बीस कनेक्शन उड़ाए, पांच लाख राजस्व वसूला बिजली विभाग ने


रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच। खपत के सापेक्ष काफी कम राजस्व आने से नाराज बिजली विभाग के आला अधिकारियों के कड़े निर्देशों पर यहां बिजली विभाग सख्ती पर आमादा है। अगस्त माह खत्म होने से ठीक पहले बकाएदार उपभोक्ताओं से राजस्व वसूलने के लिए शुक्रवार को स्थानीय बिजली विभाग के अधिकारियों ने कर्मचरियों के साथ डोर टू डोर दस्तक दी और करीब पांच लाख का राजस्व वसूला। राजस्व जमा नहीं करने वाले बीस उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए।
एसडीओ विद्युत अनुरुद्ध कुमार मौर्य की अगुवाई में जेई अंकित साहनी व अमन पांडे ने कर्मचरियों के साथ मोहल्ला भगत सिंह नगर, नया पटेल नगर, सुभाष नगर, गांधीनगर सहित कई अन्य इलाकों में राजस्व वसूली अभियान चलाया। इस दौरान करीब पांच लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई और 20 बकाएदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। अधिकारियों ने महीना खत्म होने से पहले शनिवार को अपने बकाया बिलों का भुगतान हर हाल में किए जाने की ताकीद देते हुए कहा कि अन्यथा की स्थिति में उनके पास कनेक्शन काटे जाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया