घंटाघर मामले में धर्मादा रक्षिणी सभा को नोटिस देगी नगरपालिका
* पीडब्ल्यूडी के अभियंता जांच कर बताएंगे कि इमारत डिस्मेंटल होगी या रिपेयर
कोंच। सर्राफा बाजार में जर्जर हालत में खड़े घंटाघर का मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम ज्योति सिंह ने तत्काल ईओ नगरपालिका पवन किशोर मौर्य को साथ लेकर मौके का निरीक्षण किया और पालिका को आवश्यक जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मामले में पालिका धर्मादा रक्षिणी सभा को नोटिस देगी लेकिन इस बात की तस्दीक पीडब्ल्यूडी विभाग अपनी जांच में करेगा कि इमारत डिस्मेंटल होने लायक है या इसकी रिपेयरिंग से काम चल जाएगा।
गौरतलब है कि कस्बे के बीचोंबीच भीड़भाड़ वाले सर्राफा बाजार में दशकों पुराना घंटाघर जर्जर हालत में खड़ा है। घंटाघर की इमारत से आए दिन टूटकर गिरने वाले ईंटों के टुकड़ों ने आस पास के दुकानदारों की चिंता बढ़ा दी है। जर्जर घंटाघर के नीचे दर्जनों दुकानदारों के अलावा दिन भर लोगों का निकलना रहता है। बीच बाजार में जर्जर हालत में खड़ी घंटाघर की इमारत हादसे को दावत देती लग रही है। बताया गया है कि जिस जगह घंटाघर बना है वह गल्ला व्यापारियों की संस्था धर्मादा रक्षिणी सभा की मिल्कियत है जहां मानिक चौक में मिठाई की दुकान चलाने वाले धार्मिक व्यक्तित्व स्वर्गीय बलूराम मिठया ने पचपन साल पहले संवत 2026 में घंटाघर का निर्माण कराया था। कालांतर में रखरखाव के अभाव में आज यह जर्जर हालत में पहुंच गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें