सपा नेता के 15 बर्षीय बेटे का बीमारी के चलते निधन
उरई(जालौन)। समाजवादी पार्टी जालौन के विधानसभा उरई के पूर्व उपाध्यक्ष जेल रोड के पीछे उरई निवासी कय्यूम करीमी के 15 बर्षीय बेटे ईदा हुसैन का बीमारी के चलते कल सोमवार को झांसी मेडीकल कॉलेज में इलाज के दौरान निधन हो गया। अंतिम संस्कार आज 30 जुलाई 2024 को दोपहर 2 बजे करसान रोड उरई स्थित कब्रिस्तान में होगा। सपा के निष्ठावान नेता कय्यूम करीमी के किशोर उम्र के बेटे के निधन पर समाजवादी पार्टी जनपद जालौन गहरा खेद प्रकट करती है और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व दुःखी परिवार को धैर्य धारण करने की क्षमता प्रदान करने की कामना करती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें