उत्तर प्रदेश के अंकित शुक्ला की संस्था पहल मिटा रही भूख, सड़क व रेलवे-स्टेशन पर बैठे असहाय जरूरतमंद का भर रहीं पेट
*जिनका कोई नही सहारा उसका सहारा बनें-अंकित शुक्ला
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद संस्थापक व अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने कोई भी भूखा न सोए इस अभियान के तहत सड़क किनारे रेलवे-स्टेशन एयरपोर्ट अस्पताल के पास गुजर बसर करने वालो का सहारा बनकर करा रहे भरपेट भोजन प्रतिदिन शादी समारोहों व होटलों में बचे खाने को गरीबों तक पहुंचाकर उनका पेट भरते हैं।
बताते चलें कि अंकित शुक्ला ने दो साल पहले एक संस्था की स्थापना की उसके बाद पहल शुरू की थी और अब उनसे कई राज्य से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं चार साल पहले एक शादी में खाने की बर्बादी देखकर संकल्प लिया कि शादी समारोह या होटलों में बर्बाद होने वाला खाना एकत्र करके गरीबों की भूख मिटाएंगी वर्ष 18 में अपनी संस्था की स्थापना की कहीं भी खाना बचने की जानकारी आती है तो वह अपनी टीम के साथ पहुंचकर भोजन ले लेती हैं और फिर जरूरतमंदों में वितरण करती हैं भोजन फेंकने की अपसंस्कृति रोकने के लिए हर साल के अंतिम दिन को दुनियाभर में नया साल आने के खुशी मनाकर भोजन की बर्बादी रोकने के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है। शादी समारोह में खाना बचने पर लोग सड़क पर फेंक देते हैं। इस बचे खाने से गरीबों की भूख मिटाई जा सकती है। इसको लेकर संस्था के सदस्य लोग कार्य कर रहे हैं संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने बताया कि चार साल पहले एक रिश्तेदार की कार्यक्रम में गए थे वहां खाना बच गया, जिसे सुबह सड़क पर डाल दिया गया। उससे करीब सौ लोगों की भूख मिट सकती थी तभी मैने गरीबों को शादी समारोह का बचा खाना खिलाते वीडियो बना कर सोशल मिडिया डाला तो तभी कई लोगो में मेरी पहल उन्हें भी प्रेरणा मिली। इसके बारे में को बताया तो उन्होंने प्रेरित किया संस्था के सदस्य को भी इसमें उनके साथ जुट गए। दोस्तों की मदद से राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के नाम की संस्था की स्थापना की शादी, पार्टी या फिर किसी भी आयोजन में बचा हुआ खाना उठाते हैं और उसे जरूरतमंदों को बाट देते हैं इस कार्य से संतुष्टि मिलती है। सहालक में रोज पांच से एक हजार लोगों तक को खाना खिलाते है। शहर मे सैकड़ो वालंटियर्स, छात्र नौकरीपेशा लोग है जो खाली समय में हमारे साथ काम करते हैं। शहर के कई बड़े होटलों से बचा खाना मिलता है, जिसे मलिन बस्तियों में पहुंचाते हैं। साथ ही गरीब बच्चों को पढ़ाने और प्रवेश कराने में सहयोग भी करते हैं, इसके लिए संस्था के वाट्सएप से नंबर 9415240492 से जुड़ सकते हैं कोई भूखा देखे तो मैसेज करके अवगत कराएं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें