जमीन नाम नहीं की तो बुजुर्ग सास को घर से निकाल दिया बहू ने



रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* न्याय की गुहार लगाने सीओ के यहां पहुंची फरियादी, मामला बिलायां का
कोंच। जमीन जायदाद के चक्कर में रिश्ते जिस कदर दरक रहे हैं उससे परिवार नाम की संस्था का लोप होता दिखाई दे रहा है। एक बुजुर्ग विधवा महिला ने जमीन नाम करने से मना क्या किया, बहू ने गाली-गलौज करके उसे घर से ही निकाल दिया। बुजुर्ग महिला अब अपनी बेटी के यहां अपने दिन गुजारने को मजबूर है। उसने बुधवार को सीओ के यहां दस्तक देकर न्याय की गुहार लगाई है।
सर्किल के थाना एट अंतर्गत ग्राम बिलायां की रहने वाली बुजुर्ग विधवा दयाल कुंवर पत्नी रामसिंह ने सीओ उमेश कुमार पांडे को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके नाम बिलायां में तीन बीघे कृषि भूमि है। उसके दो बेटे सुरेश व रमेश हैं। वह अपने छोटे बेटे रमेश के साथ रहती है। रमेश की पत्नी राममूर्ति कुशवाहा व उसके बेटे अखिलेश एवं सुखलेश भी साथ ही रहते हैं। राममूर्ति व उसके दोनों बेटे जबरन उसकी जमीन का बैनामा अपने हक में कराना चाह रहे हैं। उसने जब बैनामा करने से मना कर दिया तो 27 जुलाई को उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी और घर से भी निकाल दिया तथा धमकी भी दी कि अगर थाने शिकायत करने गई तो जान से मार देंगे। उसके बाद से वह अपनी बेटी के यहां घमूरी गांव में रहने को मजबूर है। बुजुर्ग दयाल कुंवर ने सीओ से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया