पालिकाध्यक्ष ने नाला सफ़ाई, जलभराव की देखी स्थिति, दिए निर्देश




रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच (जालौन)। बारिश शुरू होते ही कस्बे के कई इलाकों में जलभराव और गंदगी की सामने आ रहीं शिकायतों पर शनिवार को पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कई वार्डों का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लेते हुए नागरिकों से बातचीत की। बेहतर साफ-सफाई को लेकर उन्होंने पालिका कर्मियों को कड़े दिशा निर्देश दिए।
सुबह टिमटिमाती बारिश की बूंदों के बीच वार्ड नंबर 1 में घूमकर नाले नालियों व गलियों में साफ-सफाई तथा जलभराव की स्थिति देखते हुए पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने वहां के निवासियों से बातचीत की और साफ सफाई के बाबत फीडबैक लिया। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि जल्द ही साफ-सफाई की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने पालिका के सफाई नायक व संबंधित कर्मियों को दो टूक निर्देश दिए कि साफ-सफाई की स्थिति बेहतर बनाए रखने के सभी जरूरी उपाय अपनाएं, नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने दें। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को जानने और उनका निराकरण किए जाने के लिए प्रतिदिन नगर के वार्डों का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि रिजवान, सफाई नायक चिंटू शांडिल्य, विकास पटेल पड़री आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया