कोंच- सरकारी सेवा में दायित्व को सर्वोपरि मान कर काम करना चाहिए-प्रदीप
सेवानिवृत्ति पर बीएचडब्ल्यू को विदाई देते स्टाफ के लोग
रिपोर्ट- पुरुषोत्तम दास रिछारिया
* सेवानिवृत्त हो जाने पर बीएचडब्लू को दी विदाई
कोंच (जालौन)। सीएचसी कोंच में पिछले तेईस वर्षों से बीएचडब्लू के पद पर लगातार अपनी सेवाएं दे रहीं विद्या देवी के सेवानिवृत्त हो जाने पर शुक्रवार को स्टाफ के लोगों ने भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर मौजूद लखनऊ में सूचना अधिकारी प्रदीप कुमार निरंजन ने कहा, सरकारी सेवा में दायित्व को सर्वोपरि मान कर काम करना चाहिए। बिना कोई दाग लिए सेवानिवृत्त होना आज के दौर में बड़ी बात है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संजोए गए विदाई कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार शाक्य तथा स्टाफ के लोगों ने विधा देवी को पुष्प गुच्छ देकर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए और सेवा काल में उनके साथ बिताए गए क्षणों को साझा किया। सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि कोविड जैसी विषम परिस्थितियों में भी विद्या देवी ने पूरी ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन किया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले सभी मरीजों को पूरी ईमानदारी से स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम लिया। संचालन सुरजीत कुशवाहा ने किया। इस दौरान प्रदीप कुमार निरंजन, स्मिता पटेल, वंदना पटेल, महेंद्र सिंह, शालिनी पटेल, पुनीत उत्तम, विक्की पटेल, शिवम पटेल, नीतू गुप्ता, डॉ. रामकरण सिंह, डॉ. मानवेंद्र सिंह, डॉ. सविता पटेल, डॉ. मोनिका कटियार, फार्मासिस्ट द्वय वीरेंद्र चौधरी, विनोद गुप्ता, स्टाफ नर्स दीपा, दीपिका सिंह, अनुराधा दुवे, सत्यवती, अनीता पाल, आरती सिंह सोलंकी, नीतू गुप्ता, अनुसुइया, रागिनी, अनिल प्रजापति, वंदना कुमारी, एलटी सत्येंद्र, हिमांशु, सुनील सक्सेना, पवन, अवधेश, राजेश, कपिल, किशन, सादिक, सर्वेश, सुरजीत, सुनीता, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें