15बीघा तिली की फसल को ट्रैक्टर से बखर कर नष्ट करने का आरोप


जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी

जालौन।रंजिश के चलते परिवार के ही लोगों द्वारा खेत में बोई गई तकरीबन 15 बीघा तिली की फसल को ट्रैक्टर द्वारा बखर कर नष्ट कर देने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की।कुठौदा बुर्जुग निवासी पंकज सेंगर ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया की उसकी तथा उसके भाई सत्येंद्र की 15 बीघा जमीन में 15 दिन पूर्व तिली की फसल बोई गई थी।15दिन हो जाने पर खेतों पर तिली की फसल लहरा रही थी। लेकिन परिवार के ही नरेंद्र धर्मेंद्र अरविंद आदि ने पुरानी रंजिश के चलते उसकी 15 बीघा की तिली की फसल मे ट्रैक्टर से बखर कर  नष्ट कर दिया।जिससे उसका तकरीबन डेढ़ लाख का नुक़सान जब हम लोग पता चला तो हम उन्हे मना करने गए तो उक्त लोग गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया