कोंच- इकलौता हैंडपंप खराब होने से पानी के लिए तरस रहे हैं दो दर्जन परिवार

                                                        हैंडपंप खराब होने की समस्या बताते इलाकाई बाशिंदे 

रिपोर्ट- पुरुषोत्तम दास रिछारिया
कोंच (जालौन)। छियालीस और सेंतालीस डिग्री सेल्सियस के तापमान में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के सामने पानी की किल्लत कोढ़ में खाज जैसी स्थिति बना रही है। यह स्थिति है महेशपुरा रोड स्थित परती के समीप की जहां दो दर्जन से अधिक परिवार रहते हैं। वहां मेन रोड पर लगा इकलौता सरकारी हैंडपंप पिछले एक महीने से खराब पड़ा हुआ है। ऐसी जानलेवा भीषण गर्मी में पानी के लिए बनी त्राहिमाम की स्थिति से लोगों में गहरी नराजगी है। उन्हें काफी दूर से पानी भरकर लाना पड़ता है तब कहीं जाकर उनकी प्यास बुझती है और रोजमर्रा की जरूरतें पूरी हो पाती हैं। सभासद खुशबू आवेश कुमार खराब हैंडपंप की शिकायत मौखिक रूप से ईओ नगर पालिका को दे चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इलाकाई बाशिंदों कमलेश, प्रीति, बसंती, सोनम, दीपू, शीला, महेश कुमार, पूजा सिंह, परशुराम, मीना देवी, काशी प्रसाद, नारायण दास, शिवराम, अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, महावीर, मौसम, सुनीता, रमेश कुशवाहा, राजू कुशवाहा, तुलसी आदि ने संबंधित अधिकारियों के अलावा प्रशासन से भी अति शीघ्र हैंडपंप की मरम्मत कराए जाने व नए हैंडपंप लगवाए जाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया