जालौन- मित्र मंडल ने बैठक कर पूर्व चेयर के पुत्र की सड़क हादसे में हुई मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की


रिपोर्ट- बृजेश उदैनियां/आशीष द्विवेदी

जालौन। मित्र मंडल की एक आवश्यक वैठक प्रयाग गुरु की अध्यक्षता एवं राजकुमार   मिझौना के संचालन में माँ गंगा बाटिका औरइया रोड पर सम्पन्न हुई ।
बैठक में मित्र मंडल के संरक्षक  सदस्य , नगर के पूर्व चेयरमैन गिरीश कुमार गुप्ता के पुत्र आशीष कुमार गुप्ता के एक सड़क दुर्घटना में हुई आकस्मिक मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की गई । सुशील मास्साब ने इसे नगर की अपूर्णनीय क्षति बताया । प्रयाग गुरु ने कहा कि वह एक मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यवसायी थे ।
अन्त में सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से' मृत आत्मा के शान्ति एवं शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की ।
वैठक में प्रमुख रूप से ओमशंकर कुशवाहा , कमाल मास्टर , इमरान मास्टर , नईम पूर्व सभासद  परवेज मेम्बर , रामवाबू प्रधान औरेखी, प्रेम पटे ल पूर्व प्रधान मलकपुरा , संजीव प्रधान सींगपुरा , नरेन्द्र निरंजन भंदवा , अनुरोध कुशवाहा लोना ,आलोक सैनी , अजेय , अंचल कुशवाहा , राजू यादव ,धमैद्र राजा, अंजनी औरेखी , सुरेश भगत , प्रहलाद आचार्य जी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया