आपूर्ति बेहतर बनाए रखने के लिए सभी संभव उपाय करें-एसडीएम


रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* एसडीएम ज्योति सिंह ने विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश

कोंच (जालौन)। बारिश और उमस भरी गर्मी के बीच विद्युत आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने को लेकर शनिवार को एसडीएम ज्योति सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा कि विद्युत आपूर्ति बेहतर बनाए रखने के लिए सभी संभव उपाय करें, नागरिकों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

एसडीएम ज्योति सिंह ने अपने कार्यालय में विद्युत उपखंड अधिकारी अनुरुद्ध कुमार मौर्य और अवर अभियंता द्वय अमन पांडे व अंकित साहनी के साथ बैठक की और निर्देश दिए कि नागरिकों को बेहतर आपूर्ति दिए जाने का हरसंभव प्रयास करें। विशेष परिस्थितियों में ही आपूर्ति बंद रखें। जिस जगह से केबल अथवा ट्रांसफार्मर में किसी प्रकार की कोई शिकायत मिलती है उसे प्राथमिकता से दूर करें। बारिश के मौसम में बिजली पोल अथवा ट्रांसफार्मर आदि के आसपास प्रवाहित होने वाले करंट पर विशेष ध्यान देते हुए समुचित प्रबंध करें। समस्याओं को लेकर फोन करने वाले नागरिकों की समस्याएं सुनने में लापरवाही न बरतें। 


इंसेंट में-

आधे दिन बंद रहा सेकंड फीडर, परेशान रहे लोग 

कोंच। उरई रोड पर नहर के पास स्थित 33/11 बिजली घर से संचालित सेकंड फीडर की पीसीबी मशीन में नमी आने से ब्लास्ट हो जाने के चलते शनिवार तड़के 3 बजे गुल हुई बिजली आपूर्ति मशीन दुरुस्त होने के बाद दिन के दोपहर 2 बजे आ सकी। लगभग आधे दिन सप्लाई गुल रहने से उमस भरी गर्मी में लोग बिलबिला उठे। घरों में पेयजल संकट ने भी लोगों को परेशान किया, सुबह लोगों को पानी नहीं मिल सका जिससे उनकी दिनचर्या गड़बड़ा गई। इधर, हाईटेंशन लाइन से पेड़ों की डालें टकराने से फर्स्ट फीडर की बिजली आपूर्ति भी करीब 5 घंटे गुल रही और सुबह 8 बजे पेड़ों की डालें काटे जाने के बाद ही आपूर्ति बहाल हो सकी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया