पुलिस ने दबोचा जिला बदर अपराधी
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच (जालौन)। क्षेत्र में घूम रहे एक जिला बदर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कस्बे के मोहल्ला भगत सिंह नगर निवासी अपराधी महफूज अंसारी पुत्र महमूद को रविवार की सुबह एसआई जितेंद्र सिंह चंदेल ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के महेशपुरा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि महफूज अंसारी के विरुद्ध बीती 21 मार्च को 6 माह की अवधि के लिए जिला बदर की कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई के बाद भी उक्त अपराधी के क्षेत्र में घूमने की सूचना मिल रही थी जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें