1 सितंबर को होगा रामलीला के अध्यक्ष मंत्री का चुनाव


रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* आवेदन की अंतिम तिथि आज, स्वविवेक से मनोनयन कर सकती है धर्मादा रक्षिणी सभा
कोंच। विश्व विख्यात कोंच की सत्रह दशक पुरानी रामलीला के 2024 के महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष और मंत्री का चुनाव आगामी 1 सितंबर को गल्ला मंडी में आम सभा की बैठक में होगा। रामलीला संचालन करने वाली मातृ संस्था धर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा इस बाबत एजेंडा निकाला गया है जिसमें 1 सितंबर को गल्ला मंडी में आम सभा की बैठक आहूत करने की सूचना दे दी गई है। चुनाव में भाग लेने के लिए इच्छुक दावेदारों से जोड़े (अध्यक्ष व मंत्री) में आवेदन मांगे गए हैं। धर्मादा मंत्री विनोद दुवे लौना ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। उन्होंने यह भी कहा कि धर्मादा स्वविवेक से भी अध्यक्ष मंत्री का मनोनयन कर सकती है, अध्यक्ष मंत्री बाद में अपनी कार्यकारिणी गठित कर सकते हैं। बता दें कि गल्ला व्यापारियों की धार्मिक कार्यों के बनी नगर की सबसे बड़ी संस्था धर्मादा रक्षिणी सभा के हाथों में सत्रह दशक पुरानी कोंच की विश्व विख्यात रामलीला के संचालन का दायित्व है। हर वर्ष रामलीला संपन्न कराने के लिए धर्मादा रामलीला कमेटी का चुनाव करती है जिसमें अध्यक्ष और मंत्री गल्ला व्यापारियों को ही बनाया जाता है। ये दोनों पदाधिकारी अपनी कमेटी में गल्ला मंडी से बाहर के लोगों को भी शामिल कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया