दबंग कोटेदार की खुली दबंगई, बाप बेटे के साथ खुलेआम मारपीट



रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* ग्रामीणों की शिकायतें के बाद बौखलाया दबंग कोटेदार
* मारपीट का वीडियो वायरल किया ग्रामीणों ने
कोंच। ग्राम भदेवरा के कोटेदार की खुली दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद बौखलाए कोटेदार ने कार्डधारक के पति व बेटे के साथ जमकर खुलेआम मारपीट कर दी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है।
पिछले कुछ दिनों से ग्राम भदेवरा का कोटा सुर्खियों में है। कल मंगलवार को गांव के कुछ ग्रामीणों ने एसडीएम ज्योति सिंह से कोटेदार की शिकायत की थी कि कोटेदार द्वारा कार्डधारकों का अंगूठा लगवा कर ग्रामीणों को राशन सामग्री नहीं दी जा रही है। ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान लेकर एसडीएम ने आपूर्ति निरीक्षक के साथ राशन की दुकान का निरीक्षण भी किया था। बुधवार को कार्डधारक विमला अपने पति रमेश व बेटे के साथ राशन सामग्री लेने राशन की दुकान पर पहुंची तो कोटेदार राजेंद्र कुमार शिवहरे ने राशन सामग्री देने से मना कर दिया और महिला के साथ गली गलौज करने लगा। शिकायतों से बौखलाए कोटेदार व उसके बेटे ने महिला के पति रमेश व उसके बेटे के साथ खुलेआम मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो बना कर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कोटेदार व उसके बेटे द्वारा की जा रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कोटेदार की दबंगई खुलेआम दिखाई दे रही है जिससे कोटेदार व उसका पुत्र दुकान के बाहर ग्रामीणों के सामने बाप बेटे की मारपीट कर रहा है। वायरल वीडियो की समाचार पत्र पुष्टि नहीं करता है। महिला ने घटना की शिकायत स्थानीय अधिकारियों से की है। इस मामले को लेकर कोतवाल अरुण कुमार राय का कहना है कि कुछ वीडियो मिले हैं, कोटेदार ने भी शिकायती पत्र दिया है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। रिपोर्ट बना कर उच्चाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।

इंसेट में-
फोटो कोंच9-आपूर्ति निरीक्षक व पुलिस की मौजूदगी में राशन वितरण 

मारपीट की घटना बाद पुलिस व आपूर्ति निरीक्षक की मौजूदगी में बंटा राशन

कोंच। घटना की शिकायत महिला विमला ने कोंच आ कर अधिकारियों से की तो एसडीएम ने आपूर्ति निरीक्षण मनोज तिवारी व खेड़ा चौकी इंचार्ज शशांक वाजपेयी को पुलिस बल के साथ भेज कर ग्रामीणों को राशन सामग्री वितरित कराई गई। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया