बड़ी पूजा आयोजन स्थल हुल्का देवी मंदिर परिसर में गंदगी
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* साफ-सफाई कराने के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन
कोंच। आगामी 14 सितंबर को नगर में आयोजित मां हुल्का देवी की बड़ी पूजा का आयोजन जिस जगह पर होता है वहां मंदिर परिसर में गंदगी पसरी है जिसकी व्यापक रूप से साफ-सफाई कराए जाने को लेकर महंत व कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है।
पड़री नाका स्थित मां हुल्का देवी मंदिर के महंत अनिल कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को एसडीएम ज्योति सिंह को ज्ञापन देकर बताया कि बजरिया स्थित लोक देवता लाला हरदौल से बड़ी पूजा की विशाल शोभायात्रा शुरू होकर राजमार्ग पर चलकर यहां मां हुल्का देवी मंदिर पर आएगी जहां पूजा अर्चना का कार्यक्रम किया जाएगा। आयोजन में हजारों की संख्या में आस्थावानों की भीड़ शामिल रहेगी जिसको देखते हुए मंदिर परिसर में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई कराया जाना आवश्यक है। इस समय मंदिर परिसर में जलभराव के साथ ही गंदगी व्याप्त है और जगह-जगह झाड़ झंखाड़ हैं। महंत ने एसडीएम से समय रहते मंदिर परिसर की साफ-सफाई कराने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें