योजना से नगर मे हों रहे धीमी गति से विद्युत कार्य से जनता परेशान वही कभी भी हो सकता विद्युत हादसा
फोटो- जर्जर विद्युत लाइन
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (ज़ालौन)। आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत कालपी नगर में चल रहे विद्युत कार्य में बरती जा रही लापरवाही से स्थानीय लोग आजिज आ गये है तथा नगर में कभी भी बड़े विद्युत हादसा होने से इनकार नही किया जा सकता। शासन द्वारा नगर की जर्जर विधुत पोल व लाइनों के अलावा टान्सफार्मर आदि को बदलने को लेकर आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत बीते तकरीबन छह माह से नगर में काम चल रहा है तथा पूरे जनपद का कार्य मोन्टी कार्लो कम्पनी के द्वारा कराया जा रहा है तथा इस कम्पनी के हैड राकेश आनन्द द्वारा जनपद के अलग-अलग हिस्सों में ठेकेदारों से काम कराया जा रहा है तथा कालपी का काम इटावा निवासी उत्कर्ष द्वारा किया जा रहा है।बीते एक सप्ताह में नगर के विधुत फाल्ट के चलते आपूर्ति गडबडा गयी जिससे नगर के लोगों में भारी आक्रोश उस समय बढ गया जब बीच बाजार में जर्जर विधुत केबिल में आतिशबाजी चलने जैसा नजारा देखने के मिला तथा बड़ा हादसा टल गया। विधुत उपखण्ड अधिकारी आदर्शराज से जब वार्ता की तो उन्होनें कहाकि ठेकेदार द्वारा काम में लापरवाही के चलते काम तेजी से नही हो पा रहा है तथा कई घन्टों विधुत आपूर्ति ब्रेक डाउन की जाती है जिससे बिजली व पानी आपूर्ति बाधित होती है जहां काम करने के लियें कहा जाता है ठेकेदार अपनी मनमर्जी से कम लेबर लगाकर कार्य किया जाता है इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। वही अवर अभियंता जितेन्द्र कुमार नें बताया कि तकरीबन 6 माह से बहुत धीमी गति से मनमर्जी से ठेकेदार काम कर रहा है तथा किलाघाट में डेढ से दो माह हो गया कोई कार्य नही किया गया नगर के कई मुहल्लों में जर्जर लाइनों को बदलने की आवश्यकता है।जिसके बारे में कई बार बताया जा चुका है। इसके अलावा कार्य गुणवत्तापूर्ण नही किया जा रहा है जिसके सम्बन्ध में कई बार ठेकेदार को कहा जा चुका है।वही मोन्टी कार्लो कम्पनी के जनपद के हैड राकेश आनन्द के मुताबिक नगर में कार्य चल रहा है ठेकेदार द्वारा धीमी गति से कार्य करने की बात स्वीकारते हुये कहाकि दूसरे ठेकेदारों को भेजा गया था तीन से चार ठेकेदारों की मदद से तेजी से कार्य कराया जायेगा।वही ठेकेदार उत्कर्ष के मुताबिक उन्हें विभागीय सहयोग नही मिल पा रहा है जिससें काम में बिलम्व हो रहा है। यदि ठेकेदारों की यही लापरवाही रही तो बड़े हादसे से इनकार नही किया जा सकता।वही व्यापार मण्डल अध्यक्ष नमन अग्रवाल,सर्राफा व्यापार मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सोनी,दिनेश चौधरी,रविन्द्र नाथ गुप्ता,राजू पाठक,नीतू गुप्ता,प्रेम कुमार गुप्ता,सुनील पटवा सभासद,विशाल पोरवाल ने कहाकि यदि शीघ्र ही विधुत आपूर्ति अपनी पटरी पर नही आती तो शीघ्र ही उपजिलाधिकारी कालपी को उक्त समस्या से अवगत कराया जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें