अनुराग ठाकुर का पुतला फुंकने से पहले ही झपट ले गई पुलिस



रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* संसद में राहुल गांधी की जाति पूछने पर चिढ़े कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन 
कोंच। लोकसभा की कार्रवाई के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश से भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जाति पूछे जाने का मामला राजनैतिक स्तर पर गर्मा गया है। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी आलाकमान के निर्देश पर बुधवार को अनुराग ठाकुर का पुतला फूंकने की कोशिश की लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस को भनक लग गई और पुतला दहन हो पाता इससे पहले ही पुलिस उसे झपट ले गई।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूर्व सभासद राघवेंद्र तिवारी की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ता पुतला लेकर कैलिया बस स्टैंड पर पहुंचे और पुतला फूंकने ही वाले थे तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनके हाथों से पुतला छीन लिया। इस दौरान दोनों ओर से जोर आजमाइश देखने को मिली। जब कांग्रेसियों की पुतला फूंकने की तमन्ना पूरी नहीं हुई तो सभी कार्यकर्ता सरोजनी नायडू पार्क पहुंच गए जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वहीं पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने कहा, अनुराग ठाकुर को देश की संसद में राहुल गांधी की जाति पूछने का अधिकार आखिर किसने दिया है। भाजपा देश में जाति और धर्म के नाम पर बंटवारा कराकर हमेशा राजनैतिक लाभ उठाने का प्रयास करती है। भाजपा नेताओं की इस प्रकार की सोच का हमेशा विरोध किया जाएगा। इस मौके पर रामकिशोर पुरोहित ललिया, श्रीनारायण दीक्षित, अनिल पटेरिया, सभासद वेदप्रकाश दुवे, समशुद्दीन मंसूरी, आवेश जाटव, विशाल अहमद कैफी, आजाद सिद्दीकी, रामनरेश त्रिपाठी, अजय बरार, दयाशंकर प्रजापति, लकी दुवे, मंगल सिंह निरंजन, अनीस राईन, सुल्तान राईन आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया