से की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया