संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पहाड़पुरा में अज्ञात चोरों ने जेवरात व नगदी सहित तकरीबन एक लाख रुपये चुराये

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे बक्से को उठा ले गये जिसमें रखें जेवरात व नगदी सहित तकरीबन एक लाख रुपये की चोरी हुई। पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। ग्राम पहाड़पुरा निवासी रसीद पुत्र लतीफ ने पुलिस को सूचना देते हुये बताया कि मंगलवार की रात वह घर पर अकेला था। माता-पिता कानपुर गये थे। रात में अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ दिया और घर में घुस गये ।घर में घुसकर चोर बक्से को उठा ले गये जो पड़ोस में खाली पड़े मकान में जाकर उसमें रखे 20 हजार नकद रूपए, सोने की मंचली लगभग 40 हजार कीमत, चांदी की 2 सेट तोड़िया, 2 बिछिया आदि रखे आभूषण चुरा ले गये हैं ।जब सुबह उसकी नींद खुली तो बक्सा गायब था तथा दरवाजा खुला दिखा। घर में चोरी की घटना की सूचना पीड़ित ने माता-पिता व पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

15बीघा तिली की फसल को ट्रैक्टर से बखर कर नष्ट करने का आरोप

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।रंजिश के चलते परिवार के ही लोगों द्वारा खेत में बोई गई तकरीबन 15 बीघा तिली की फसल को ट्रैक्टर द्वारा बखर कर नष्ट कर देने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की।कुठौदा बुर्जुग निवासी पंकज सेंगर ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया की उसकी तथा उसके भाई सत्येंद्र की 15 बीघा जमीन में 15 दिन पूर्व तिली की फसल बोई गई थी।15दिन हो जाने पर खेतों पर तिली की फसल लहरा रही थी। लेकिन परिवार के ही नरेंद्र धर्मेंद्र अरविंद आदि ने पुरानी रंजिश के चलते उसकी 15 बीघा की तिली की फसल मे ट्रैक्टर से बखर कर  नष्ट कर दिया।जिससे उसका तकरीबन डेढ़ लाख का नुक़सान जब हम लोग पता चला तो हम उन्हे मना करने गए तो उक्त लोग गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी।

नगर पालिका द्वारा आधा सैकड़ा अन्ना जानवरों को पकड़कर कराया गया संरक्षित

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।नगर पालिका द्वारा नगर की सड़कों पर विचरण कर रहे अन्ना जानवरों को पकड़ने का कार्य किया गया शुरु।एस आई देवेंद्र सिंह ने बनाई टीमें जो नगर की सड़कों पर अन्ना जानवरों को संरक्षित करेंगे। बुधवार को आधा सैकड़ा अन्ना जानवर पकड़कर गौशाला में कराये संरक्षित। नगर पालिका द्वारा अन्ना जानवरों के वितरण पर चलाया जा रहा है अभियान के तहत बुधवार को एस आई देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में  टीम चलाई गयी।उक्त टीमो द्वारा तकरीबन आधा सैकड़ा जानवरों को पकड़ा गया जिन्हें गौशाला में संरक्षित कराया गया बताते चलें कि नगर पालिका द्वारा मुनादी कराई गई थी कि नगर की सड़कों पर अन्ना जानवर पशुपालक ना छोड़े उनके जानवरों को पकड़ कर गौशाला में संरक्षित करा कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।ऐसे पशुपालकों को चिन्हित किया जाएगा जो अपने अपने जानवरों को अन्ना किए हुए हैं उनको चिन्हित कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर फिर दर्ज कराई जाएगी।

आधार कार्ड बनबाने में लगे छात्रों को पोस्टमास्टर ने बांटे बिस्कुट तथा पानी*

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।जुलाई माह में आधार कार्ड बनवाने या संशोधन करने में छात्र छात्राओं की मुख्य डाकघर से भीड़ उमड रही है छात्र आधार कार्ड बनवाने के लिए सुबह से ही लाइन लगाकर घंटो अपने आधार कार्ड बनवाने का इंतजार कर रहे हैं बुधवार को इस भीषण गर्मी के चलते डाकघर के पोस्ट मास्टर के के वर्मा तथा कुछ कर्मचारियों द्वारा लाइन में लगे छात्रों को एक-एक बिस्किट तथा पानी वितरण किया। नगर में स्थित मुख्य डाकघर पर नए आधार कार्ड तथा उनमें संशोधन कराए जाने का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते नगर तथा क्षेत्र के छात्रों के अलावा अन्य लोगों की भी भीड़ उमड रही है जुलाई माह होने के कारण छात्रों को एडमिशन कराने तथा अन्य का कागजातो की पूर्ति के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होने से डाकघर में भीड़ उमड़ रही है। जिसके चलते नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र से छात्र तथा अन्य लोगों की डाकघर पर सुबह से ही भीड़ एकत्रित हो जाती है।आधार बनाने लिये आधार कार्ड की खिड़की तक लंबी कतारे लगाकर खड़े हो जाते हैं भीषण गर्मी के चलते डाकघर के पोस्टमास्टर के के वर्मा, कृष्ण कुमार उर्फ पप्पू, कुलदीप आदि कर्मचारियों ने मिलकर ...

सांप के काटने से मृत हुये किसान की पत्नी को सौंपा तीन लाख का आर्थिक सहायता का चैक

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।सांप के काटने से मृत हुये किसान को मुख्यमंत्री कृषक सहायता योजना के तहत जिलाधिकारी ने मृतक की पत्नी को तीन लाख का एक चैक सौंपा। मुख्यमंत्री कृषक सहायता योजना के तहत जालौन क्षेत्र के ग्राम मडोरा निवासी विजय सिंह की पत्नी गीता देवी को जिलाधिकारी राजेश पांडे द्वारा 3 लाख का चेक सोपा गया।विजय सिंह मरोड़ा निवासी को खेतों पर काम करने के दौरान सांप द्वारा काट लिया गया था जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई थी।जिसकी जानकारी मंडी सचिव बीरेंद्र सिंह को होने पर उन्होंने मृतक किसान की पत्नी के कागजात पूर्ण कर आवेदन किया जिसके तहत मुख्यमंत्री कल्याण योजना के तहत मृतक की पत्नी गीता देवी को तीन लाख का चैक सौंपते हुये उनकी आर्थिक सहायता की गयी। बुधवार को जिला अधिकारी ने मृतक की पत्नी को बुला कर उन्हें  चैक प्रदान की गयी जिससे मृतक की पत्नी ने सरकार तथा जिलाधिकारी के कार्यों की प्रशंसा करते हुये खुशी जाहिर की।इस दौरान मंडी सचिव बीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

गरीब मजलूम असहाय वृद्धो को इस आजादी महोत्सव के दिन जेल से रिहा करने की मांग

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी 0-बागवान सेवा समिति के सदस्यों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भेजा  जालौन। स्वतंत्रता दिवस पर काफी समय से जेल में बंद गरीब मजलूम असहाय वृद्ध आदि कैदियों को दया दिखाते हुए उन्हें 15 अगस्त के आजादी महोत्सव पर जेल से रहा किए जाने की मांग बागवान सेवा समिति के सदस्यों ने देश के राष्ट्रपति से करते हुए उनके नाम संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी अधिकारी को सोपा।बागबान सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राइन,आरिफ, अब्दुल कयूम, मोहम्मद शौकीन, आसिफ, मोहम्मद इमरान जाहिर सिद्दीकी आदि आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने देश के राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी विश्वेश्वर कुमार को सौंपते हुए अनुरोध किया कि इस आजादी महोत्सव 15 अगस्त के दिन जेल में काफी दिनों से बंद ऐसे कैदियों को आजाद करने का आदेश पारित करें जो वृद्ध हो चुके हो गरीब और मजलूम हो। इस आजादी महोत्सव के दिन रिहा कर उन्हें अपने जीवन जीने के लिए शेष बचे जीवन को गुजरने के लिए आजाद करें।

अन्ना मवेशियों को गोशालाओं में भेजा जाना सुनिश्चित करें

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * बीडीओ कोंच ने बैठक में सचिवों व तकनीकी सहायकों को दिए दिशा निर्देश कोंच। बीडीओ ने सचिवों और तकनीकी सहायकों के साथ बैठक करते हुए उन्हें जरूरी निर्देश दिए। खंड विकास कार्यालय में बीडीओ मानूलाल यादव ने ग्राम पंचायतों में गोशालाओं की व्यवस्था व आवास की समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में अन्ना जानवरों को गोशालाओं में भेजे जाने की व्यवस्था की जाए और भूसा चारा पानी की व्यवस्था दुरुस्त रहे। सरकारी आवासों के लिए उन्होंने कहा कि पात्रों को आवास योजना का लाभ दिलाया जाए और आवास निर्माण के कार्यों में तेजी लाई जाए। वृक्षारोपण को लेकर खंड विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए ग्रामीणों को पेड़ पौधे लगाने के प्रति प्रेरित करें। इसके अलावा अन्य छोटे बड़े विकास कार्यों की भी बैठक में समीक्षा की गई। इस दौरान एडीओ पंचायत नरेश दुवे, एडीओ आईएसबी देवेंद्र निरंजन, एपीओ लोकेंद्र यादव, एडीओ एजी हरीश निरंजन, सचिव हेमंत कुमार, हर्षित गुप्ता, पवन तिवारी, ...

बहू का प्रसव कराने आया था सीएचसी, बाइक उड़ा ले गए चोर

चित्र
कोंच। बहू का प्रसव कराने सीएचसी आए व्यक्ति की बाइक दिनदहाड़े चोर उड़ा ले गए। तहसील क्षेत्र के ग्राम किशुनपुरा निवासी वहीद खां पुत्र मुश्ताक ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे वह अपनी गर्भवती बहू को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच आया हुआ था। उसने अपनी बाइक स्प्लेंडर यूपी 92 एके 1889 सीएचसी परिसर में खड़ी कर दी थी। कुछ देर बाद वह सीएचसी के अंदर से जब बाहर आया तो मौके से बाइक नदारद थी। आसपास खोजबीन करने पर भी बाइक का कुछ पता नहीं चल सका है। वहीद ने मामले को लेकर पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

घंटाघर मामले में धर्मादा रक्षिणी सभा को नोटिस देगी नगरपालिका

चित्र
* पीडब्ल्यूडी के अभियंता जांच कर बताएंगे कि इमारत डिस्मेंटल होगी या रिपेयर कोंच। सर्राफा बाजार में जर्जर हालत में खड़े घंटाघर का मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम ज्योति सिंह ने तत्काल ईओ नगरपालिका पवन किशोर मौर्य को साथ लेकर मौके का निरीक्षण किया और पालिका को आवश्यक जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मामले में पालिका धर्मादा रक्षिणी सभा को नोटिस देगी लेकिन इस बात की तस्दीक पीडब्ल्यूडी विभाग अपनी जांच में करेगा कि इमारत डिस्मेंटल होने लायक है या इसकी रिपेयरिंग से काम चल जाएगा। गौरतलब है कि कस्बे के बीचोंबीच भीड़भाड़ वाले सर्राफा बाजार में दशकों पुराना घंटाघर जर्जर हालत में खड़ा है। घंटाघर की इमारत से आए दिन टूटकर गिरने वाले ईंटों के टुकड़ों ने आस पास के दुकानदारों की चिंता बढ़ा दी है। जर्जर घंटाघर के नीचे दर्जनों दुकानदारों के अलावा दिन भर लोगों का निकलना रहता है। बीच बाजार में जर्जर हालत में खड़ी घंटाघर की इमारत हादसे को दावत देती लग रही है। बताया गया है कि जिस जगह घंटाघर बना है वह गल्ला व्यापारियों की संस्था धर्मादा रक्षिणी सभा की मिल्कियत है जहां मानिक चौक में मिठाई की दुकान चलाने व...

बिजली राशन और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए-एसडीएम

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की, दिए निर्देश  कोंच। खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी की मिल रही शिकायतों, बिजली की बेपटरी व्यवस्था और साफ-सफाई जैसे मसलों पर फोकस करते हुए बुधवार को एसडीएम ज्योति सिंह ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए व्यवस्थाओं के बाबत जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा, राशनकार्ड धारकों की ओर से लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं कि कोटेदार राशन नहीं देता है और अगर देता भी है तो निर्धारित मात्रा से कम देता है, घटतौली करता है। आपूर्ति विभाग की यह जिम्मेदारी है कि उपभोक्ताओं को समय से निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध हो। इसके लिए लगातार मॉनीटरिंग करें और अगर कोई गड़बड़ी करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत विभाग को भी चेतावनी दी कि बिजली आपूर्ति में जहां भी गड़बड़ी आ रही है उसे तत्काल दूर करें और लोगों को पर्याप्त आपूर्ति दिलाना सुनिश्चित करें। नगरपालिका को उन्होंने निर्देशित किया कि नग...

दबंग कोटेदार की खुली दबंगई, बाप बेटे के साथ खुलेआम मारपीट

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * ग्रामीणों की शिकायतें के बाद बौखलाया दबंग कोटेदार * मारपीट का वीडियो वायरल किया ग्रामीणों ने कोंच। ग्राम भदेवरा के कोटेदार की खुली दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद बौखलाए कोटेदार ने कार्डधारक के पति व बेटे के साथ जमकर खुलेआम मारपीट कर दी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है। पिछले कुछ दिनों से ग्राम भदेवरा का कोटा सुर्खियों में है। कल मंगलवार को गांव के कुछ ग्रामीणों ने एसडीएम ज्योति सिंह से कोटेदार की शिकायत की थी कि कोटेदार द्वारा कार्डधारकों का अंगूठा लगवा कर ग्रामीणों को राशन सामग्री नहीं दी जा रही है। ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान लेकर एसडीएम ने आपूर्ति निरीक्षक के साथ राशन की दुकान का निरीक्षण भी किया था। बुधवार को कार्डधारक विमला अपने पति रमेश व बेटे के साथ राशन सामग्री लेने राशन की दुकान पर पहुंची तो कोटेदार राजेंद्र कुमार शिवहरे ने राशन सामग्री देने से मना कर दिया और महिला के साथ गली गलौज करने लगा। शिकायतों से बौखलाए कोटेदार व उसके बेटे ने महिला के पति रमेश व ...

जमीन नाम नहीं की तो बुजुर्ग सास को घर से निकाल दिया बहू ने

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * न्याय की गुहार लगाने सीओ के यहां पहुंची फरियादी, मामला बिलायां का कोंच। जमीन जायदाद के चक्कर में रिश्ते जिस कदर दरक रहे हैं उससे परिवार नाम की संस्था का लोप होता दिखाई दे रहा है। एक बुजुर्ग विधवा महिला ने जमीन नाम करने से मना क्या किया, बहू ने गाली-गलौज करके उसे घर से ही निकाल दिया। बुजुर्ग महिला अब अपनी बेटी के यहां अपने दिन गुजारने को मजबूर है। उसने बुधवार को सीओ के यहां दस्तक देकर न्याय की गुहार लगाई है। सर्किल के थाना एट अंतर्गत ग्राम बिलायां की रहने वाली बुजुर्ग विधवा दयाल कुंवर पत्नी रामसिंह ने सीओ उमेश कुमार पांडे को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके नाम बिलायां में तीन बीघे कृषि भूमि है। उसके दो बेटे सुरेश व रमेश हैं। वह अपने छोटे बेटे रमेश के साथ रहती है। रमेश की पत्नी राममूर्ति कुशवाहा व उसके बेटे अखिलेश एवं सुखलेश भी साथ ही रहते हैं। राममूर्ति व उसके दोनों बेटे जबरन उसकी जमीन का बैनामा अपने हक में कराना चाह रहे हैं। उसने जब बैनामा करने से मना कर दिया तो 27 जुलाई को उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी...

आईआईएम लखनऊ में चयन होने पर नीलेश को दी बधाई

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कस्बे के सूरज ज्ञान महाविद्यालय के पुरातन छात्र नीलेश कुमार परनामी ने कैट प्रवेश परीक्षा में 99.17 प्रतिशत अंक हासिल कर समूचे उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया, साथ ही साक्षात्कार में 40 में से 37 अंक लाकर आईआईएम लखनऊ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नगर का नाम रोशन करने पर सूरज ज्ञान महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. आरबी जैन, प्रबंधक अंकुर यादव, प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र बोहरे ने नीलेश के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। राठौर समाज ने भी नीलेश की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

बमुश्किल चार घंटे मिल रही टुकड़ैल बिजली से बिलबिलाए ग्रामीण

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * एक दर्जन गांवों के बाशिंदों ने एसडीएम को बताई बिजली समस्या कोंच। बेसाख्ता पड़ रही गर्मी और उमस के इन दिनों में पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से जहां घरों के अंदर लोगों की हालत खराब है तो वहीं दूसरी ओर खेतों में फसलों की सिंचाई न हो पाने से किसान परेशान हैं। बिजली की इस समस्या से करीब एक दर्जन गांव बुरी तरह प्रभावित हैं। इन गांवों के परेशान लोगों ने बुधवार को एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर पर्याप्त आपूर्ति दिलाए जाने की मांग की है। नदीगांव क्षेत्र के ग्राम सोनी बुजुर्ग, बैराई, सदूपुरा, कनासी, त्रिलोकपुरा, कैलिया छोटी, भड़ारी, अखनीबा, जरा, चकधारी, कन्हरी आदि गांवों के दर्जनों बाशिंदों ने बुधवार को एसडीएम ज्योति सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 24 घंटे में बमुश्किल 4 घंटे की टुकड़ैल बिजली उन लोगों को मिल रही है। बिजली न मिलने से खेतों में बोई गई धान आदि की फसलें सिंचाई के अभाव में सूख रहीं हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से साफ तौर पर कहा है कि यदि अगले तीन दिन में बिजली आपूर्ति व्यवस्था सही नहीं की जाती है तो मजबूरन जाम लगाकर विरोध दर्ज ...

अनुराग ठाकुर का पुतला फुंकने से पहले ही झपट ले गई पुलिस

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * संसद में राहुल गांधी की जाति पूछने पर चिढ़े कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन  कोंच। लोकसभा की कार्रवाई के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश से भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जाति पूछे जाने का मामला राजनैतिक स्तर पर गर्मा गया है। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी आलाकमान के निर्देश पर बुधवार को अनुराग ठाकुर का पुतला फूंकने की कोशिश की लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस को भनक लग गई और पुतला दहन हो पाता इससे पहले ही पुलिस उसे झपट ले गई। कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूर्व सभासद राघवेंद्र तिवारी की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ता पुतला लेकर कैलिया बस स्टैंड पर पहुंचे और पुतला फूंकने ही वाले थे तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनके हाथों से पुतला छीन लिया। इस दौरान दोनों ओर से जोर आजमाइश देखने को मिली। जब कांग्रेसियों की पुतला फूंकने की तमन्ना पूरी नहीं हुई तो सभी कार्यकर्ता सरोजनी नायडू पार्क पहुंच गए जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वहीं पर बैठकर व...

गांव गांव संपर्क कर युवाओं को दिलाए आईटीआई का लाभ- एसडीएम

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * आईटीआई स्टाफ के साथ बैठक कर दिए निर्देश * आईटीआई में टाटा कम्पनी की तीन ट्रेड और बढ़ाई गई इसी साल कोंच। एसडीएम ज्योति सिंह ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के स्टाफ के साथ बैठक कर ट्रेडों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, क्षेत्र के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र तक प्रचार प्रसार कराया जाए। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोंच में इस साल से टाटा कंपनी के सहयोग से तीन और ट्रेड बढ़ाईं गई हैं, इसका लाभ युवाओं को इसी साल से मिलने लगेगा। जिसके व्यापक प्रचार प्रसार के लिए उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने आईटीआई स्टाफ के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं कि आईटीआई की ट्रेडों का व्यापक प्रचार प्रसार कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कराया जाए जिससे क्षेत्र के युवाओं को आईटीआई की ट्रेडों का लाभ मिल सके। एसडीएम ने कहा कि आईटीआई में कोर्स की जानकारी कस्बे के स्कूलों व गांव गांव में जाकर दी जाए व छात्र- छात्रओं को ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रेरित किया जाए। आईटीआई के प्रधानाचार्य ईजी रमेश ...

सपा नेता के 15 बर्षीय बेटे का बीमारी के चलते निधन

चित्र
  उरई(जालौन)। समाजवादी पार्टी जालौन के विधानसभा उरई के पूर्व उपाध्यक्ष जेल रोड के पीछे उरई निवासी कय्यूम करीमी के 15 बर्षीय बेटे ईदा हुसैन का बीमारी के चलते कल सोमवार को झांसी मेडीकल कॉलेज में इलाज के दौरान निधन हो गया। अंतिम संस्कार आज 30 जुलाई 2024 को दोपहर 2 बजे करसान रोड उरई स्थित कब्रिस्तान में होगा। सपा के निष्ठावान नेता कय्यूम करीमी के किशोर उम्र के बेटे के निधन पर समाजवादी पार्टी जनपद जालौन गहरा खेद प्रकट करती है और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व दुःखी परिवार को धैर्य धारण करने की क्षमता प्रदान करने की कामना करती है।

बच्चों की पढ़ाई पर अब महंगाई की मार, अभिभावकों की बढ़ी चिंता

चित्र
विद्यालयों द्वारा निर्धारित दुकानों पर कमीशन बाजी के चलते महँगे दामों पर किताबें खरीदने को मजबूर अभिभावक नर्सरी से लेकर LKG एवं UKG तक की किताबें खरीदने में अभिभावकों के छूट रहे पसीने उरई(जालौन)।पूरे जिला जालौन में बढ़ती महंगाई जहां लोगों की कमर तोड़ रही है तो वहीँ दूसरी तरफ कमीशन बाजी के चक्कर में छोटी कक्षाओं के बच्चों की किताबे खरीदने में अभिभावकों के पसीने छूट रहे हैं। नगर में संचालित कई मान्यता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों द्वारा मोटा कमीशन कमाने के लिए एक दुकान निर्धारित कर देते हैं और कमीशन का कुछ हिस्सा एडवांस भी ले लेते हैं। बच्चों के अभिभावकों पर उनके बच्चों का कोर्स खरीदने के लिए विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा दबाव डाला जा रहा है ताकि जितनी ज्यादा किताबें बिक्री होगी उतना मोटा कमीशन बनेगा। अभिभावक के लिए सबसे बड़ी विडंबना तो यह कि उसको सभी किताबें खरीदना पड़ेगी चाहे आवश्यक हो या न हो, अन्यथा दुकानदार का सेट खराब हो जाएगा। विद्यालयों एवं दुकानदारों को इस बात से कोई फर्क़ नहीं पड़ता है कि अभिभावक के पास पूरी किताबे खरीदने के लिए पूरे रुपए है या नहीं एवं किस अभिभावक की क्या स्थित...

जिला जज द्वारा जिला कारागार उरई का मासिक निरीक्षण कर बंदियों से बैरकों का भ्रयण कर पूंछतांछ कर समस्याओं की जानकारी जेल प्रशासन को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
 उरई(जालौन)।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव ने आज जिला कारागार उरई का मासिक भ्रमण किया। उन्होंने विभिन्न बैरकों का भ्रमण किया और वहां निरूद्ध बन्दियों से पूंछ-तांछ करते हुये उनकी समस्याओं को जाना समझा तथा जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव सरन एवं जेल प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे।            निरीक्षण में जिला जज ने बन्दियों के मुकदमों की पैरवी, उनको दी जाने वाली विधिक सहायता/सलाह और महिला बन्दी व उनके साथ रह रहे बच्चों की चिकित्सा व खान-पान इत्यादि के बारे में जाना-परखा। उन्होंने कई बन्दियों से अलग-अलग जानकारी ली एवं जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि कोई भी ऐसा बन्दी जिसका निजी अधिवक्ता न हो अथवा विधिवत् ढंग से न्यायालयों में पैरवी न हो पा रही हो, को विधिक सहायता दिलाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। यदि किसी विचाराधीन बन्दी को पैरवी हेतु सरकारी खर्चे पर अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो सम्बन्धित न्यायालय में बन्दी की ओ...

एसपी द्वारा बर्चुअल जनसुनवाई में आईं शिकायतों को शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक डा.दुर्गेश कुमार द्वारा क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारीगण के साथ गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअली जनसुनवाई कर थानों/कार्यालयों में आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं के उचित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

एसपी के निर्देशानुसार जिले के सभी थानों के प्रभारियों व चौकी प्रभारियों द्वारा बैंकों में चेकिंग अभियान चला कर संदिग्ध लोगों को दी गई चेतावनियां

चित्र
उरई(जालौन)। एसपी द्वारा दिए गए निर्देश पर जिले के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना/चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले बैंकों/एटीएम एवं विभिन्न वित्तीय संस्थानों में चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान बैंक में लगे अलार्म एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया कि सही प्रकार से कार्य कर रहा है या नही शाखा प्रबंधक से इस सम्बन्ध में वार्ता की गयी। बैंक डयूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डयूटी करने हेतु निर्देश दिये गये। बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी एवं अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को बैंक परिसर से बाहर किया गया ।

ब्रेकिंग न्यूज औरैया- कानपुर में भारत समाचार के पत्रकार की गिरफ्तारी को लेकर औरैया जनपद के पत्रकारों में भारी आक्रोश , काली पट्टी बांध पत्रकारों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  औरैया। कानपुर नगर में कार्यरत भारत समाचार के पत्रकार / पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की गिरफ्तारी से आक्रोशित औरैया जनपद में श्रमजीवी पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है ज्ञात हो कि फर्जी मुकदमा दर्ज कर कानपुर पुलिस ने अवनीश दीक्षित को जेल भेजा है,जबकि कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रह चुके हैं अवनीश दीक्षित।  पत्रकारों ने अवनीश दीक्षित को रिहा कर मजिस्ट्रेरियल जाँच की मांग उठाई और जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की भी मांग की है। ककोर मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय मे काली पट्टी बांधकर पहुंचे श्रमजीवी संगठन के जिलाध्यक्ष अश्वनी बाजपेई,अंजुमन तिवारी, राहुल तिवारी, अरुण बाजपेई, नितिन शुक्ला, विकास अवस्थी, अभिषेक चक्रवर्ती, रजनीकांत तिवारी, सत्य प्रकाश बाजपेई, सुदेश यादव, स्वतंत्र कुमार, बल्लू शर्मा,कपिल पोरवाल, दीपक पांड, अंकुर गुप्ता, राहुल तिवारी समेत दो दर्जन पत्रकार साथी रहे मौजूद। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अश्वनी बाजपेई ने बताया कि अभी तो सिर्फ ज्ञापन सौंपा गया है अगर इसी तरह...

शादी का झांसा देकर धोखे से बनाया रिश्ता

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति द्वारा महिला के साथ धोखे से रिश्ता बनाकर फिर दूसरी महिला से शादी कर करने का प्रकरण कोतवाली जालौन में दर्ज किया गया है।  ग्रामीण क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने कोतवाली में तहरीर देते हुवे बताया कि दीपक कुमार कुशवाहा पुत्र शिवकुमार ने  उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ  पत्नी बनाकर रखा। कई वर्ष साथ रहने के बाद अब उसने एक महिला से दूसरी शादी कर ली है। पीड़ित महिला की तहरीर पर में कोतवाली पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू कर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया।

भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा विश्व प्रकृति सरंक्षण दिवस पर पौधों का किया गया रोपण

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन ।भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के तत्वावधान में नाना महाराज के निर्माणाधीन वृद्धावस्था आश्रम में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भाविप के सदस्यों द्वारा उक्त आश्रम में 10  फलदार वृक्ष जैसे अमरूद नींबू बेलपत्र आदि के पौधों का रोपण किया गया ।इस अवसर पर  शाखा अध्यक्ष डॉ वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि विश्व प्रकृति सरंक्षण दिवस भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को सरंक्षित करने की आवश्यकता को रेखांकित करता है। इस मौके पर राजीव महेश्वरी सचिव डॉ बृजेंद्र दुबे मीडिया प्रभारी त्रिलोकी नाथ गुप्ता राजू नेता  शैलेंद्र चंसौलिया आदि उपस्थित रहे। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस एक स्थिर और स्वस्थ समाज को बनाए रखने के लिए स्वस्थ पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देता है। विलुप्त होने के खतरे का सामना कर रहे पौधों और जानवरों को बचाना विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के प्राथमिक लक्ष्यों में से एक है।

देवर ने की भाभी के साथ मारपीट

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।देवर द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ित भाभी ने कोतवाली में की।  पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।  मोहल्ला रावतान निवासी माया देवी ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की उसका देवर हनी पुत्र अमर सिंह ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी जब गाली देने से मना किया तो उक्त युवक ने मेरे साथ मारपीट भी कर दी। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने  आरोपी देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यबही की।

शराब के नशे में धुत भतीजे ने चाची के साथ की मारपीट

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा में शराब के नशे में धुत होकर भतीजे ने अपनी चाची के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।  पहाड़पुरा निवासी कुमकुम देवी पत्नी दिनेश ने पुलिस को बताया कि उसका पति बाहर काम करता है जिसके कारण वह घर पर अकेली थी तभी उसका भतीजा अमित शराब के नशे में आया और उसके साथ गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर उसने मेरे साथ मारपीट कर दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया  पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

किसानों की बिजली समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन (जन मंच) द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।किसान यूनियन जन मंच के प्रदेश अध्यक्ष दीपू त्रिपाठी ने किसानों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को जनपद जालौन के किसानो की समस्या को लेकर एक ज्ञापन देते हुये अवगत कराया कि आए दिन किसान लाइट की समस्या से परेशान है लाइट ना आने से खेतों में बोई गई धान सूख रही है जिससे किसान बहुत परेशान हैं। दहगुंवा, कुशमरा, एदलपुर, पर्वतपुर, सिहारी दाऊतपुर गांव के साथ साथ जालौन तहसील ज्यादा प्रभावित है लाइट न मिलने धान की फसल सूख रही है। जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द किसानो की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने उच्चाधिकारियों को निर्देशित करते हुये किसानों की समस्या का निस्तारण करने का आदेश दिया।इस,मौके पर  शिवबीर सिंह रुरा आशुतोष सिंह दुष्यंत सिंह अजय सिंह दीपेश सिंह आदि मौजूद रहे।

फर्दनवीस प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा एक शिक्षा मित्र के हवाले

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। प्राथमिक विद्यालय फर्दनवीस स्कूल एक शिक्षामित्र के हवाले, जिसके चलते स्कूल समय से ना खुल पाने से छात्र सड़कों पर खड़े होकर विद्यालय खुलने का करते हैं इंतजार। विद्यालय के आसपास फैली गंदगी से विषैले कीड़ा के काटने का अंदेशा।  सरकार की मंशा के अनुरूप सर्व शिक्षा अभियान के तहत सब पढ़े सब बढ़े की तहत गुणवत्ता युक्त पढ़ाई दिए जाने के सरकार के सपनों का पलीता लगता नजर आ रहा है । नगर की चुरखी रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय फर्दनवीस स्कूल में 41 छात्र पंजीकृत हैं जो एकमात्र शिक्षामित्र माया वर्मा के हवाले है। उक्त छात्रों का शिक्षामित्र द्वारा शिक्षा देने के अलावा कागजों पर खानापूर्ति आदि पूरी जिम्मेदारी होने से बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता युक्त नहीं हो पा रही है। इतना ही नहीं विद्यालय के आसपास गंदगी का भी अंबार लगा हुआ है शिक्षामित्र माया वर्मा ने बताया कि वह पूरे स्कूल में अकेली है प्रशासनिक खाना पूर्ति के अलावा यहां बच्चों को यह देखना पड़ता है कि उन्हें कोई विषैला कीड़ा ना काट ले । इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति राजपूत से बातचीत की गई तो उन्ह...

अगर पशुपालकों के अन्ना जानवर सड़कों पर घूमते मिले तो होगी कड़ी कार्यवाही---ईओ नगर पालिका

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी 0-अन्ना गौवंशो को गौशाला में तथा अन्य जानवरों को कांजी हाउस में कराया जायेगा संरक्षित जालौन।पशुपालक अपने-अपने पशुओं को अन्ना ना छोड़े, आवारा जानवर अगर सड़क पर घूमते मिले तो उन्हें गौशाला या फिर कांजी हाउस में संरक्षित कराया जाएगा ,तथा पशुपालकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी । यह जानकारी अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार ने देते हुए बताई।  अब नगर में आवारा गोवंश तथा अन्ना जानवर अगर सड़क पर घूमते मिले तो उन्हें नगर पालिका कर्मचारी पकड़ कर गोवंशों को गौशाला में तथा अन्य जानवरों को कांजी हाउस में संरक्षित कर यह पता करेंगे कि उक्त जानवर किस पशु पालक के हैं कोई भी जानवर किसी पशुपालक के मिले तो उन पशुपालकों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी उसके लिए पशुपालकों को जागरुक किए जाने के लिए प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा है । नगर की सड़कों पर मुनादी के तौर पर लाउडस्पीकर से सूचना भी प्रकाशित की जा रही है ।सभी पशुपालक अपने-अपने जानवरों को अन्ना ना छोड़े उन्हें बांधकर घर पर रखें।

चटके फर्श पर एसडीएम ने टाइल्स लगाने के निर्देश बीईओ को दिए

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * पड़री और पनयारा के परिषदीय स्कूलों का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण कोंच। कोंच क्षेत्र के पड़री और पनयारा गांवों में स्थित परिषदीय स्कूलों का मंगलवार को एसडीएम ज्योति सिंह ने औचक निरीक्षण किया और शासन द्वारा निर्धारित व्यवस्थाओं खासतौर पर दिव्यांगों के लिए अनुमन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधितों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।  पड़री में पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय का मंगलवार को एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया, बीईओ रंगनाथ चौधरी भी उनके साथ रहे। एसडीएम ने शिक्षण व्यवस्था से लेकर स्कूलों की अन्य व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ज्योति सिंह को विद्यालय में पदस्थ शिक्षक उदयभानु निरंजन, संध्या निरंजन, सृष्टि गुप्ता, आराधना निरंजन और शिक्षामित्र साधना निरंजन उपस्थित मिले। एसडीएम ने कक्षों, बाथरुम सहित परिसर में साफ सफाई, पंखे, रोशनी और पेयजल की व्यवस्था देखने के साथ ही बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर और मिड डे मील व्यवस्था का भी जायजा लिया। पुराना होने के चलते फर्श चटक जाने को लेकर टाइल्स लगाए जाने पर ...

छापा मारकर पांच जुआरी दबोचे कोतवाली पुलिस ने

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। पंचानन चौराहे से बाईपास रोड पर लगे जुए के फड़ पर छापा मारकर कोतवाली पुलिस ने पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर खेड़ा चौकी प्रभारी शशांक वाजपेयी ने पुलिस बल के साथ मिलकर सोमवार की शाम नगर के पंचानन चौराहे से कैलिया बाईपास रोड पर स्थित एक बगीचे में छापा मारकर जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस ने मालफड़ और जामातलाशी में करीब 7 हजार रुपये बरामद कर पकड़े गए सभी जुआरियों का जुआ अधिनियम में चालान कर दिया।

गाली गलौज कर मारपीट करने का लगाया आरोप

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। आराजी के चारों ओर लोहे के एंगिल लगाने का विरोध करने पर गाली गलौज कर मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कस्बे के मोहल्ला गोखले नगर निवासी किशुनवीर राठौर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे घुसिया नहर पुल के समीप स्थित उसकी आराजी पर मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने जबरन लोहे के एंगिल लगा दिए। उसने जब विरोध किया तो उस व्यक्ति ने अपने बेटे और कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए उसे मारा पीटा। आराजी पर काम कर रहे मजदूरों के साथ भी हाथापाई की गई। किशुनवीर ने पुलिस को बताया कि उक्त लोग पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए। किशुनवीर ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।