चटके फर्श पर एसडीएम ने टाइल्स लगाने के निर्देश बीईओ को दिए


रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* पड़री और पनयारा के परिषदीय स्कूलों का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण
कोंच। कोंच क्षेत्र के पड़री और पनयारा गांवों में स्थित परिषदीय स्कूलों का मंगलवार को एसडीएम ज्योति सिंह ने औचक निरीक्षण किया और शासन द्वारा निर्धारित व्यवस्थाओं खासतौर पर दिव्यांगों के लिए अनुमन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधितों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। 
पड़री में पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय का मंगलवार को एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया, बीईओ रंगनाथ चौधरी भी उनके साथ रहे। एसडीएम ने शिक्षण व्यवस्था से लेकर स्कूलों की अन्य व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ज्योति सिंह को विद्यालय में पदस्थ शिक्षक उदयभानु निरंजन, संध्या निरंजन, सृष्टि गुप्ता, आराधना निरंजन और शिक्षामित्र साधना निरंजन उपस्थित मिले। एसडीएम ने कक्षों, बाथरुम सहित परिसर में साफ सफाई, पंखे, रोशनी और पेयजल की व्यवस्था देखने के साथ ही बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर और मिड डे मील व्यवस्था का भी जायजा लिया। पुराना होने के चलते फर्श चटक जाने को लेकर टाइल्स लगाए जाने पर एसडीएम ने बीईओ रंगनाथ चौधरी से चर्चा की। उपस्थित बच्चों से शिक्षण व्यवस्था को लेकर सवाल जबाब करते हुए एसडीएम ने बच्चों की उपस्थिति चेक की और शासन द्वारा प्रदत ड्रेस व अन्य सामग्री वितरण की जानकारी ली। एसडीएम ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों की बेहतर शिक्षा पर विशेष ध्यान दें, और विद्यालय की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में कोई कोर कसर बाकी न रहने दें। उन्होंने शिक्षकों को अपने कार्य के प्रति ईमानदारी और निष्ठा से योगदान देने की सलाह देते हुए विद्यालय प्रबंधन को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ग्राम पनयारा के स्कूल का भी निरीक्षण किया जिसमें मिलीं छिटपुट कमियों को तत्काल दूर कराने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी को दिए। यहां शिक्षक मौजूद मिले, पांच छह बच्चों की उपस्थिति जरूर कम मिली जिस पर बीईओ को उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया