अन्ना मवेशियों को गोशालाओं में भेजा जाना सुनिश्चित करें
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* बीडीओ कोंच ने बैठक में सचिवों व तकनीकी सहायकों को दिए दिशा निर्देश
कोंच। बीडीओ ने सचिवों और तकनीकी सहायकों के साथ बैठक करते हुए उन्हें जरूरी निर्देश दिए।
खंड विकास कार्यालय में बीडीओ मानूलाल यादव ने ग्राम पंचायतों में गोशालाओं की व्यवस्था व आवास की समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में अन्ना जानवरों को गोशालाओं में भेजे जाने की व्यवस्था की जाए और भूसा चारा पानी की व्यवस्था दुरुस्त रहे। सरकारी आवासों के लिए उन्होंने कहा कि पात्रों को आवास योजना का लाभ दिलाया जाए और आवास निर्माण के कार्यों में तेजी लाई जाए। वृक्षारोपण को लेकर खंड विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए ग्रामीणों को पेड़ पौधे लगाने के प्रति प्रेरित करें। इसके अलावा अन्य छोटे बड़े विकास कार्यों की भी बैठक में समीक्षा की गई। इस दौरान एडीओ पंचायत नरेश दुवे, एडीओ आईएसबी देवेंद्र निरंजन, एपीओ लोकेंद्र यादव, एडीओ एजी हरीश निरंजन, सचिव हेमंत कुमार, हर्षित गुप्ता, पवन तिवारी, नरेंद्र पटेल, सूरजभान, अनुज गुप्ता, वसीम खान, पूनम राजपूत, शिल्पी राजपूत, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रशांत श्रीवास्तव, विपिन शाह आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें