हनुमान मंदिर के पुजारी के आकस्मिक निधन पर नगर वासियों द्वारा की गई शोक श्रृद्धांजलि अर्पित
माधवगढ़(जालौन)।मुहल्ला विजयनगर माधवगढ़ स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी श्री जागेश्वर दयाल दुबे का आकस्मिक निधन हो गया।वह 94 वर्ष के थे एक दिन पहले उनकी तबीयत बिगड़ी जिसे इलाज उन्होंने जालौन के डॉक्टर एमपी सिंह के यहां शुरू किया लेकिन कोई ज्यादा फायदा नहीं हुआ आज दोपहर उन्होंने शरीर त्याग दिया उनके पीछे एक बेटा था जिसकी मृत्यु लगभग 3 वर्ष पूर्ण हो गई थी उसे बेटे संतोष से दो पुत्र संदीप दुबे उर्फ शीलू दूसरा पुत्र गोलू जो कि बाहर रहकर एक अहमदाबाद में है दूसरा पुणे में है उनके पास भी सूचना भेज दी गई है। माधवगढ़ के हनुमान मंदिर पर लगभग 25 वर्ष से पुजारी रहे जागेश्वर दयाल दुबे के निधन की वजह से मोहल्ले में शोक व्याप्त हो गया बाद में उनके सबको लोडर से हरौली भिजवाया गया।जहां उनका पैतृक निवास स्थान है उनके दो नाती एवं तीन नातिन सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें