किसानों की बिजली समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन (जन मंच) द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी
जालौन।किसान यूनियन जन मंच के प्रदेश अध्यक्ष दीपू त्रिपाठी ने किसानों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को जनपद जालौन के किसानो की समस्या को लेकर एक ज्ञापन देते हुये अवगत कराया कि आए दिन किसान लाइट की समस्या से परेशान है लाइट ना आने से खेतों में बोई गई धान सूख रही है जिससे किसान बहुत परेशान हैं। दहगुंवा, कुशमरा, एदलपुर, पर्वतपुर, सिहारी दाऊतपुर गांव के साथ साथ जालौन तहसील ज्यादा प्रभावित है लाइट न मिलने धान की फसल सूख रही है। जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द किसानो की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने उच्चाधिकारियों को निर्देशित करते हुये किसानों की समस्या का निस्तारण करने का आदेश दिया।इस,मौके पर शिवबीर सिंह रुरा आशुतोष सिंह दुष्यंत सिंह अजय सिंह दीपेश सिंह आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें