व्यास मन्दिर रोड चौडीकरण कार्य मानकों की अनदेखी चलते पहली वर्षा में कई जगह धसी सडक

फोटो-धसी हुई सडक

हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी

कालपी(जालौन)। पहली बरसात में ही व्यास मन्दिर रोड के चौडीकरण कार्य  मे मानको की अनदेखी की हकीकत सामने आ गयी। एक करोड़ से अधिक लागत से निर्मित यह सडक कई जगहो पर ढह गई है ।शनिवार सुबह से विभाग गडबडी छुपाने की कवायद में लगा है। विदित हो कि शासन ने हाईवे से व्यास मन्दिर तक आस्थावानो एवं पर्यटको के सुलभ आवागमन के लिए सडक चौडीकरण का मसौदा तैयार किया था जिसके निर्माण की जिम्मेदारी सार्वजनिक निर्माण विभाग को दी गई थी जिसमे कुछ जगहो पर सी सी और बाकी में डामरीकरण का कार्य कराया गया था हालाकि निर्माण के समय ही क्षेत्र की जनता ने सडक चौडीकरण में मानको की अनदेखी का आरोप लगाया था लेकिन विभागीय जिम्मेदारो ने जनता की आवाज को अनदेखा कर ठेकेदार को क्लीन चिट दे दी थी लेकिन अभी निर्माण कार्य पूरा हुए अधिक समय नही हुआ है और सडक निर्माण में हुई गडबडी की हकीकत सामने आ गयी है। सूत्रो की माने तो डूडा कालोनी से लेकर सालार सोख्ता तक सडक के किनारे कई जगह ढह गई है  ऐसे मे किनारे से वाहन चला गया तो हादसे का शिकार भी हो सकता है । जानकारो की माने तो निर्माण इकाई ने चौडीकरण के दौरान डाली गई मिटटी को मजबूत नही किया है जिससे पहली बरसात में ही सडक ढह गई है और अभी तो बरसात शुरू हुई है और कुछ दिनों में वाढ का भी सामना करना पड सकता है। वही सडक निर्माण में गडबडी सामने आते ही विभाग सक्रिय हो गया है। शनिवार को ठेकेदार ने ढही हुई सडक के भाग को मिटटी ईट पत्थर आदि से भरना शुरू कर दिया है। इस सम्बन्ध में विभागीय अवर अभियन्ता राजकुमार से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होने फोन नही उठाया है।  सडक के पहली ही बरसात में क्षतिग्रस्त होने पर ग्राम प्रधान कीरतपुर पवनदीप निषाद कहते हैं कि शासन व्यास मन्दिर क्षेत्र में पर्यटन को वढावा देने के लिए सँसाधनो को विकसित करने में लगा है पर विभागीय ठेकेदार ने शासन की मँशा पर पानी फेर दिया है। उनके अनुसार वह सडक निर्माण में हुई गडबडी की शिकायत शासन से करेगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया