अज्ञात ट्रक की टक्कर से चालक की मौत
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी
जालौन।अज्ञात ट्रक की टक्कर से मेरे पति की इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। मऊ नौगांव छतरपुर निवासी मुन्नी देवी पत्नी ओमप्रकाश ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पति ओमप्रकाश 13 जून को झांसी की ओर अपने ट्रक से माल डालकर वापस दिल्ली जा रहे थे तभी छिरिया सलेम पुर के पास अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक चालक में उनके टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल अवस्था में एंबुलेंस द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था गंभीर हालत देखते हुए वहां के चिकित्सकों ने उन्हे उच्च संस्थान के लिए रेफर किया था जिसमें आज इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें