बिजली राशन और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए-एसडीएम


रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की, दिए निर्देश 
कोंच। खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी की मिल रही शिकायतों, बिजली की बेपटरी व्यवस्था और साफ-सफाई जैसे मसलों पर फोकस करते हुए बुधवार को एसडीएम ज्योति सिंह ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए व्यवस्थाओं के बाबत जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा, राशनकार्ड धारकों की ओर से लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं कि कोटेदार राशन नहीं देता है और अगर देता भी है तो निर्धारित मात्रा से कम देता है, घटतौली करता है। आपूर्ति विभाग की यह जिम्मेदारी है कि उपभोक्ताओं को समय से निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध हो। इसके लिए लगातार मॉनीटरिंग करें और अगर कोई गड़बड़ी करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत विभाग को भी चेतावनी दी कि बिजली आपूर्ति में जहां भी गड़बड़ी आ रही है उसे तत्काल दूर करें और लोगों को पर्याप्त आपूर्ति दिलाना सुनिश्चित करें। नगरपालिका को उन्होंने निर्देशित किया कि नगर में साफ-सफाई की चौकस व्यवस्था रखें। जहां जरूरत हो कूड़ेदान या डस्टबिन रखवाएं, समयबद्ध तरीके से कूड़े का निस्तारण करें, सीवर सफाई पर भी खास ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि नगर के लोग इस समस्या से बुरी तरह जूझ रहे हैं। इस दौरान एसडीओ विद्युत अनुरुद्ध कुमार मौर्य, जेई द्वय अंकित साहनी, अमन पांडे, आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, सेनेटरी इंस्पेक्टर हरिशंकर निरंजन आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया