बमुश्किल चार घंटे मिल रही टुकड़ैल बिजली से बिलबिलाए ग्रामीण
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* एक दर्जन गांवों के बाशिंदों ने एसडीएम को बताई बिजली समस्या
कोंच। बेसाख्ता पड़ रही गर्मी और उमस के इन दिनों में पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से जहां घरों के अंदर लोगों की हालत खराब है तो वहीं दूसरी ओर खेतों में फसलों की सिंचाई न हो पाने से किसान परेशान हैं। बिजली की इस समस्या से करीब एक दर्जन गांव बुरी तरह प्रभावित हैं। इन गांवों के परेशान लोगों ने बुधवार को एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर पर्याप्त आपूर्ति दिलाए जाने की मांग की है।
नदीगांव क्षेत्र के ग्राम सोनी बुजुर्ग, बैराई, सदूपुरा, कनासी, त्रिलोकपुरा, कैलिया छोटी, भड़ारी, अखनीबा, जरा, चकधारी, कन्हरी आदि गांवों के दर्जनों बाशिंदों ने बुधवार को एसडीएम ज्योति सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 24 घंटे में बमुश्किल 4 घंटे की टुकड़ैल बिजली उन लोगों को मिल रही है। बिजली न मिलने से खेतों में बोई गई धान आदि की फसलें सिंचाई के अभाव में सूख रहीं हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से साफ तौर पर कहा है कि यदि अगले तीन दिन में बिजली आपूर्ति व्यवस्था सही नहीं की जाती है तो मजबूरन जाम लगाकर विरोध दर्ज किया जाएगा। बिजली समस्या को लेकर एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया है। प्रार्थना पत्र देने वालों में रामकुमार, अखिलेश, राघवेंद्र, गोपालदास, जितेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें