भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के तत्वावधान में10 वें एवं 11वें वाटर कूलर का लोकार्पण
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी
0-भारत विकास परिषद संस्कार सेवा संपर्क परियोजना के द्वारा समाज की सेवा की जाती है -- मुकेश जैन क्षेत्रीय अध्यक्ष
जालौन। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जालौन की प्रेरणा से कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय तोपखाना में कल्पना बाजपेई पत्नी सुशील बाजपेई द्वारा अपने पिता एवम माता की स्मृति में एक वाटर कूलर स्थापित कराया गया ।जिसका लोकार्पण मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश एवं मुकेश जैन क्षेत्रीय अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा किया गया।इसी क्रम में जालौन बालिका इंटर कालेज में श्रीमती सुधा अग्रवाल पत्नी स्व छदामी लाल अग्रवाल व डॉ वेद प्रकाश शर्मा पुत्र स्व जयप्रकाश शर्मा द्वारा स्थापित 11वें वाटर कूलर का लोकार्पण मुख्य अतिथि अमिता जैन राष्ट्रीय प्रोजेक्ट सदस्य एवं मुकेश जैन क्षेत्रीय अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमिता जैन व मुकेश जैन ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।तदुपरांत सभी ने राष्ट्रगीत वन्देमातरम का गायन किया।मंचासीन मुख्य अतिथि का माल्यार्पण किया गया।धर्मेन्द्र मिश्रा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। मुख्य अतिथि मुकेश जैन ने अपने उदबोधन में कहा कि भारत विकास परिषद 27 जून से 10 जुलाई तक सेवा सप्ताह मना रहा है। भारत विकास परिषद संस्कार सेवा सम्पर्क परियोजना के द्वारा समाज की सेवा करती है। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद के सदस्यों को संवेदनशील होना चाहिए ।परेशान व्यक्ति की उसके बिना जाने सहयोग करना चाहिए जिससे उसमे हीन भावना न आये।स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनीमिया टेस्टिंग शिविरों का आयोजन करना चाहिए ।वृक्षारोपण करके उनको सहेजने का कार्य भी करना चाहिए। राष्ट्रीय प्रोजेक्ट सदस्य अमिता जैन ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य करने की आवयश्कता है।अंत मे शाखा अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा ने उपस्थित सभी लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाविप मुख्य शाखा ने आज 10वे व 11वे वाटर कूलर का लोकार्पण किया और स्थापना दिवस 10 जुलाई को 12वें वाटर कूलर का लोकार्पण करने जा रही है।विगत वर्ष आनन्दी बाई इंटर कालेज की छात्राओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट किया गया और जिन छात्राओं को आवश्यकता थी उन्हें आयरन कैप्सूल दिए गए।गरीब व आपदाग्रस्त लोगो की समस्याओं के निराकरण के लिए शाखा कृतसंकल्पित है।समारोह में डॉ सुरेश साहनी जितेंद्र सिंह गुर्जर जगनेवा मुकेश साहनी राजीव माहेश्वरी सचिव डॉ ब्रजेन्द्र दुबे कोषाध्यक्ष सुशील कुमार बाजपेई मीडिया प्रभारी त्रिलोकी नाथ गुप्ता श्याम किशोर गुप्ता निक्कू गिरीशनन्दन द्विवेदी शैलेन्द्र चंसौलिया आदि उपस्थित रहे। सभी के द्वारा अंत मे राष्ट्रगान गाया गया।अन्तमे मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिसर में सभी के साथ वृक्षारोपण किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें