फर्दनवीस प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा एक शिक्षा मित्र के हवाले



जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी

जालौन। प्राथमिक विद्यालय फर्दनवीस स्कूल एक शिक्षामित्र के हवाले, जिसके चलते स्कूल समय से ना खुल पाने से छात्र सड़कों पर खड़े होकर विद्यालय खुलने का करते हैं इंतजार। विद्यालय के आसपास फैली गंदगी से विषैले कीड़ा के काटने का अंदेशा। 
सरकार की मंशा के अनुरूप सर्व शिक्षा अभियान के तहत सब पढ़े सब बढ़े की तहत गुणवत्ता युक्त पढ़ाई दिए जाने के सरकार के सपनों का पलीता लगता नजर आ रहा है । नगर की चुरखी रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय फर्दनवीस स्कूल में 41 छात्र पंजीकृत हैं जो एकमात्र शिक्षामित्र माया वर्मा के हवाले है। उक्त छात्रों का शिक्षामित्र द्वारा शिक्षा देने के अलावा कागजों पर खानापूर्ति आदि पूरी जिम्मेदारी होने से बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता युक्त नहीं हो पा रही है। इतना ही नहीं विद्यालय के आसपास गंदगी का भी अंबार लगा हुआ है शिक्षामित्र माया वर्मा ने बताया कि वह पूरे स्कूल में अकेली है प्रशासनिक खाना पूर्ति के अलावा यहां बच्चों को यह देखना पड़ता है कि उन्हें कोई विषैला कीड़ा ना काट ले । इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति राजपूत से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि स्कूल समय से ना खुल पाने की जांच कर कार्रवाई की जाएगी । किसी शिक्षक की तैनाती या संबद्ध किए जाने का  अधिकार बी एस ए को है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया