पहाड़पुरा में अज्ञात चोरों ने जेवरात व नगदी सहित तकरीबन एक लाख रुपये चुराये


जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी

जालौन। अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे बक्से को उठा ले गये जिसमें रखें जेवरात व नगदी सहित तकरीबन एक लाख रुपये की चोरी हुई। पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। ग्राम पहाड़पुरा निवासी रसीद पुत्र लतीफ ने पुलिस को सूचना देते हुये बताया कि मंगलवार की रात वह घर पर अकेला था। माता-पिता कानपुर गये थे। रात में अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ दिया और घर में घुस गये ।घर में घुसकर चोर बक्से को उठा ले गये जो पड़ोस में खाली पड़े मकान में जाकर उसमें रखे 20 हजार नकद रूपए, सोने की मंचली लगभग 40 हजार कीमत, चांदी की 2 सेट तोड़िया, 2 बिछिया आदि रखे आभूषण चुरा ले गये हैं ।जब सुबह उसकी नींद खुली तो बक्सा गायब था तथा दरवाजा खुला दिखा। घर में चोरी की घटना की सूचना पीड़ित ने माता-पिता व पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया