सांप के काटने से किसान की हालत गंभीर
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच (जालौन)। मवेशी बाड़े में रविवार की सुबह जानवरों को भूसा चारा डाल रहे किसान को सर्प ने काट लिया जिससें उसकी हालत बिगड़ गई। गंभीर अवस्था में उसे कोंच सीएचसी में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पजौनिया निवासी अजय पाल गुर्जर (35) पुत्र लल्लाभैया रविवार की सुबह अपने ढोर घर में मवेशियों को भूसा डालने गया था तभी सर्प ने उसे डंस लिया। आनन फानन में उसे कोंच के सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें