संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बाबा बर्फ़ानी अमरनाथ यात्रा पर जालौन नगर से 16 यात्रियों का जत्था रवाना

चित्र
  रिपोर्ट- बृजेश उदैनियां/आशीष द्विवेदी *बाबा बर्फानी के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा जालौन। शनिवार 29 जून 24 को रात्रि 9 बजे  बाबा अमरनाथ बर्फानी की यात्रा पर 16 लोगो का जत्था जालौन से यात्रा पर निकला।इस जत्थे में नमो नमो सनातन हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाचस्पति मिश्रा   सतीश सिंह सेंगर महेंद्र सिंह गंगा सिंह धीरज प्रजापति धीरेश सक्सेना पंजाब सिंह गुर्जर  पराशर जी धर्मेंद्र द्विवेदी गौरव पाटकार महेंद्र सोनी मोनू कौशल अमन प्रजापति भारत चंद्र श्रीवास्तव  भूपेंद्र सिंह सेंगर एवं इंद्रजीत सिंह गुर्जर निक्कू शामिल है। उरई चौराहे पर बाबा बर्फानी अमरनाथ के दर्शन करने जाने वाले यात्रियों को उनके परिजनों व इष्ट मित्रों ने माला पहनाकर व मंगल तिलक कर उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की और बाबा बर्फ़ानी अमरनाथ के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर त्रिलोकी नाथ गुप्ता अनिल मित्तल योगेंद्र राठौर के सी पाटकार इंद्रवीर सिंह गुर्जर सन्तोष वीआइपी चार्ली सक्सेना शशिकांत वर्मा राहुल यादव तरुण सक्सेना हर्ष तिवारी वेदांश गुर्जर  आदि मौजूद रह...

'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की विधायक ने

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। प्रधानमंत्री के आह्वान पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कर दी है। कस्बे जवाहर नगर में बूथ अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा के बाड़ा में विधायक मूलचंद्र निरंजन, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा, हर व्यक्ति को एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगा कर प्रकृति का सिंगार करना चाहिए। सभी को मिलकर अपनी वसुंधरा को हरा-भरा बनाना है। लोग बारिश के मौसम में अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाएं। इस दौरान महेंद्र सोनी लला, विकास पटेल धनौरा, नरेंद्र विश्वकर्मा, ओपी कुशवाहा, बादामसिंह कुशवाहा, कुलदीप कुशवाहा, किसना कुशवाहा, अनिल पटेल, नंदिनी पटेल, राहुल आदि मौजूद रहे।

बारिश में ढह गया छप्पर, बाल बाल बची छप्पर के नीचे सो रही महिला

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * मलबे में दबा घर गृहस्थी का सामान, लेखपाल पहुंचे सर्वे के लिए  कोंच (जालौन)। बारिश ने रविवार तड़के एक गरीब के आशियाने को ढहा दिया। हुआ यूं कि बारिश होते देख अपने छप्पर के नीचे सो रही महिला की नींद खुली और सुबह होते देख वह शौचक्रिया के लिए जैसे ही वह कमरे के बाहर आई कि उसका कच्चा छप्पर भरभरा कर गिर गया और महिला बाल-बाल बच गई। छप्पर के मलबे में घर गृहस्थी का सामान दबकर क्षतिग्रस्त हो गया। कस्बे के गांधी नगर निवासी अशोक कुशवाहा पुत्र रामनारायण का कच्चा छप्पर बारिश के कारण रविवार की सुबह लगभग छह बजे अचानक ढह गया। गनीमत रही कि अशोक की पत्नी गीता देवी भी उसी में सो रही थी लेकिन वह जैसे ही शौचक्रिया के लिए कमरे के बाहर निकली कि छप्पर ढह गया और महिला बाल-बाल बच गई। बताया गया है कि छप्पर के मालवे में टीवी, पंखा, तख्त, व खाने के लिए रखा गेहूं भी दब गए। छप्पर गिरने की सूचना मिलने पर पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता मौके पर पहुंच गए थे। एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि जानकारी होते ही सदर लेखपाल अखिलेश कुशवाहा को मौके पर भेजा गया है रिपोर्ट आने...

खत्म हुआ विश्व कप का सूखा, रात साढ़े ग्यारह बजे और आतिशबाजी से भर गया आसमान

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * टी-20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचा भारतीय क्रिकेट टीम ने, साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया कोंच (जालौन)। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 29 जून का दिन एक बार फिर स्वर्णाक्षरों में लिखा गया है। तेरह साल बाद एक बार फिर विश्व विजेता बना। टी-20 विश्व कप में भारत की रोमांचक जीत ने एक सौ चालीस करोड़ भारतीयों के साथ साथ अब्रॉड में रह रहे करोड़ों भारतवंशियों की आंखों में खुशी के आंसू भर दिए। रात साढ़े ग्यारह बजे जैसे ही भारतीय टीम ने विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा किया, लोग सड़कों पर निकल आए और आसमान आतिशबाजी से भर गया। लोगों ने घंटों गोले दागे और खुशियां मनाईं। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। बारबाडोस में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराया है। इस जीत के साथ भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। भारत ने इससे पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वहीं, भारत ने 17 साल बाद टी-20 विश्व कप जीता है, जबकि 13 साल बाद कोई विश्व कप जी...

लोकार्पण से पहले बुरी तरह धंस गया बाईपास, जगह जगह हुए गड्ढे

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * 7 करोड़ की लागत से बन रहा 3 किलोमीटर बाइपास, 18 सौ मीटर हुआ क्षतिग्रस्त कोंच (जालौन)। निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही कैलिया रोड को पहाड़गांव रोड से जोड़ने वाला बाईपास बुरी तरह धंस गया है और उसमें जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। धंसी सड़क की हालत देख ऐसा लग रहा है जैसे अभी सड़क डाली ही नहीं गई हो। खास बात यह है कि अभी इस बाईपास सड़क का लोकार्पण भी नहीं हुआ है और इसका अस्तित्व ही मिट गया है। कस्बे की बड़ी समस्याओं में शुमार जाम की समस्या को देखते हुए कस्बे के बाहर बाहर बाइपास का निर्माण कराया जा रहा है। पंचानन से दोहर तक कैलिया बाईपास बन कर तैयार भी हो गया है लेकिन दोहर से पहाड़गांव रोड तक तीन किलोमीटर लंबा व सात मीटर चौड़ा बनाए जा रहे कैलिया-पहाड़गांव बाइपास की लागत 6 करोड़ 43 लाख है। निर्माण कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ है लेकिन कैलिया रोड से पहाड़गांव रोड तक 18 सौ मीटर सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसमें जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़क पर वाहनों का निकलना तो दूर की बात है, लोग पैदल तक नहीं न...

पुलिस ने दबोचा जिला बदर अपराधी

चित्र
  रिपोर्ट -  कोंच   से   पी . डी .   रिछारिया   वरिष्ठ   पत्रकार कोंच (जालौन)। क्षेत्र में घूम रहे एक जिला बदर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कस्बे के मोहल्ला भगत सिंह नगर निवासी अपराधी महफूज अंसारी पुत्र महमूद को रविवार की सुबह एसआई जितेंद्र सिंह चंदेल ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के महेशपुरा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि महफूज अंसारी के विरुद्ध बीती 21 मार्च को 6 माह की अवधि के लिए जिला बदर की कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई के बाद भी उक्त अपराधी के क्षेत्र में घूमने की सूचना मिल रही थी जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

सांप के काटने से किसान की हालत गंभीर

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। मवेशी बाड़े में रविवार की सुबह जानवरों को भूसा चारा डाल रहे किसान को सर्प ने काट लिया जिससें उसकी हालत बिगड़ गई। गंभीर अवस्था में उसे कोंच सीएचसी में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पजौनिया निवासी अजय पाल गुर्जर (35) पुत्र लल्लाभैया रविवार की सुबह अपने ढोर घर में मवेशियों को भूसा डालने गया था तभी सर्प ने उसे डंस लिया। आनन फानन में उसे कोंच के सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

'शाहूजी महाराज ने समाज के उपेक्षित और तिरस्कृत वर्ग की बेहतरी के लिए काम किया'

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति ने मनाई शाहूजी महाराज की 150वीं जयंती कोंच (जालौन): आरक्षण व्यवस्था के जनक माने जाने वाले कोल्हापुर नरेश छत्रपति शाहूजी महाराज की 150वीं जयंती बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति ने रविवार को यहां पड़री के अभिलाषा पैलेस में मनाई जिसमें कुर्मी विरादरी के तमाम व्यक्तियों ने सहभागिता करते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने और अपने बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दिया। समिति के जिलाध्यक्ष शारदा मास्टर भदारी की अध्यक्षता एवं बांदा के जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल के मुख्य आतिथ्य में संजोए गए कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन, एलएलसी रमा निरंजन सहित अन्य तमाम विशिष्ट जन एवं समाजसेवी बतौर विशिष्ट अतिथि मंचासीन रहे। अतिथियों ने कहा कि छत्रपति शाहूजी महाराज ने समाज के उपेक्षित और तिरस्कृत लोगों की बेहतरी के लिए काम किया और आरक्षण व्यवस्था लागू कर उनकी आगे बढने की राह आसान की। एकमात्र शिक्षा ही ऐसा साधन है जो किसी भी व्यक्ति की प्रगति की इबारत लिखती है। समाज के लोग आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, पीपीएस ब...

योगासन की स्टेट चैंपियनशिप में छवि रानी कुमकुम गुप्ता संजीवनी पोरवाल ने जीता कांस्य पदक

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  औरैया।उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की महिला स्टेट चैंपियनशिप जो दिनांक 27 28 29 जून 2024 को कन्या गुरुकुल चोटीपुरा अमरोहा में आयोजित हुई, इस प्रतियोगिता में जनपद औरैया के चार महिला प्रतिभागियों ने कोच रीता चंदेरिया मैनेजर प्रिंस कुमार के नेतृत्व में प्रतिभाग किया।  ज्ञात हो कि जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन औरैया के चेयरमैन राजेश कुमार अग्निहोत्री अध्यक्ष कृष्ण मोहन उपाध्याय के निर्देशन में महासचिव मनीष मिश्रा के नेतृत्व में जनपद औरैया की टीम ने महिला स्टेट चैंपियनशिप 2024 अमरोहा में प्रतिभाग किया, इस स्टेट चैंपियनशिप में मास्टर सी कैटेगरी में छबि रानी ने कांस्य पदक जीता, इसी प्रकार कुमकुम गुप्ता व संजीवनी पोरवाल ने रिदमिक पेयर में कांस्य पदक जीता,वहीं विपिन कुमारी ने मास्टर बी कैटेगरी में पूरे प्रदेश में छटवां स्थान प्राप्त किया, सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रदेश महासचिव रोहित कौशिक व नेशनल डायरेक्टर ऑर्गेनाईजिंग कमेटी योगासन भारत पियूष कांत मिश्रा उत्तर प्रदेश के कंपटीशन डायरेक्टर आशीष टंडन ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।  अब छबि रानी कुमकु...

सीएमओ साहब ध्यान दो लोगों की जिन्दगी से खेल रहे झोला छाप डॉक्टर

चित्र
- स्वास्थ विभाग की जारी गाइड लाइन को दरकिनार कर चल रहे झोला छापों के  क्लीनिक हॉस्पिटल - आखिर कार्यवाही करने में क्यों चूक कर रहा स्वास्थ विभाग माधौगढ़ (जालौन)- झोला छापों की बढ़ती तादात लोगों की जिन्दगी छीन रही है आखिर स्वास्थ विभाग इन पर कार्यवाही करने से क्यों चूक कर रहा है स्वास्थ विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन में कहीं भी इन झोला छाप डॉक्टरों की प्रार्थमिकता दिखाई नही देती फिर भी यह लोगों की जिन्दगी से खिलबाड़ करने पर आमादा है।       स्वास्थ विभाग में जारी की गयी गाइड लाइन में प्राईबेट संचालित अस्पताल के लिए कई नियमों का प्रावधान है जिसमें उन्हें नियमता पालन भी करना अनिवार्य है लेकिन इन झोला छापों की मनमानी के आगे यह नियम कानून बेबुनियाद ही समझो कस्बे में संचालित हो रहे झोला छापों के अस्पताल स्वास्थ विभाग को चुनौती दे रहे है फिर भी विभाग कार्यवाही करने में मौन है। कस्बे में ऐसा हि एक अस्पताल बाला जी क्लीनिक हॉस्पिटल चितौरा रोड माधौगढ़ में खोला गया जिसमें सभी प्रकार का इलाज सम्भव है खास कर इस अस्पताल में प्रसव किया जाता है मिली जानकारी के अनुसार चितौरा रोड स्थित माधौगढ...

अज्ञात ट्रक की टक्कर से चालक की मौत

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।अज्ञात ट्रक की टक्कर से मेरे पति की इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। मऊ नौगांव छतरपुर निवासी मुन्नी देवी पत्नी ओमप्रकाश ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पति ओमप्रकाश 13 जून को झांसी की ओर अपने ट्रक से माल डालकर वापस दिल्ली जा रहे थे तभी छिरिया सलेम पुर के पास अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक चालक में उनके टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल अवस्था में एंबुलेंस द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था गंभीर हालत देखते हुए वहां के चिकित्सकों ने उन्हे उच्च संस्थान के लिए रेफर किया था जिसमें आज इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।

रुपये न देने पर पति ने की मारपीट

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।रुपए न दिए जाने पर नाराज पति ने गाली गलौज कर की मारपीट पीड़ित पत्नी ने कोतवाली में पति के खिलाफ दी तहरीर पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर की कार्रवाई। बिहारी पडैया निवासी गीता पत्नी मनीष ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पति ने उससे रविवार को ₹100 मांगे, उनके पास रुपए न होने पर उन्होंने रुपए देने से मना कर दिया इस बात से नाराज होकर उसके पति ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया।

10एमबीए का ट्रांसफार्मर रखने पर ग्रामीण क्षेत्र के कुछ गांव की बिजली सप्लाई आंशिक रुप से रही प्रवाहित

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। उदोतपुरा बिजली पावर हाउस पर 5 एमबीए के ट्रांसफार्मर को बदलकर 10 एबीए का ट्रांसफार्मर रखे जाने पर रविवार को पूरे दिन ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ गांव की सप्लाई आंशिक रुप से प्रभावित हुई।लेकिन देर शाम तक उन गांव की भी सप्लाई शुरू कर दी गई। विद्युत उपखंड अधिकारी कौशलेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार बढ़ रही लोड की समस्या को देखते हुए उदोतपुरा पावर हाउस पर एक 10 एमबीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखवाया गया है।जो रविवार को सुबह 10:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक रखा जायेगा। इस दौरान कुछ ग्रामीण क्षेत्र की बिजली की सप्लाई आंशिक रूप से बंद रही लेकिन समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों को बिजली दी जाती रही देर शाम तक सारी समस्याएं खत्म होगी और सुचारू ढंग से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई शुरू हो जाएगी।

टी20 वर्ल्ड कप जीतते ही नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोग खुशी से झूमे,गोले भांगड़ा कर मनाई खुशी

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे t20 विश्व कप के फाइनल मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर विश्व कप को अपने नाम किया तो वहीं भारतीय प्रशंसक खुशी से झूम उठे नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट प्रेमियों ने भारत की जीत पर गोले दागे तथा मिष्ठान वितरण किया। शनिवार की रात में 12:00 बजे दीपावली जैसा उत्सव शनिवार को देखने को मिला। नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत पर खुशी का इजहार कर रहे थे। 2023 में 50 ओवर का खेले जाने वाला विश्व कप में भारत की फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार होने से भारतीय क्रिकेट प्रेमी मायूस थे लेकिन वही कुछ ही महीने बीत पाये कि t20 विश्व कप को  जीत भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने हर भारतीय लोगों को उत्सव मनाने का मौका दे दिया क्रिकेट का खेल शनिवार की शाम को 8:00 बजे शुरू हुआ विश्व कप का फाइनल मैच होने से ग्रामीण क्षेत्रों में तथा नगर में क्रिकेट प्रेमियों ने क्रिकेट का जमकर लुफ्त उठाया क्रिकेट प्रेमी 8:00 बजे से ही अपनी अपनी टीवीओं,मोबाइल के सामने सब काम छोड़कर बैठ गए और हर गेंद ...

सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं,वंचित की मदद करना ईश्वरीय कार्य--मुकेश जैन

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी 0-भारत विकास परिषद की प्रमुख शाखा द्वारा उपयोगी वस्त्रों के संग्रह तथा वितरण केंद्र का किया गया शुभारंभ  जालौन। "सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। वंचित की मदद करना ईश्वरीय कार्य है" उपरोक्त कथन भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन ने भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा जालौन द्वारा संचालित उपयोगी वस्त्रों के संग्रह एवं वितरण केन्द्र"अन्त्योदय" के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने परिषद के देश व्यापी सेवा कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए पंच ध्येय सम्पर्क, सहयोग, सेवा, संस्कार, समर्पण द्वारा राष्ट्र निर्माण में योगदान की अपील की। श्री जैन ने भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा जालौन के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अल्प समय में ही यह शाखा सामाजिक कार्यों में अग्रणी है।इसका श्रेय शाखा के समर्पित कार्यकर्ताओं को जाता है। सचिव प्रेम कुमार गुप्ता व कार्यक्रम संयोजक पंकज गर्ग ने बताया कि यह केन्द्र नये व पुराने वस्त्रों का संग्रह कर जरूरतमन्दों को वितरित करेगा। महिला सहभागिता की राष्ट्रीय सदस्य श्री...

कब्बाली सुनने के दौरान की मारपीट

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार जालौन।काले बाबा उर्स में कव्वाली देखने जाते वक्त कुछ लोगों ने रास्ता रोककर गाली गलौज तथा मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। मोहल्ला तोप खाना निवासी इब्राहिम ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात में काले बाबा की मजार पर उर्स का आयोजन किया जा रहा था जिसमें कव्वाली का आयोजन हो रहा था कव्वाली को सुनने के लिए वह रास्ते में जा रहा था तभी मोहल्ले के ही वहीद चिरकु समीर आविद आदि मिल गए और उन्होंने रास्ता रोककर गाली देना शुरू कर दिया जब हमने उन्हें गाली देने से मना किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट कर दी।

व्यास मन्दिर रोड चौडीकरण कार्य मानकों की अनदेखी चलते पहली वर्षा में कई जगह धसी सडक

चित्र
फोटो-धसी हुई सडक हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। पहली बरसात में ही व्यास मन्दिर रोड के चौडीकरण कार्य  मे मानको की अनदेखी की हकीकत सामने आ गयी। एक करोड़ से अधिक लागत से निर्मित यह सडक कई जगहो पर ढह गई है ।शनिवार सुबह से विभाग गडबडी छुपाने की कवायद में लगा है। विदित हो कि शासन ने हाईवे से व्यास मन्दिर तक आस्थावानो एवं पर्यटको के सुलभ आवागमन के लिए सडक चौडीकरण का मसौदा तैयार किया था जिसके निर्माण की जिम्मेदारी सार्वजनिक निर्माण विभाग को दी गई थी जिसमे कुछ जगहो पर सी सी और बाकी में डामरीकरण का कार्य कराया गया था हालाकि निर्माण के समय ही क्षेत्र की जनता ने सडक चौडीकरण में मानको की अनदेखी का आरोप लगाया था लेकिन विभागीय जिम्मेदारो ने जनता की आवाज को अनदेखा कर ठेकेदार को क्लीन चिट दे दी थी लेकिन अभी निर्माण कार्य पूरा हुए अधिक समय नही हुआ है और सडक निर्माण में हुई गडबडी की हकीकत सामने आ गयी है। सूत्रो की माने तो डूडा कालोनी से लेकर सालार सोख्ता तक सडक के किनारे कई जगह ढह गई है  ऐसे मे किनारे से वाहन चला गया तो हादसे का शिकार भी हो सकता है । जानकारो की माने तो निर्...

विश्व हिंदू व बजरंग दल द्वारा सेवा सप्ताह के तहत कांशीराम कालौनी में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

चित्र
फोटो-डा़.मरीजों को देखते हुये हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कालपी द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत चिकित्सा शिविर काशीराम कॉलौनी में लगाया गया जिसमें डा.गोपाल द्विवेदी ने सभी मरीजों की जांच कर कर उनको दवाई फ्री उपलब्ध कराएगी जिसमें प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला संयोजक मोनू पंडित विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष नगर पालक दीपक शर्मा, बजरंग दल नगर संयोजक हर्ष बिश्नोई,विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष मनीष महाराज के नगर मंत्री बब्बन ठाकुर,प्रखर गुप्ता नगर सहसंयोजक बजरंग दल के नगर सुरक्षा प्रमुख निखिल पंडित,छोटू विधायक,नगर विद्यार्थी प्रमुख आदित्य पंडित,वरुण श्रीवास्तव,नगर सुरक्षा प्रमुख गोपाल शर्मा,हर्ष पंडित मुकेश जी, नगरवल उपासना प्रमुख सोनू पंडित ,ऋषभ गोलू सरदार एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। 

नाले की सफाई न होने से उत्पन्न जलभराव की समस्या की शिकायत एसडीएम से

चित्र
कोंच (जालौन)। नाले की सफाई नहीं होने से हुए जलभराव को लेकर परेशान नागरिक ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कस्बे के मोहल्ला नया पटेल नगर ब्रजेश्वरी कॉलोनी निवासी कौशल किशोर ने शनिवार को एसडीएम ज्योति सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि पानी की निकासी के लिए विनायक विहार के ठीक सामने पिछले दिनों नगर पालिका द्वारा नाले का निर्माण कराया गया था। बारिश का मौसम शुरू होने के बाद भी इस नाले की सफाई नहीं कराई गई है और सिर्फ पॉलिथिन निकालकर सफाई अभियान के नाम पर खानापूर्ति की गई है जिससे कॉलोनी में बने घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शिकायतकर्ता ने नाले के ऊपर बिल्डिंग मैटेरियल वालों द्वारा डाली गई सीमेंट की स्लेब हटवाकर नाले की व्यापक स्तर पर सफाई कराए जाने की मांग एसडीएम से की है।

आपूर्ति बेहतर बनाए रखने के लिए सभी संभव उपाय करें-एसडीएम

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * एसडीएम ज्योति सिंह ने विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश कोंच (जालौन)। बारिश और उमस भरी गर्मी के बीच विद्युत आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने को लेकर शनिवार को एसडीएम ज्योति सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा कि विद्युत आपूर्ति बेहतर बनाए रखने के लिए सभी संभव उपाय करें, नागरिकों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। एसडीएम ज्योति सिंह ने अपने कार्यालय में विद्युत उपखंड अधिकारी अनुरुद्ध कुमार मौर्य और अवर अभियंता द्वय अमन पांडे व अंकित साहनी के साथ बैठक की और निर्देश दिए कि नागरिकों को बेहतर आपूर्ति दिए जाने का हरसंभव प्रयास करें। विशेष परिस्थितियों में ही आपूर्ति बंद रखें। जिस जगह से केबल अथवा ट्रांसफार्मर में किसी प्रकार की कोई शिकायत मिलती है उसे प्राथमिकता से दूर करें। बारिश के मौसम में बिजली पोल अथवा ट्रांसफार्मर आदि के आसपास प्रवाहित होने वाले करंट पर विशेष ध्यान देते हुए समुचित प्रबंध करें। समस्याओं को लेकर फोन करने वाले नागरिकों की समस्याएं सुनने में लापरवाही न बरतें।  इंसे...

पालिकाध्यक्ष ने नाला सफ़ाई, जलभराव की देखी स्थिति, दिए निर्देश

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। बारिश शुरू होते ही कस्बे के कई इलाकों में जलभराव और गंदगी की सामने आ रहीं शिकायतों पर शनिवार को पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कई वार्डों का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लेते हुए नागरिकों से बातचीत की। बेहतर साफ-सफाई को लेकर उन्होंने पालिका कर्मियों को कड़े दिशा निर्देश दिए। सुबह टिमटिमाती बारिश की बूंदों के बीच वार्ड नंबर 1 में घूमकर नाले नालियों व गलियों में साफ-सफाई तथा जलभराव की स्थिति देखते हुए पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने वहां के निवासियों से बातचीत की और साफ सफाई के बाबत फीडबैक लिया। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि जल्द ही साफ-सफाई की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने पालिका के सफाई नायक व संबंधित कर्मियों को दो टूक निर्देश दिए कि साफ-सफाई की स्थिति बेहतर बनाए रखने के सभी जरूरी उपाय अपनाएं, नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने दें। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को जानने और उनका निराकरण किए जाने के लिए प्रतिदिन नगर के वार्डों का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि रिजवान, सफाई नायक चि...

महिला ने तीन वर्षीय मासूम के साथ ट्रेन के आगे लगाई छलांग, दोनों की मौत

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * मानसिक तौर पर बीमार बताई जा रही है महिला  कोंच (जालौन)। कोंच तहसील क्षेत्र के पिंडारी गांव में शनिवार की सुबह एक महिला ने अपनी तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ कानपुर झांसी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक तौर पर बीमार थी। वहां से गुजर रहे किसानों ने शव को रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा हुआ देखा तो इसकी जानकारी एट पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। खबर लगते ही रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। मिली जानकारी के अनुसार कोंच तहसील एवं एट थाना क्षेत्र के गांव पिंडारी निवासी अंजना राजपूत (32) पत्नी केशव राजपूत अपनी 3 वर्षीय मासूम बच्ची अंशिका राजपूत को लेकर तड़के बिना किसी को बताए घर से निकालकर गांव के बाहर से निकले झांसी कानपुर रेल ट्रैक पर पहुंची और र वहां से गुजर रही ट्रेन के सामने बच्ची समेत कूदकर जान दे दी। टक्कर लगने के बाद मां बेटी के शव रेलवे ट्रैक किनारे पड़े हुए थे। सुबह वहां से गुजर रहे किसानों ने जब दो शवों को लहू-लुहान हालत मे...

भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के तत्वावधान में10 वें एवं 11वें वाटर कूलर का लोकार्पण

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी 0-भारत विकास परिषद संस्कार सेवा संपर्क परियोजना के द्वारा समाज की सेवा की जाती है -- मुकेश जैन क्षेत्रीय अध्यक्ष जालौन। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जालौन की प्रेरणा से कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय तोपखाना  में कल्पना बाजपेई पत्नी सुशील बाजपेई द्वारा अपने पिता एवम माता की स्मृति में एक वाटर कूलर स्थापित कराया गया ।जिसका लोकार्पण मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश एवं मुकेश जैन क्षेत्रीय अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा किया गया।इसी क्रम में जालौन बालिका इंटर कालेज में श्रीमती सुधा अग्रवाल पत्नी स्व छदामी लाल अग्रवाल व डॉ वेद प्रकाश शर्मा पुत्र स्व जयप्रकाश शर्मा द्वारा स्थापित 11वें वाटर कूलर का लोकार्पण मुख्य अतिथि अमिता जैन राष्ट्रीय प्रोजेक्ट सदस्य एवं मुकेश जैन क्षेत्रीय अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा किया गया।     कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  अमिता जैन व मुकेश जैन ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।तदुपरांत सभी ने राष्ट्रगीत वन्देमातरम का गायन किया।मंचासीन मुख्य अतिथि का माल्य...

काले बाबा उर्स में कब्बाली का हुआ आयोजन

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल इंसानियत के सूफी बुजुर्ग हजरत सूफ़ी लतीफ शाह उर्फ काले बाबा रह. अलैहि के एक रोजा 11वें उर्स में समां बंधा रहा। जायरीन जहां कब्बालों द्वारा पेश कलामों की गहराइयों में खोकर झूमते रहे। वहीं कुल शरीफ की फातिहा के दौरान वे अपने आंसू भी नहीं रोक सके। जायरीन रात भर अकीदत का नजराना पेश करते रहे। हजरत सूफ़ी लतीफ शाह उर्फ काले बाबा के एक रोजा उर्स में भारी भीड़ उमड़ी। बाबा की दरगाह पर हाजिरी देने वालों का तांता लगा रहा। फातिहा ख्वानी के साथ दरुदो सलाम को पेश किया गया। महफिले शमां की शुरूआत कुरान पाक की आयत पढ़कर मौलाना साबिर शाह ने की। जिसके बाद कब्बाली का शानदार मुकाबला चांद कादरी और गुलाम वारिस के बीच शुरू हुआ। दोनों ही कब्बाालो ने अपने बेहतरीन कलामों का मुजाहरा किया। जिनकों सुनकर श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए। मुकाबले की शुरूआत कब्बाल चांद कादरी ने कौमी एकता पर तंज कसते हुये पढ़ा कि लहू अपना दे दूं चमन के लिए, मेरी जान जाए वतन के लिए, मेरा दिल जिगर और मेरी जान भी,  हो कुर्बान गंगो चमन के लिए। तों जबाबी मुकाबले में गुलाम वार...

एक दिन से लापता पुत्री की सूचना पुलिस को

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। शुक्रवार से बेटी के लापता होने की सूचना पीड़ित पिता ने कोतवाली देते हुये गांव की  ही सहेली पर उसे घर से लिवा ले जाने का लगाया आरोप‌। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बालिग लड़की 28जून से लापता है।जिसको कलाई पुरा निवासी सहेली शहनाज़ अपने साथ ले गयी थी।जब वह शाम के घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की गयी लेकिन कहीं पता नहीं चला और न ही उसकी सहेली कुछ बताने को तैयार हैं। पुलिस पीड़ित की तहरीर लेकर लापता की तलाश शुरू कर दी।

करेंट लगने से महिला की मौत

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। करेंट लगने से 65 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत।घर में मचा कोहराम। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। कुठौद थाने क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शेखपुरा बुजुर्ग में शनिवार को सुबह भीकम सिंह की पत्नी रामकली उम्र 65 वर्ष को अज्ञात कारण के चलते करंट लग गया। करंट लगने से वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी जब उनके परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत  में जमीन पर देखा तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन ले जहां उसका उपचार किया जा रहा था। जिसके द्वारा उसकी मृत्यु हो गई। यह सूचना घर पर लगने पर घर में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शब का पंचनाम भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

अर्चित सेंगर को मेधावी विद्यार्थी सम्मान के तहत जिलाधिकारी द्वारा एक लाख रुपये तथा एक लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी छात्र अर्चित सेंगर के घर तक होगा सड़क निर्माण जिसका शिलान्यास छात्र द्वारा ही किया जाएगा। 0-महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज का छात्र है अर्चित सेंगर जालौन। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12 के छात्र अर्चित सेंगर ने प्रदेश में आठवां तथा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर ने पर जिला अधिकारी द्वारा उक्त छात्र को एक लाख की चैक  एक लैपटॉप देकर को सम्मानित किया गया।यह सम्मान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार के गुलाब देवी द्वारा मेधावी विद्यार्थी सम्मान के अंतर्गत जिला अधिकारी द्वारा किया गया।इस दौरान छात्र के गांव में घर तक सड़क भी बनाई जायेगी तथा उस सड़क का शिलान्यास छात्र द्वारा ही किया जायेगा। 2024 के माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की बोर्ड परीक्षा में महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज के छात्र अर्चित सेंगर पुत्र धीरेंद्र सेंगर द्वारा कक्षा 12 की बोर्ड  परीक्षा में प्रदेश में आठवां स्थान तथा जनपद में पहला स्थान प्राप्त करने पर छात्र अर्चित सेंगर ने न सिर्फ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया बल्कि अपने विद्या...

योजना से नगर मे हों रहे धीमी गति से विद्युत कार्य से जनता परेशान वही कभी भी हो सकता विद्युत हादसा

चित्र
फोटो- जर्जर विद्युत लाइन हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (ज़ालौन)। आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत कालपी नगर में चल रहे विद्युत कार्य में बरती जा रही लापरवाही से स्थानीय लोग आजिज आ गये है तथा नगर में कभी भी बड़े विद्युत हादसा होने से इनकार नही किया जा सकता। शासन द्वारा नगर की जर्जर  विधुत पोल व लाइनों के अलावा टान्सफार्मर आदि को बदलने को लेकर आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत बीते तकरीबन छह माह से नगर में काम चल रहा है तथा पूरे जनपद का कार्य मोन्टी कार्लो कम्पनी के द्वारा कराया जा रहा है तथा इस कम्पनी के हैड राकेश आनन्द द्वारा जनपद के अलग-अलग हिस्सों में ठेकेदारों से काम कराया जा रहा है तथा कालपी का काम इटावा निवासी उत्कर्ष द्वारा किया जा रहा है।बीते एक सप्ताह में नगर के विधुत फाल्ट के चलते आपूर्ति गडबडा गयी जिससे नगर के लोगों में भारी आक्रोश उस समय बढ गया जब बीच बाजार में जर्जर विधुत केबिल में आतिशबाजी चलने जैसा नजारा देखने के मिला तथा बड़ा हादसा टल गया। विधुत उपखण्ड अधिकारी आदर्शराज से जब वार्ता की तो उन्होनें कहाकि ठेकेदार द्वारा काम में लापरवाही के चलते काम तेजी से नही हो पा र...

एक जुलाई से लागू होने बाले तीन कानून को लेकर थाने मे पुलिस व अधिबक्ताओं के साथ हुई बैठक तथा चर्चा की गयी

चित्र
फोटो-बैठक में मौजूद पुलिस व अधिबक्ता हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। एक जुलाई से लागू होने वाले तीन नये आपराधिक कानून लागू होने के मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस के अधिकारियों व सिपाहियों के अलावा अधिवक्ताओं के साथ बैठक सम्पन्न हुई जिसमें नये कानून को लेकर गम्भीर चर्चा की गयी। कोतवाली कालपी के अतिथि गृह में पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर देवेन्द्र पचौरी की अध्यक्षता में तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र पाठक की मौजूदगी में पुलिस कर्मियों व अधिवक्ताओ के साथ बैठक सम्पन्न हुई।  जिसमें पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर देवेन्द्र पचौरी ने बताया कि 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले 3 नये आपराधिक कानून (भारतीय न्याय संहिता,2023,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता,2023,भारतीय साक्ष्य अधिनियम,2023, के सम्बन्ध  में बिन्दुवार चर्चा की गयी तथा पुलिस कर्मियों से प्रशिक्षण करने की बात कही गयी तथा नये कानून का पालन करने के निर्देश दिये गये वही पुलिस के अधिकारियों व अधिवक्ताओं ने नये कानून की प्रसन्नशा की। इस दौरान प्रमुख रूप से एसएसआई राजेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक राजेश सि...

प्रशांत फाउंडेशन के वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट न्यायमूर्ति आदरणीय एस आर एस यादव जी और पूर्व न्यायधीश सुप्रीम कोर्ट न्यायमूर्ति आदरणीय श्री के के यादव जी और वरिष्ठ पत्रकार सुप्रसिद्ध समाजसेवी पयार्यवरण प्रेमी आदरणीय डॉ मदन यादव जी द्वारा पौधा रोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  इटावा। प्रशांत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पयार्यवरणविद् समाजसेवी डाॅ हेमंत यादव और रुद्राक्ष मैन डाॅ रिपुदमन सिंह ने इस बार 31000 पौधों का वितरण एवं वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा है, आज से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत  पूर्व न्यायमूर्ति न्यायधीश  द्वारा पौधों को रोपण कर के वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया। वहीं रूद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह ने रबर का पौधा भेंट किया और वृक्षारोपण कराया, प्रशांत फाउंडेशन के संस्थापक रूद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन प्रशांत फाउंडेशन द्वारा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु  विगत कई वर्षों से चलाए जा रहे वृक्षदान महाअभियान,मिशन ग्रीन अर्थ, मिशन हरियाली, मिशन त्रिवेणी,जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के तहत आज वरिष्ठ पत्रकार एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रबुद्ध यादव संगम आदरणीय डाॅ मदन यादव जी और न्यायमूर्ति आदरणीय के के यादव जी और न्यायमूर्ति आदरणीय श्री एस आर एस यादव जी अवसर पर प्रशांत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  पर्यावरणविद् समाजसेवी डॉ हेमंत यादव ने कहा है कि, वर्तमान परिस्थितियों में जब वन क्षेत्र क...