नगर पालिका ने आवारा गौवंशों को पकड़ने का चलाया अभियान,एक दर्जन गाये तथा 60साड पकड़े
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी
जालौन।नगर पालिका द्वारा नगर में विचरण कर रहे आवारा गोवंशों को पकडकर उन्हें गौशाला में संरक्षित कराए जाने का अभियान प्रतिदिन चलाया जा रहा है इस अभियान का नेतृत्व नगर पालिका एस आई देवेंद्र कुमार तथा नगर पालिका टीम द्वारा किया जा रहा है उनके नेतृत्व में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने नगर के सड़कों पर विचरण कर रही गोवंशों को पकड़ने का काम शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी राजेश पांडे के निर्देशन पर यह अभियान चलाया जा रहा है।शनिवार को उक्त अभियान के तहत लौना रोड स्थित सड़क पर आवारा घूम रहे गोवंशों को पकड़ा गया जिसमें तकरीबन आधा दर्जन से अधिक इस रोड से आवारा गोवंश पकड़े गए।वहीं अन्य मोहल्लों से भी तकरीबन आधा दर्जन गोवंश पकड़े जिसमे एक दर्जन से अधिक गोवंशों को पड़कर उन्हें गौशाला में संरक्षित कराया।एस आई देवेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुये बताया अभी तक तकरीबन 60से सांड पकड़े जा चुके हैं यह अभियान रात में चलाया जायेगा।बताते चलें कि आवारा गोवंशों के सड़क पर विचरण करने से कई हादसे घटित होते है बाहन स्वामी सड़क हादसो से गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं दो दिन पूर्व एक आवारा जानवर के ईको कार मे से टकराने से तीन अध्यापक बाल बाल बचे थे लेकिन ईको कार क्षतिग्रस्त हो गई थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें