कोंच- किसी भी समाज का उत्थान एकजुटता से ही सम्भव है-पूर्व विधायक

                                              सजातीय लोगों से मुलाकात करते तैलिक महासंघ के संस्थापक 

रिपोर्ट- पुरुषोत्तम दास रिछारिया
 * तैलिक महासंघ के संस्थापक ने एकजुट रहने का दिया संदेश
कोंच (जालौन)। तैलिक महासंघ के संस्थापक, पूर्व विधायक राकेश राठौर शुक्रवार की दोपहर सामाजिक चेतना यात्रा पर कोंच आए। यहां उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट रहकर अपने हक की लड़ाई लड़ने की सीख दी। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज का उत्थान एकजुटता से ही संभव है।
राठौर समाज द्वारा संचालित भगवान अबधबिहारी लाल महाराज मंदिर में उन्होंने दर्शन कर पूजा अर्चना की। यहां जुटे सजातीय लोगों के बीच उन्होंने कहा, समाज के लोग एकजुट होकर अपने हक को प्राप्त करने के लिए आगे आएं, समाज में जो लोग कमजोर हैं उनकी मदद करें। उन्होंने कहा कि राजनैतिक रूप से वर्तमान समय में समाज की भागीदारी नगण्य है जिसके लिए समाज के लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने महासभा के जिलाध्यक्ष अनूप राठौर अंडा को जनपद स्तर पर समाज के लोगों को जोड़ने के निर्देश भी दिए। इससे पूर्व सजातीय नवयुवकों ने राकेश राठौर का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर महेंद्र राठौर क्योलारी, टिंकू साहू, राठौर धर्मादा महासभा के अध्यक्ष रोहित राठौर पनयारा, डॉ. विकास सिंह राठौर, डॉ. भगवान सिंह राठौर, अखिलेश राठौर, सतीश राठौर तीतरा, मुकेश राठौर, प्रदीप राठौर, विष्णु राठौर, मनोज राठौर, राहुल राठौर हरदोई, सुजीत राठौर आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया