जिलाधिकारी द्वारा डकोर विकासखंड व डकोर की गौशाला का औचक निरीक्षण व्यवस्थाओं की गई तारीफ
रिपोर्ट- मनोज शिवहरे
उरई(जालौन)।ब्लाक डकोर में विकासखंड का निरीक्षण किया और गौशाला का निरीक्षण किया जहां खंड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी ने ग्राम डकोर में नाले नालियों की सफाई कराई वहीं सहायक विकास अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम डकोर की नाला की सफाई कराई गई जहां पर कई समस्याएं थी यहां स्वयं विकास अधिकारी बलबीर सिंह सेंगर ने बरसों पुरानी समस्या का हल निकाला और ग्राम की कई समस्याओं को मौका पर खड़े होकर स्वच्छता अभियान चलाकर डकोर को गंदगी से मुक्त कराया नालौ की सफाई कराई जिससे ग्रामीणों को बहुत राहत की सांस मिली है यहां लोगों की परनालौ का पानी नहीं निकल पा रहा था और नालों पर अवैध कब्जे हो गए थे। जिसको मौके पर जाकर खंड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी ने बलवीर सिंह ने जाकर साफ सफाई कराई जिससे आगामी बरसात में ग्रामीणों को जल भराव से होने वाली गंदगी व बीमारियों का सामना ना करना पड़े ग्रामीणों ने ऐसे अधिकारियों की जमकर तारीफ की तथा मौके पर जांच करने पहुंचे जिले के जिलाधिकारी राजेश पांडेय को सारी व्यवस्थाएं सही मिली।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें