वीस दिन पूर्व गायब हुई नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद

हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी

कालपी(जालौन)। 20 दिन पूर्व गायब हुई नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर लिया है जो परिजनों की आँख बचाकर गैरजनपद में रहने वाले प्रेमी के घर पहुंच गई थी। विदित हो कि गत 11 मई को टरननगँज चौकी क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की गायब हो गई थी जो परिजनों का मोबाइल भी साथ ले गयी थी हालाकि परिजनों ने सभी सम्भव स्थानों पर ढू़ढने के बाद 17 मई को पुलिस को नाबालिग के अपहरण की सूचना दी थी जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी लेकिन उसका पता नहीं चल रहा था लेकिन बुधवार को जरिए मोबाइल पुलिस को उसके मैनपुरी जनपद में मिलने का इनपुट मिला था। सूचना को संज्ञान मे लेकर चौकी प्रभारी अभिलाख सिंह ने महिला सिपाहियों के साथ दबिश दी तो वह बरामद हो गई हालाकि वह पुलिस को लड़की अकेली ही मिली है। सूत्रों की माने तो बरामद हुई युवती की उम्र बालिग होने में 80 दिन कम थी जिसकी जानकारी उसके करहल में रहने वाले प्रेमी को भी थी जिससे वह उसे नही ले जा रहा था लेकिन प्यार में पागल नाबालिग खुद ही उसके घर पहुँच गई थी। पुलिस ने बरामद नाबालिग को कब्जे में लेकर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। कोतवाली पुलिस के अनुसार अदालत के दिशा निर्देश के बाद उसके प्रेमी पर भी शिकँजा कसा जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया