कोंच- राह चलते लोगों को शर्बत पिलाया उत्साही युवाओं ने
राहगीरों को शर्बत पिलाते नईबस्ती के युवा
रिपोर्ट- पुरुषोत्तम दास रिछारिया
कोंच (जालौन)। नौतपा के दिनों में प्रचंड गर्मी से जूझ रहे लोगों को न दिन में राहत मिल रही है और न रात में चैन। ऐसे में कुछ लोग पुण्य भी कमा रहे हैं। शुक्रवार को कंजर बाबा मंदिर तिराहे पर तिलक नगर व जवाहर नगर के युवाओं ने तपती धूप में अपने जरूरी काम के लिए घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को ठंडा शर्बत पिलाया और राहगीरों को राहत पहुंचाई।
कस्बे के कंजर बाबा मंदिर तिराहे पर तिलक नगर और जवाहर नगर से युवाओं अखिलेश कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा, पशुराम कुशवाहा, कोमल कुशवाहा, कालका पाल, ओमी कुशवाहा, रामदीन कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, जनक सिंह, झलर, राजेश खन्ना, सचिन कुशवाहा, अक्षय कुशवाहा, प्रिंस पाल, शकील मिस्त्री, बाबूलाल, उमाशंकर कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा आदि ने इस तपती धूप में सड़क से गुजर रहे राहगीरों को रोक रोक कर ठंडा शर्बत पिलाया। अखिलेश कुशवाहा ने कहा, भीषण गर्मी में लोगों का गला तर कराना पुन्य का कार्य है। ऐसी भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए लोगों को कम से कम एक प्याऊ जरूर अपने घर के बाहर रखना चाहिए। लोगों ने युवाओं के इस कार्य की सराहना की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें