नाले की सफाई न होने से उत्पन्न जलभराव की समस्या की शिकायत एसडीएम से


कोंच (जालौन)। नाले की सफाई नहीं होने से हुए जलभराव को लेकर परेशान नागरिक ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

कस्बे के मोहल्ला नया पटेल नगर ब्रजेश्वरी कॉलोनी निवासी कौशल किशोर ने शनिवार को एसडीएम ज्योति सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि पानी की निकासी के लिए विनायक विहार के ठीक सामने पिछले दिनों नगर पालिका द्वारा नाले का निर्माण कराया गया था। बारिश का मौसम शुरू होने के बाद भी इस नाले की सफाई नहीं कराई गई है और सिर्फ पॉलिथिन निकालकर सफाई अभियान के नाम पर खानापूर्ति की गई है जिससे कॉलोनी में बने घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शिकायतकर्ता ने नाले के ऊपर बिल्डिंग मैटेरियल वालों द्वारा डाली गई सीमेंट की स्लेब हटवाकर नाले की व्यापक स्तर पर सफाई कराए जाने की मांग एसडीएम से की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया