गाली गलौज कर मारपीट करने का लगाया आरोप
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। आराजी के चारों ओर लोहे के एंगिल लगाने का विरोध करने पर गाली गलौज कर मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
कस्बे के मोहल्ला गोखले नगर निवासी किशुनवीर राठौर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे घुसिया नहर पुल के समीप स्थित उसकी आराजी पर मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने जबरन लोहे के एंगिल लगा दिए। उसने जब विरोध किया तो उस व्यक्ति ने अपने बेटे और कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए उसे मारा पीटा। आराजी पर काम कर रहे मजदूरों के साथ भी हाथापाई की गई। किशुनवीर ने पुलिस को बताया कि उक्त लोग पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए। किशुनवीर ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें