संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सचिव द्वारा स्वाथ्य,परिवहन विभाग विभाग की बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु दिए गए निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 14 सितम्बर 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु आज जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव के कुशल-मार्गदर्शन में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव सरन की उपस्थिति में स्वास्थ्य, परिवहन एवं वन विभाग के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव सरन द्वारा उपस्थित अधिकारियों से कहा गया कि मान्नीय उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आगामी दिनांक 14 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। इसमें राजस्व विधि, स्टाम्प अधि0, जल संस्थान, विद्युत, श्रम, मोटर वाहन अधि0, पुलिस चालानी, शमनीय आपराधिक वाद, प्रकीर्ण वाद, वन अधि0, जिला पंचायत व नगर पालिका से सम्बन्धित परिवाद/सिविल वाद आदि विभिन्न प्रकृति के अधिकाधिक मुकदमों/माम...

डीएम/अध्यक्ष द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)।जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कल देर शाम विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित समस्त महत्वपूर्ण कार्यक्रमों जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, क्षय नियंत्रण, कुष्ट नियंत्रण इत्यादि की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा कर निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि आकांक्षात्मक ब्लॉक जालौन तथा रामपुरा में निर्धारित सूचकाकों की प्रगति में शतप्रतिशत सुधार करवाते हुये मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पृथक से समीक्षा बैठक करना सुनिश्चित करे। उन्होंने नीति आयोग के सूचकाकों को 15 दिनों के अन्दर मासिक लक्ष्यों के सापेक्ष शतप्रतिशत सुधार करने के लिये निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त आशाओं तथा आशा संगनियों के प्रोत्साहन का भुगतान शतप्रतिशत प्रत्येक माह की 05 तारीख तक करना सुनिश्चित किया जाये, भुगतान ना होने की दशा में सम्बंधित ब्लॉक के प्रभारी चिकित्साधिकारी / अधी...

डकोर थाना पुलिस द्वारा बीस हजार रूपये का ईनामी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

चित्र
उरई(जालौन)।थाना डकोर पुलिस द्वारा थाना डकोर में पंजीकृत मु0अ0सं0 85/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट व मु0अ0सं0 95/ 2024 धारा 34/506/ 504/323/386 भादवि व मु0अ0सं0 96/2024 धारा 506/504/323/386 भादवि में वांछित एवं 20,000/- रूपये का इनामिया अभियुक्त नन्दराम राजपूत पुत्र स्व.परशुराम राजपूत निवासी ग्राम सिमिरीया थाना डकोर को गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में उमेश चन्द्र पाण्डेय क्षेत्राधिकारी नगर (उरई) द्वारा पत्रकारों को बाइट देते हुए जानकारी दी गयी।

अंकित शुक्ला के नेतृत्व में 3 सितम्बर को होगा धरना-प्रदर्शन

चित्र
अंकित शुक्ला ने एनसीसी कैडेट्स की उठाई आवाज कहा की आगामी होमगार्ड भर्ती में डायरेक्ट किए जाए पूर्व एनसीसी होल्डर एनसीसी कैडेट्स को पुलिस होमगार्ड रोडवेज नौकरी में मिले पच्चीस फीसद आरक्षण अंकित शुक्ला वीरेंद्र सिंह सेंगर  औरैया राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद संस्थापक व अध्यक्ष  अंकित शुक्ला ने ऐलान किया की 3 सितम्बर को लखनऊ विधानसभा के पास विशाल धरना-प्रदर्शन जहां पर प्रदेशभर के एनसीसी कैडेट्स होगे शामिल अंकित ने बताया प्रत्येक सरकारी नौकरी में एनसीसी कैडेट को पच्चीस फीसदी आरक्षण एवं बोनस अंक व उम्र में छूट दिए जाने एवं अन्य मांगों का प्रस्ताव पारित किया जाए इसके साथ ही एनसीसी के सी प्रमाण पत्र धारियों को सुरक्षा बलों, सैनिकों एवं गैर सैनिकों (अर्ध सैनिक) बलों में पांच वर्ष की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाए एनसीसी स्पेशल एंट्री में सीटों की संख्या बढ़ाए जाने, टीएससी, आरडीसी व नौ सेना कैंप, वायूसेना कैम्प सर्टिफिकेट धारी कैडेटों को सेना की सेन्ट्रल भर्तियों में शामिल होने की पात्रता दी जाए, पूर्व एनसीसी कैडेटों को स्पेशल एंट्री के तहत होमगार्ड जवानों की भर्ती में किया जाए सेना द्व...

वरिष्ठ पत्रकार सुप्रसिद्ध समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी डॉ मदन यादव के 86वें जन्मदिवस पर 86औषधीय एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण प्रशांत फाउंडेशन द्वारा किया गया।

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  इटावा। प्रशांत फाउंडेशन द्वारा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु  विगत कई वर्षों से चलाए जा रहे वृक्षदान महाअभियान,मिशन ग्रीन अर्थ, मिशन हरियाली, मिशन त्रिवेणी, जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के तहत आज वरिष्ठ पत्रकार एवं वरिष्ठ सुप्रसिद्ध समाजसेवी  राष्ट्रीयउपाध्यक्ष प्रबुद्ध यादव संगम जयपुर, राजस्थान के डॉ मदन यादव जी के 86वें जन्मदिवस पर 86 औषधीय एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण एवं वितरण कार्यक्रम करहल, इटावा और जसवंतनगर में किया गया और बडी़ ही धूमधाम से डॉ मदन यादव जी के जन्म दिन को मनाया गया.इस अवसर पर प्रशांत फाउंडेशन के राष्ट्रीयअध्यक्ष  पर्यावरणविद् समाजसेवी डॉ हेमंत यादव ने कहा है कि, वर्तमान परिस्थितियों में जब वन क्षेत्र का निरंतर ह्वास होता जा रहा है।तब सम्पूर्ण समाज को इस तरह के वृक्षदान एवं वृक्षारोपण आयोजनों से सीख लेने की आवश्यकता है।प्रशांत फाउंडेशन के संरक्षक आदरणीय श्री मान सिंह यादव जी ने पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए उद्बोधन दिया। और बुद्धिजीवियों का आवाहन किया कि सभी लोगों को आजीविका के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड...

मवई रोड पर मोहल्ले वासी पपिंग सैट द्वारा मोहल्ले का पानी निकालने मे लगे

चित्र
उरई जालौन - जनपद जालौन के जिला मुख्यालय उरई के मवई रोड मे घरों मे घुसा वारिस का पानी जिससे नगर वासियों को घर से निकलने मे हो रही भारी परेशानी, मोहल्ले वासियों के घरों मे भरा पडा वारिस का पानी , जन जीवन अस्त व्यस्त  शाम को हुई वारिस ने नगर पालिका उरई व सभासद की पोल खोल कर रख दी । जव की विगत एक सप्ताह पहले हुई वारिस मे जिला आवकारी कार्यालय मे भरा रहा पानी, इसके बाद भी नगर पालिका उरई हाथ पर हाथ रखे बैठी जैसे ही वारिस होती तो तत्काल घरों में भर जाता पानी नाला नालिया चोक भरे पड़े गंदगी से नहीं की जाती सफाई, और नगर पालिका प्रशासन द्वारा विकास के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाते । लेकिन न तो कही विकास दिखाई दे रहा और न ही नाला नालियों की कही  सफाई दिखाई नही दे रही सिर्फ नगर पालिका उरई के खोखले वादे नज़र आ रहे विकास के नाम पर भ्रष्ट्राचार फैला रखा। यहां तक कि नाला नालियों की सफाई के नाम पर लाखो रूपए खर्च किए जा रहे मौके पर जगह जगह मोहल्लो मे घरो मे पानी भर रहा कभी नहीं होती सफाई। और सफाई के नाम पर लाखो रूपए निकाले जाते यह है उरई नगर पालिका का यह विकास है, सड़के टूटी पड़ी नालिया टूटी और...

जानवर को सड़क पर बांधने को लेकर हुआ विवाद

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।रास्ते पर जानवर बाधने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ कर शांति भंग में कार्रवाई की। शहजाद पुरा निवासी श्री राम व गोविंद के बीच रास्ते पर जानवर को बाधने को लेकर सुबह ही विवाद शुरू हो गया देखते ही देखते दोनों के बीच गाली गलौज शुरू हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने दोनों को पड़कर कोतवाली लाई जहां दोनों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई।

बाजार से अज्ञात चोरों ने चुराई बाइक

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। बाजार करने आए एक युवक की बाइक दुकान के सामने से अज्ञात चोरों ने उड़ाई।पीड़ित वाहन स्वामी ने इसकी सूचना कोतवाली में की। मोहल्ला तोप खाना निवासी धीरज साहू किसी काम के चलते बाजार में पुरानी हाट में आए हुए थे। वह दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी कर कुछ सामान खरीदने लगे तभी किसी अज्ञात चोर ने उनकी बाइक को चोरी कर ली। काफी खोजबीन के बाद भी मोटर साइकिल का सुराग नहीं चल सका।पुलिस ने उक्त मामले की तहरीर लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कार आगे जा रहे ट्रक से टकराई,तीन घायल

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।तेज रफ्तार कार आगे जा रहे एक ट्रक में अनियंत्रित होकर जा घुसी इसके बाद वह डिवाइडर से जा टकराई जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई उसमें बैठी तीन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई सभी घायलों को उच्च संस्थान भेजा गया। इटावा से चित्रकूट जा रही एक बोलेरो कर आगे जा रहे एक ट्रक में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सड़क के पॉइंट नंबर 189.5 पर पीछे से अनियंत्रित होकर जा घुसी इतना ही नहीं उक्त तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जाकर भी टकराई जिसमें उसमे बैठी तीन सवारियां बांदा निवासी दीपू मिश्रा व कमलेश वाजपेई के अलावा एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची यूपीडा पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए उच्च संस्थान पहुंचा।

पत्नी द्वारा मारपीट किये जाने का आरोप

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।पत्नी तथा उसके साथ तीन चार अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत पीड़ित पति ने कोतवाली में की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। लौना निवासी उर्मित वर्मा पुत्र राम प्रकाश ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया किवह मुहल्ला  फर्दनवीस में एक किराए के मकान में रहता है मेरी पत्नी मायावती ने 24 अगस्त को अपने तीन-चार साथियों के साथ घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की इतना ही नहीं उक्त लोगों ने घर से खींचकर रास्ते में लाकर भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

नमो नमो सनातन हिन्दू महासभा द्वारा श्री राधा कृष्ण मन्दिर जालौन में 99वां सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ हुआ सम्पन्न

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। नमो नमो सनातन हिंदू महासभा के तत्वावधान में डॉ जगदीश पचौरी के निवास पर स्थित राधा कृष्ण मंदिर कोतवाली रोड जालौन में शनिवार 31अगस्त 24 को 99 वां सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ संपन्न हुआ ।सर्वप्रथम  हनुमान जी का पूजन अर्चन दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण  किया गया ।तदुपरांत  सामुहिक सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ किया गया । अंत मे हनुमान जी की आरती पुष्पांजलि व प्रसाद वितरित किया गया।इस अवसर पर नमो नमो सनातन हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद मिश्रा राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाचस्पति मिश्रा राष्ट्रीय महामंत्री त्रिलोकी नाथ गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवध किशोर त्रिवेदी प्रदेश मंत्री इंद्रजीत सिंह गुर्जर निक्कू  नगर अध्यक्ष शशिकांत वर्मा  सुशील बाजपेयी धीरेश सक्सेना पंकज गर्ग सोहनलाल गुप्ता रामकृपाल सन्तोष वीआईपी शिवम मिश्रा चंद्रप्रकाश सोनी राहुल यादव रविशंकर पाटकार  चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव दिलीप कुमार मिश्रा शिवम सोनी आदि उपस्थित रहे।

श्रीमद भागवत कथा का सात दिवसीय मूल पाठ में श्रीकृष्ण की बाल लीला ये,कंस बध,तथा रुकमणी विवाह का कथा श्रवण कराई

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी 0-सात दिवसीय महामृत्युंजय जाप तथा रुद्राभिषेक हो रहा संपन्न  जालौन । नगर के छौलापुर रोड पर आलोक द्विवेदी के आवास पर चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के मूल पाठ के छठवें दिन कथा व्यास द्वारा बाल कृष्ण लीलायें तथा कंस वध व रुकमणी विवाह की कथा का पाठ किया ,तथा श्रोताओं को सूक्ष्म रूप में यह कथा श्रवण भी कराई गयी। यह सात दिवसीय अनुष्ठान जिसमें सुबह 7 बजे से 12 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का मूल पाठ, तथा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक महामृत्युंजय का जाप, तथा साम को 5 बजे से  7 बजे तक रुद्राभिषेक बाहर से आये हुऐ विद्वान आचार्य द्वारा कराया जा रहा है । इसी बीच दोपहर में 3 बजे से साम 7 बजे तक नित्य हवन भी किया जा रहा है,।रात में भजन संध्या के भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।  कथा व्यास ने सबसे पहले श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुये बताया कि गोपियों और अपने बाल सखाओं के साथ भगवान ने नाना प्रकार की लीलाएं की इस दौरान कलियां मान मर्दन, गोपियों के साथ रास लीलाएं सखाओं के साथ गायों को चराना आदि लीलाएं की गयी इसी दौरान कंस द्वारा भेजे गये तमाम ...

नगर पालिका ने आवारा गौवंशों को पकड़ने का चलाया अभियान,एक दर्जन गाये तथा 60साड पकड़े

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।नगर पालिका द्वारा नगर में विचरण कर रहे आवारा गोवंशों को पकडकर उन्हें गौशाला में संरक्षित कराए जाने का अभियान प्रतिदिन चलाया जा रहा है इस अभियान का नेतृत्व नगर पालिका एस आई देवेंद्र कुमार तथा नगर पालिका टीम द्वारा किया जा रहा है उनके नेतृत्व में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने नगर के सड़कों पर विचरण कर रही गोवंशों को पकड़ने का काम शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी राजेश पांडे के निर्देशन पर यह अभियान चलाया जा रहा है।शनिवार को उक्त अभियान के तहत लौना रोड स्थित सड़क पर आवारा घूम रहे गोवंशों को पकड़ा गया जिसमें तकरीबन आधा दर्जन से अधिक इस रोड से आवारा गोवंश पकड़े गए।वहीं अन्य मोहल्लों से भी तकरीबन आधा दर्जन गोवंश पकड़े जिसमे एक दर्जन से अधिक गोवंशों को पड़कर उन्हें गौशाला में संरक्षित कराया।एस आई देवेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुये बताया अभी तक तकरीबन 60से सांड पकड़े जा चुके हैं यह अभियान रात में चलाया जायेगा।बताते चलें कि आवारा गोवंशों के सड़क पर विचरण करने से कई हादसे घटित होते है बाहन स्वामी सड़क हादसो से गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं दो दिन पूर्व ...

'मुर्शिद' वेब सीरीज में खबरी के रोल में धमाल मचा रहे हैं जिले के 'करामाती

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। जनपद जालौन के रहने वाले छोटे बड़े पर्दे के जाने-माने कलाकार मानसिंह करामाती अब एक नए किरदार में नजर आएंगे। वे मुर्शिद बेव सीरीज में मुखबिर का किरदार निभा रहे हैं। इस सीरीज में मुख्य भूमिका में केके मेनन हैं, ये सीरीज जी5 ओटीटी पर कल रिलीज हुई है। जब जनपद वासियों ने उन्हें देखा तो वे खुश हो गए। सिनेमा जगत में मानसिंह लंबे समय से जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। करामाती ने इस सीरीज के अलावा फिल्म मोनिका ओह माय डार्लिंग, ब्रह्मास्त्र और द फेस ऑफ द फेसलेस मी किरदार निभाए हैं। यही फिल्म ऑस्कर में नॉमिनेट हुई थी। मानसिंह उरई के रहने वाले हैं और अब तक उन्होंने कई वेब सीरीज जैसे कि अभय3, द इन्वेस्टिगेशन सेशन 2, रुद्रकाल, मंजुलिका, द स्ट्रील दल्ला दुपहिये जैसी सीरीजों में काम किया है। साथ ही उन्होने दर्जनों चर्चित सीरियलों में भी काम किया है। उनकी आने वाली सीरीज 'बॉन' है जो राम माधवानी के प्रोडक्शन की सीरीज है। सिक्सर सेशन2 भी इसी साल अमेजन मिनी पर आएगा। मानसिंह हमेशा अपनी उन्नति का श्रेय परिवार, मित्र और शहर वासियों को देते हैं...

बद्री प्रसाद कॉलेज में 2 सितंबर को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। सेठ बद्री प्रसाद ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में आगामी 2 सितंबर सोमवार को सुबह 10 बजे से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा जिसके माध्यम से संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए नौकरी/रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कॉलेज के कोऑर्डिनेटर कन्हैया नीखर ने संस्थान में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं से निर्धारित दिन समय से उपस्थित रहने का आह्वान किया है। इस आयोजन में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।

सामान खरीद का ढाई लाख दिलाने की गुहार पुलिस से

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। उधार दिए इलेक्ट्रॉनिक सामान का 2 लाख 39 हजार रुपये दिलाए जाने की गुहार पीड़ित ने पुलिस से लगाई है। मोहल्ला जवाहर नगर निवासी राजीव अग्रवाल पुत्र सतीशचंद्र ने शनिवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह मियांगंज स्थित अपनी दुकान से इलेक्ट्रॉनिक सामान के होलसेल का व्यवसाय करता है। गत करीब 9 माह पूर्व पटेल नगर कोंच निवासी एक दुकानदार उससे करीब 72 लाख रुपये का सामान खरीद ले गया था। दुकानदार ने करीब 70 लाख का भुगतान कर दिया लेकिन बाकी के बचे रुपये देने में लगातार उसे टहला रहा है। लेनदेन का उसके पास पूरा ब्यौरा दर्ज है। दुकान पर जाकर और कॉल कर वह अपने रुपये मांगता है तो उक्त दुकानदार रुपये देने से साफ मना कर धमकाने लगता है। बीती 25 अगस्त को उक्त दुकानदार ने फर्जी रूप से कहानी रचकर यूपी 112 पीआरबी उसकी दुकान पर भी भेज दी थी जिससे वह आर्थिक के साथ ही मानसिक रूप से परेशान है। मामले को लेकर राजीव ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ब्लॉक कर्मियों को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। खंड विकास कार्यालय में सहायक लेखाकार के पद पर सेवाएं दे रहे राजकुमार और वरिष्ठ सहायक संजय शर्मा के सेवानिवृत्त हो जाने पर शनिवार को साथी कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी। कार्यालय सभागार में संजोए गए विदाई कार्यक्रम में शामिल होकर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र निरंजन शीलू और बीडीओ मानूलाल यादव सहित ब्लॉक कर्मियों ने सेवानिवृत्त हुए दोनों लोगों का तिलक और माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस दौरान साथ बिताए गए लम्हों को खूब याद किया गया। कार्यक्रम में एडीओ नरेशचंद्र दुवे, देवेंद्र निरंजन, रमेश वर्मा, सचिव नरेंद्र पटेल, पूनम सिंह, हेमंत कुमार, अनुज गुप्ता, हर्षित गुप्ता, पवन तिवारी, आशुतोष हूंका, मनोज श्रीवास्तव, विपिन शाह, सुनील कुमार, पंचम सिंह, मोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

बड़ी पूजा आयोजन स्थल हुल्का देवी मंदिर परिसर में गंदगी

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * साफ-सफाई कराने के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन  कोंच। आगामी 14 सितंबर को नगर में आयोजित मां हुल्का देवी की बड़ी पूजा का आयोजन जिस जगह पर होता है वहां मंदिर परिसर में गंदगी पसरी है जिसकी व्यापक रूप से साफ-सफाई कराए जाने को लेकर महंत व कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है। पड़री नाका स्थित मां हुल्का देवी मंदिर के महंत अनिल कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को एसडीएम ज्योति सिंह को ज्ञापन देकर बताया कि  बजरिया स्थित लोक देवता लाला हरदौल से बड़ी पूजा की विशाल शोभायात्रा शुरू होकर राजमार्ग पर चलकर यहां मां हुल्का देवी मंदिर पर आएगी जहां पूजा अर्चना का कार्यक्रम किया जाएगा। आयोजन में हजारों की संख्या में आस्थावानों की भीड़ शामिल रहेगी जिसको देखते हुए मंदिर परिसर में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई कराया जाना आवश्यक है। इस समय मंदिर परिसर में जलभराव के साथ ही गंदगी व्याप्त है और जगह-जगह झाड़ झंखाड़ हैं। महंत ने एसडीएम से समय रहते मंदिर परिसर की साफ-सफाई कराने की मांग की है।

20 बाई 40 के तालाबों में होंगे जलविहार और गणेश विसर्जन

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * दो अस्थाई तालाब बनेंगे धनुतालाब में, एक में जलविहार दूसरे में जाएंगीं गणपति प्रतिमाएं  कोंच। नगरपालिका प्रशासन ने ऐलान किया है कि जलविहार और गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए धनु तालाब में बीस बाई चालीस फीट के दो अस्थाई तालाब बनाए जाएंगे। एक में जलविहार और दूसरे में विसर्जन होगा। यह घोषणा शनिवार को चेयरमैन और ईओ की मौजूदगी में कुछ मंदिरों के प्रबंधन से जुड़े लोगों तथा कुछ सभासदों की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद की गई। हालांकि बैठक में नहीं बुलाए गए गणेश पंडालों के कार्यकर्ताओं ने इस व्यवस्था से नाइत्तफाकी जताई है और एकाध दिन में वे अपनी बैठक बुलाकर आगे की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं। पालिका चेयरमैन प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता और ईओ पवन किशोर मौर्य की मौजूदगी में शनिवार को पालिका सभागार में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कुछेक मंदिरों के पुजारी और प्रबंधकों के अलावा कुछ सभासद भी मौजूद थे। बैठक में तय किया गया है आगामी 15 सितंबर को होने वाले सनातनी पर्वों जलविहार और गणेश प्रतिमाओं के पारंपरिक विसर्जन स्थल धनु तालाब में दो अस्थाई ता...

नगर निवासी युवक मृत अवस्था में ईदगाह के समीप मिला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। गुरूवार शाम नगर निवासी युवक मृत अवस्था में ईदगाह के पास मिला है। पुलिस ने उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। देर शाम कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर सीमा से सटे कर्बला मैदान में स्थित ईदगाह के पास खडे नीम के पेड के नीचे एक युवक मृत अवस्था में पडा है। सूचना को संज्ञान में लेकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तो उसकी पहचान नगर के मुहल्लां हरीगँज निवासी प्रताप पुत्र चरन सिंह के रूप में हुई है। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों के साथ अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस सूत्रो की माने तो युवक काफी दिनों से बीमार चल रहा था लेकिन उसकी मौत कैसे हुई इसके लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी तो मुहल्लें के लोगों ने भी युवक के बीमार होने की पुष्टि की है।

अपात्र सावधान हो जाये शासन की खाद्यान्न योजना का लाभ ले रहे विभाग ई सत्यापन के जरिये कार्ड धारकों की पहचान कर रहा

चित्र
फोटो-एआरओ मनोज कुमार हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। अपात्र है और शासन की  खाद्यान्न वितरण योजना का लाभ ले रहे हो तो सावधान हो जाए। विभाग ई सत्यापन के जरिए ऐसे राशन कार्ड धारको की पहचान कर रहा है। पूर्ति विभाग के एआरओ मनोज कुमार के अनुसार कालपी तहसील क्षेत्र में इस समय लगभग 5 लाख लोग शासन की मुप्त खाद्यान्न वितरण व्यवस्था का लाभ ले रहे हैं जिसमें बडी संख्या में ऐसे लोग भी शामिल हैं जो पात्रता की शर्तें पूरी नही करते हैं इसलिए विभाग ने सभी उपभोक्ताओं का ई सत्यापन शुरू किया है। उनके मुताबिक अभी तक सत्यापन का 50 प्रतिशत काम पूरा हो गया है हालाकि अपात्र कितने है या फिर मृतक भी इस योजना में शामिल हैं तो इनकी सही जानकारी तो अभियान की समय सीमा पूरी होने के बाद ही होगी ।पूर्ति लिपिक शुभेन्द्र तिवारी के अनुसार पहली सूची में आयकर दाताओं को चिन्हित किया गया है जिसकी सूची प्रदेश स्तर से उचित दर विक्रेताओ के पास पहुंच गई है  जिसमे इस तहसील क्षेत्र के भी काफी उपभोक्ता है ।अब विभाग ने कोटेदारो से उक्त उपभोक्ताओ का सम्पूर्ण ब्यौरा माँगा है। इसके साथ ही उन्होने बताया कि जि...

उत्तर प्रदेश के अंकित शुक्ला की संस्था पहल मिटा रही भूख, सड़क व रेलवे-स्टेशन पर बैठे असहाय जरूरतमंद का भर रहीं पेट

चित्र
*जिनका कोई नही सहारा उसका सहारा बनें-अंकित शुक्ला वीरेंद्र सिंह सेंगर  औरैया राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद संस्थापक व अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने कोई भी भूखा न सोए इस अभियान के तहत सड़क किनारे रेलवे-स्टेशन एयरपोर्ट अस्पताल के पास गुजर बसर करने वालो का सहारा बनकर करा रहे भरपेट भोजन प्रतिदिन शादी समारोहों व होटलों में बचे खाने को गरीबों तक पहुंचाकर उनका पेट भरते हैं। बताते चलें कि अंकित शुक्ला ने दो साल पहले एक संस्था की स्थापना की उसके बाद पहल शुरू की थी और अब उनसे कई राज्य से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं चार साल पहले एक शादी में खाने की बर्बादी देखकर संकल्प लिया कि शादी समारोह या होटलों में बर्बाद होने वाला खाना एकत्र करके गरीबों की भूख मिटाएंगी वर्ष 18 में अपनी संस्था की स्थापना की कहीं भी खाना बचने की जानकारी आती है तो वह अपनी टीम के साथ पहुंचकर भोजन ले लेती हैं और फिर जरूरतमंदों में वितरण करती हैं भोजन फेंकने की अपसंस्कृति रोकने के लिए हर साल के अंतिम दिन को दुनियाभर में नया साल आने के खुशी मनाकर भोजन की बर्बादी रोकने के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है। शादी समारोह में खाना बचने प...

हथना खुर्द के पास मलंगा नाला के रपटा के ऊपर बह रहे पानी का उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,की पुलिस की तैनाती

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। तहसील क्षेत्र के ग्राम हथना खुर्द के पास मलंगा नाले पर बने रपटा के ऊपर से पानी बहने की सूचना पर  उपजिलाधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुये सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस की ड्यूटी लगा दी जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना न घट सके।      सिरसाकलार थाने के ग्राम हथना खुर्द के पास मलंगा नाला बहता है। बारिश के चलते मलंगा नाले का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते जल स्तर के कारण मलंगा का पानी रपटा के ऊपर से बहने लगा है। रपटा पर लगभग 1 फीट से ऊपर पानी बहने के कारण लगभग 600 की आबादी प्रभावित है। आसपास के गांवों के लोगों से मिली जानकारी के बाद उपजिलाधिकारी अतुल कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। उपजिलाधिकारी ने सिरसाकलार थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि जब तक मलंगा का पानी रपटा से नीचे न चला जाये तब तक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यहां पुलिस मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने निरीक्षण के बाद बताया कि जल स्तर घट रहा है चिंता की कोई बात नहीं है।

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने गोवंशो के अंतिम संस्कार के लिये जगह व मनचलों पर शिकंजा कसे जाने की उठाई मांग

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त कार्यकर्ताओं ने गोवंश के अंतिम संस्कार के लिए जगह की मांग तथा मनचलों पर रोक लगाने एवं विद्यालय के समय में रेस्टोरेंट आदि में छात्र, छात्राओं को प्रवेश न दिए जाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है।  बजरंग दल नगर संयोजक मानवेंद्र परिहार, विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष अनुराग तिवारी समेत अनूप कुशवाहा, गोलू, निशांत आदि ने एसडीएम अतुल कुमार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नगर में मृत गोवंश के अंतिम संस्कार के लिए नगर पालिका द्वारा छहपुला के पास स्थान निर्धारित किया गया था। मृत गोवंश को दफनाने से वह जगह भर चुकी है। अब वहां और अधिक पशु नहीं दफनाए जा सकते हैं। ऐसे में नगर पालिका को गोवंशीय मृत पशुओं के अंतिम संस्कार के लिए किसी अन्य स्थान पर जगह देने के लिए निर्देशित किया जाए साथ ही उक्त स्थान की तार फेसिंग कराने के साथ ही गेट भी लगवाया जाए ताकि आवारा कुत्ते आदि अंद न जा सकें। इसके अलावा नगर क्षेत्र में खुले इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज में छात्राएं पढ़ने क...

वांछित को पुलिस ने पकड़ा

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़कर न्यायालय में पेश किया है। चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम चुर्खी निवासी राकेश कुमार कोतवाली में दर्ज एक मामले में वांछित चल रहा थे। काफी समय से वह पुलिस की पकड़ से दूर थे। गुरूवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि उक्त वांछित चुंगी नंबर चार के पास कहीं बाहर भागने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वांछित को पकड़कर न्यायालय में पेश किया है।

शिवलिंग व शनिदेव के स्थान पर तोड़फोड़ करने बाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। गांव के बाहर बने शिवलिंग व शनिदेव के स्थान पर अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था। प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, प्रधान प्रतिनिधि ने देवस्थान की मरम्मत करा दी है।  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हथेरी में गांव के बाहर सरकारी विद्यालय के पास एक चबूतरे पर शिवलिंग की स्थापना की गई। साथ ही में शनिदेव की भी प्रतिमा स्थापित है। गुरूवार की सुबह इस जगह पर जब ग्रामीण पहुंचे तो किसी अराजक तत्व ने शनिदेव की प्रतिमा व शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया था। वहां पत्थर पड़े हुए थे। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र पटेल ने गांव में जाकर मामले की जानकारी ली थी। बाद में प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, प्रधान प्रतिनिधि ने देवस्थान की मरम्मत कराई है। जिसके बाद से गांव में शांति का माहौल है।

भूखों मर रहे हैं पहाड़गांव गोशाला में गोवंश, ग्रामीणों ने की शिकायत

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शुमार गोशाला संचालन को लेकर शासन स्तर से चाहे जितने भी कड़े निर्देश जारी किए गए हों, धरातल पर स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। हर रोज ग्रामीण क्षेत्रों से गोशालाओं में बदहाली की शिकायतें मिल रहीं हैं। शुक्रवार को कोंच ब्लॉक की ग्राम पंचायत पहाड़गांव के दर्जन भर ग्रामीणों ने एसडीएम ज्योति सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव में संचालित गोशाला में संरक्षित गोवंशों को दो-दो दिन तक भूखा रखा जा रहा है। उनके भोजन पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है जिससे भूख प्यास से बेहाल होकर गोवंशों की मौत तक हो जा रही है। गोशाला की देखरेख कर रहे लोग गोवंशों को गोशाला से बाहर छोड़ दे रहे हैं जिससे खेतों में फसलें नष्ट हो रहीं हैं। जब किसान इन अन्ना गोवंशों को वापस गोशाला में छोड़ने ले जाते हैं तो जिम्मेदारों द्वारा गोवंशों को अंदर नहीं लिया जाता है। शिकायतकर्ता भगवान सिंह, राहुल, बलवान सिंह, हरिकृष्ण, रविकांत, ध्रुव नारायण, अरविंद आदि ने एसडीएम से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

टीचर बनकर क्लास के बच्चों से सवाल पूछे एसडीएम ने

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * ग्राम सलैया बुजुर्ग कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण * टीका न लगवाने वाले बच्चों को समझाबुझा कर लगवाए टीके कोंच। ग्राम सलैया बुजुर्ग के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को पहुंचीं एसडीएम ने टीचर बनकर बच्चों की क्लास में उनसे सवाल पूछे और उन्हें शिक्षक की तरह समझाया। विद्यालयों में जारी टीका अभियान के तहत वैक्सीन नहीं लगवाने वाले बच्चों को एसडीएम ने समझाबुझा कर टीके लगवाए और उन्हें प्रमाण पत्र दिए। दरअसल, सलैया बुजुर्ग के उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय से इस तरह की शिकायतें आईं थीं कि स्कूलों में चल रहे टीकाकरण अभियान में तमाम बच्चे टीके लगवाने से इंकार कर रहे हैं। शुक्रवार को एसडीएम ज्योति सिंह ने सलैया बुजुर्ग जाकर बच्चों को समझाया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर सेहत के लिए जरूरी टीके लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में बच्चों को जेई वैक्सीन दी जा रही है। दरअसल, धान के खेतों में भरे पानी में विशेष प्रकार के मच्छर पनपते हैं। ये मच्छर अगर बच्चों को काट लें तो वह बच्चे दिमागी बुखार के शिकार हो सकते हैं। इ...

गाय को भगाया तो डंडे से धुनक दिया किशोर को

चित्र
रिपोर्ट -  कोंच   से   पी . डी .   रिछारिया   वरिष्ठ   पत्रकार कोंच। घर के दरवाजे पर आकर खड़ी हो गई गाय को भगाने पर एक व्यक्ति ने किशोर को डंडे से धुनक कर घायल कर दिया। इस तरह का आरोप लगाए हुए किशोर ने पुलिस से शिकायत की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा निवासी किशोर पुत्र जितेंद्र ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शुक्रवार को उसके घर के दरवाजे पर एक गाय आकर खड़ी हो गई। उसने गाय को दरवाजे से भगा दिया तभी गांव के ही एक व्यक्ति ने मौके पर आकर डंडे से उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में उसके पैर की जांघ पर गंभीर चोट आई है। मामले को लेकर किशोर ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1 सितंबर को होगा रामलीला के अध्यक्ष मंत्री का चुनाव

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * आवेदन की अंतिम तिथि आज, स्वविवेक से मनोनयन कर सकती है धर्मादा रक्षिणी सभा कोंच। विश्व विख्यात कोंच की सत्रह दशक पुरानी रामलीला के 2024 के महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष और मंत्री का चुनाव आगामी 1 सितंबर को गल्ला मंडी में आम सभा की बैठक में होगा। रामलीला संचालन करने वाली मातृ संस्था धर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा इस बाबत एजेंडा निकाला गया है जिसमें 1 सितंबर को गल्ला मंडी में आम सभा की बैठक आहूत करने की सूचना दे दी गई है। चुनाव में भाग लेने के लिए इच्छुक दावेदारों से जोड़े (अध्यक्ष व मंत्री) में आवेदन मांगे गए हैं। धर्मादा मंत्री विनोद दुवे लौना ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। उन्होंने यह भी कहा कि धर्मादा स्वविवेक से भी अध्यक्ष मंत्री का मनोनयन कर सकती है, अध्यक्ष मंत्री बाद में अपनी कार्यकारिणी गठित कर सकते हैं। बता दें कि गल्ला व्यापारियों की धार्मिक कार्यों के बनी नगर की सबसे बड़ी संस्था धर्मादा रक्षिणी सभा के हाथों में सत्रह दशक पुरानी कोंच की विश्व विख्यात रामलीला के संचालन का दायित्व...

बीस कनेक्शन उड़ाए, पांच लाख राजस्व वसूला बिजली विभाग ने

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। खपत के सापेक्ष काफी कम राजस्व आने से नाराज बिजली विभाग के आला अधिकारियों के कड़े निर्देशों पर यहां बिजली विभाग सख्ती पर आमादा है। अगस्त माह खत्म होने से ठीक पहले बकाएदार उपभोक्ताओं से राजस्व वसूलने के लिए शुक्रवार को स्थानीय बिजली विभाग के अधिकारियों ने कर्मचरियों के साथ डोर टू डोर दस्तक दी और करीब पांच लाख का राजस्व वसूला। राजस्व जमा नहीं करने वाले बीस उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। एसडीओ विद्युत अनुरुद्ध कुमार मौर्य की अगुवाई में जेई अंकित साहनी व अमन पांडे ने कर्मचरियों के साथ मोहल्ला भगत सिंह नगर, नया पटेल नगर, सुभाष नगर, गांधीनगर सहित कई अन्य इलाकों में राजस्व वसूली अभियान चलाया। इस दौरान करीब पांच लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई और 20 बकाएदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। अधिकारियों ने महीना खत्म होने से पहले शनिवार को अपने बकाया बिलों का भुगतान हर हाल में किए जाने की ताकीद देते हुए कहा कि अन्यथा की स्थिति में उनके पास कनेक्शन काटे जाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।

ईओ और ठेकेदार पर वृद्धा के साथ धक्का-मुक्की व धमकाने का आरोप

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत एसडीएम से की  कोंच। कस्बे के मोहल्ला सुभाष नगर की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने ईओ नगर पालिका और एक ठेकेदार पर उसके साथ धक्का-मुक्की कर गाली गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने और घर के दरवाजे पर लातें मारने का संगीन आरोप लगाया है। महिला ने मामले की लिखित शिकायत एसडीएम से करते हुए कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। बुजुर्ग महिला पुष्पा देवी पत्नी गैंदन लाल ने एसडीएम ज्योति सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके घर के बाहर नगर पालिका द्वारा निर्माणाधीन रपटे का निरीक्षण करने शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे नगर पालिका ईओ और संबंधित ठेकेदार कुछ अन्य लोगों के साथ आए हुए थे। निर्माण कार्य को लेकर उसने अपनी समस्या रखते हुए उनसे कहा कि अगर रपटा इतना ऊंचा बनेगा तो बारिश का पानी मोहल्ले वालों के घरों के अंदर घुसेगा जिससे गंदगी और बीमारी फैलेगी इसलिए रपटा ऊंचा न बनाया जाए। महिला ने शिकायती पत्र में बताया कि उसके इतना कहते ही ईओ और ठेकेदार अपने अन्य साथियों के साथ एकराय होकर उसके साथ गाली गलौज कर धक्क...